Infinix Note 40 आज जा रहा सेल पर, खरीदने से पहले चेक कर लें ये टॉप 5 फीचर
Infinix की ओर से कंपनी के लेटेस्ट फोन को सेल के लिए लाया जा रहा है, आज Infinix Note 40 5G की सेल होने वाली है। इस फोन के कुछ खास फीचर्स को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में आपको एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। हालांकि इस फोन की सबसे बड़ी खासियत को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक ऐसी खूबी है जो अभी तक केवल और केवल कुछ Premium Smartphones में भी देखी गई है। Infinix Note 40 संरतफोन दमदार वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इस फोन की सेल आज Flipkart पर होने वाली है।
फोन के साथ फ्री में मिल रहा है ये प्रोडक्ट
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Infinix Note 40 की आज सेल हो रही है, इस सेल में कंपनी की ओर से आपको MagPad और MagCase फ्री में एक लिमिटेड टाइम के लिए दिया जा रहा है। Infinix Note 40 स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, इसे आप Tital Gold और Obsidian Black कलर में खरीद सकते हैं।
Infinix Note 40 का इंडिया प्राइस और सेल डिटेल्स
Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है। फोन को आज यानि 26 जून को दोपहर 2PM से सेल के लिए लाया जाने वाला है। इस कीमत पर पहली सेल में आपको 2000 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है, इसके अलावा फोन पर आपको 2000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आपको दोनों ही डिस्काउंट और ऑफर मिल जाते हैं तो आप फोन को केवल 15,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन के साथ आपको 1,999 रुपये की कीमत वाला MagPad भी फ्री में दिया जा रहा है।
Infinix Note 40 के टॉप 5 फीचर
आइए अब इस फोन के टॉप 5 फीचर्स पर नजर डालते हैं। यहाँ हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर इस फोन में आपको क्या क्या सुविधा मिलती है।
- Display: Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। फोन में आपको डिस्प्ले पर अल्ट्रा-नैरो बेजल्स मिलते हैं। इसके अलावा फोन में Hi-Res JBL Dual Speakers भी मिलते हैं।
- Battery: Infinix Note 40 स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 33W की Fast Charging और 15W की Wireless Charging मिलने वाली है। फोन में बैटरी के साथ आपको लो टेम्परेचर, स्मार्ट एर हाइपर मोड मिलता है।
- Camera: स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 108MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा इस फोन में एक 2MP का डेप्थ कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। इसमें आपको 3X Lossless Zoom मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
- AI Halo Lights: इस फोन में Segment-First AI Halo Active Halo Lighting मिलती हैं। यह उस समय जलना शुरू हो जाती हैं, जब फोन पर आपको कोई भी नोटिफिकेशन प्राप्त होता है, फिर चले चाहे वह कॉल, मैसेज, एप अलर्ट, चार्जिंग स्टेटस, गेमिंग, म्यूजिक आदि का ही क्यों न हो। इसके अलावा यह उस समय भी जलती हैं जब आप Voice Assistant से इंटरेक्शन कर रहे होते हैं।
- Processor: Infinix Note 40 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7020 5G प्रोसेसर मिलता है। इस फोन को कंपनी ने XOS पर पेश किया गया है, जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। इसके अलावा कंपनी इस फोन को 2 साल का एंड्रॉयड अपग्रेड देने वाली है, इसके अलावा इसे 3 साल का सिक्युरिटी पैच भी मिलेगा। फोन में 8GB + 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है, इतना ही नहीं इस फोन में 256GB स्टॉरिज भी मिलती है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile