Infinix Note 40x 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नोट सीरीज का यह लेटेस्ट फोन मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और एक बड़ी बैटरी दी गई है। नए हैंडसेट की स्क्रीन पर एप्पल के डायनेमिक आइलैंड की तरह एक नॉच फीचर है। Infinix Note 40x 5G बाजार में Note 40 Pro+ 5G और Note 40 Pro 5G से नीचे रहेगा। आइए देखते हैं नया डिवाइस किस कीमत में आया है और इसके टॉप 5 फीचर्स कैसे हैं।
Infinix Note 40x की कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 14,999 रुपए रखी गई है और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल को 15,999 रुपए में पेश किया गया है। बैक ऑफर्स के साथ आप बेस वेरिएंट को 13,499 रुपए में और 12GB रैम ऑप्शन को 14,999 रुपए में खरीद सकेंगे। इस डिवाइस को लाइम ग्रीन, पाम ब्लू और स्टारलिट ब्लैक कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। यह हैंडसेट 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल में जाएगा।
यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन एक 6.78-इंच फुल HD+ (1080 x 2436 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह फोन डिस्प्ले पर डायनेमिक पोर्ट फीचर ऑफर करता है जो चार्जिंग एनिमेशन, लो बैटरी इंडिकेशन और फेस अनलॉक जैसी जानकारी को दिखा सकता है, यह एप्पल के डायनेमिक आइलैंड से मिलता-जुलता है।
परफॉर्मेंस के लिए हैंडसेट में एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 5G चिपसेट लगा हुआ है जिसे 256GB UFS 2.2 स्टोरेज और 12GB तक LPDDR4x रैम के साथ पेयर किया गया है। यूजर्स फोन की मेमोरी को वर्चुअल रैम फीचर के जरिए 12GB से 24GB तक बढ़ा सकते हैं। सॉफ्टवेयर के मामले में यह ड्यूल नैनो सिम डिवाइस XOS14 पर काम करता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है।
ऑप्टिक्स के लिए Infinix Note 40x के बैक पर एक ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया है जो क्वाड-LED फ्लैश के साथ एक 108MP मेन सेंसर ऑफर करता है। प्राइमरी कैमरा को एक 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और एक 2MP डेप्थ सेंसर के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर भी LED के साथ एक 8MP का सेल्फ़ी शूटर मिल रहा है।
Infinix ने इस स्मार्टफोन को एक 5000mAh बैटरी के साथ पैक किया है जो 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए Note 40x हैंडसेट Dual SIM, 5G, 4G LTE, WiFi 5, Bluetooth 5.2, NFC और GPS को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह डिवाइस AI फीचर्स और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स से भी लैस है जो DTS साउन्ड के साथ अनुकूल हैं।