JBL-ब्रांडेड ड्यूल स्पीकर्स और 108MP कैमरा के साथ Infinix Note 40 Pro+ 5G हुआ लॉन्च, देखें टॉप फीचर्स

Updated on 20-Mar-2024
HIGHLIGHTS

Infinix Note 40 Pro सीरीज को कम्पनी के स्व-विकसित चीता X1 चिप के साथ चुनिंदा बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है।

प्रो+ मॉडल की कीमत $309 (लगभग 25,000 रुपए) से शुरू होती है।

इनफिनिक्स का यह लेटेस्ट डिवाइस एक ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 SoC से लैस है।

Infinix Note 40 Pro Plus 5G और Infinix Note 40 Pro 5G को कम्पनी के स्व-विकसित चीता X1 चिप के साथ चुनिंदा बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है। इनफिनिक्स की नई सीरीज के ये फोन्स एक FHD+ डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। आज हम इन नए स्मार्टफोन्स की कीमत और हाई-एंड Note 40 Pro+ 5G के टॉप 5 फीचर्स के बारे में बात करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं!

Infinix Note 40 Pro Plus 5G, Note 40 Pro: Price

प्रो+ मॉडल की कीमत $309 (लगभग 25,000 रुपए) से शुरू होती है। इसे ऑब्सीडियन ब्लैक और विंटेज ग्रीन कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। वहीं प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत $289 (लगभग 24,000 रुपए) रखी गई है और यह हॉरिजन गोल्ड, पाम ब्लू, स्टारलिट ब्लैक और स्टारफॉल ग्रीन शेड्स में आता है।

Infinix Note 40 Pro+ Top 5 Features

डिस्प्ले

इस फोन में एक 6.78-इंच की 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1,080×2,436 पिक्सल FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इस डिस्प्ले में 2160 PWM डिमिंग का सपोर्ट भी शामिल है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है।

Infinix Note 40 Pro+ 5G Features

परफॉर्मेंस

इनफिनिक्स का यह लेटेस्ट डिवाइस एक ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 SoC से लैस है जिसे 12GB LPDDR4x रैम के साथ पेयर किया गया है। उपलब्ध मेमोरी को इस्तेमाल न की गई स्टोरेज का इस्तेमाल करके 24GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इसे 256GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पैक किया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह ड्यूल नैनो सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित XOS 14 पर चलता है। इस हैंडसेट को 2 साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और 36 महीने के सिक्योरिटी पैच मिलने का वादा किया गया है।

VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम

थर्मल मैनेजमेंट के लिए इनफिनिक्स ने इस फोन में VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया है ताकि भारी टास्क्स के दौरान हीट को खत्म किया जा सके। इसमें 3,753mm स्क्वायर वेपर चैम्बर कूलिंग एरिया और 11,428mm स्क्वायर ग्रेफ़ाइट कूलिंग एरिया शामिल है।

कैमरा

पिक्चर्स और वीडियोज़ के लिए Note 40 Pro+ 5G के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) और 3x ज़ूम के साथ 108MP मेन सेंसर मिलता है। साथ ही इस कैमरा यूनिट में 2MP डेप्थ सेंसर और एक 2MP मैक्रो कैमरा भी शामिल है। इसके अलावा सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए फोन के फ्रन्ट पर एक 32MP शूटर मिल रहा है।

Infinix Note 40 Pro+ 5G Design

बैटरी

Infinix का Note 40 Pro+ स्मार्टफोन एक नई चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। यह इनफिनिक्स की इन-हाउस चीता X1 चिप से लैस है। यह एक 4600mAh बैटरी यूनिट पर चलता है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस मैगचार्ज को सपोर्ट करता है। कम्पनी का दावा है कि यह फास्ट चार्जिंग तकनीक बैटरी को केवल 12 मिनट में 0-50% तक फुल भर देगी। कहा गया है कि यह बैटरी एक चार्ज में 9 घंटों का कॉलिंग टाइम ऑफर करती है।

कनेक्टिविटी

स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G, 5G, GPS, NFC, Bluetooth और Wi-Fi शामिल हैं।

अन्य फीचर्स

यह हैंडसेट एक IR ब्लास्टर, एम्बिएन्ट लाइट सेंसर, ई-कम्पास, गाइरोस्कोप, लाइट सेंसर, सार सेंसर, जी-सेंसर और प्रॉक्सीमिटी सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गेमिंग के लिए एक X-एक्सिस मोटर मिलती है। साथ ही इसमें JBL-ब्रांडेड ड्यूल स्पीकर्स भी शामिल हैं और यह धूल और पानी से बचाव के लिए IP53-रेटेड बिल्ड के साथ आता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :