ट्रिपल कैमरा, 33W फास्ट चार्जिंग से लैस Infinix Note 30i क्या दे रहा है realme C55 को टक्कर?

ट्रिपल कैमरा, 33W फास्ट चार्जिंग से लैस Infinix Note 30i क्या दे रहा है realme C55 को टक्कर?
HIGHLIGHTS

Infinix Note 30i हुआ लॉन्च

33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया है Infinix Note 30i

हीलियो G85 चिपसेट से लैस है Infinix Note 30i

Infinix इस महीने Note 30 सीरीज के तहत कई स्मार्टफोंस पेश करने वाला है। बल्कि, Infinix Note 30i को बिना किसी अनाउंसमेंट के पेश कर दिया है। डिवाइस को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड किया गया है। हालांकि, अभी डिवाइस कीमत या उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। आज हम इस फोन की तुलना realme C55 से कर रहे हैं जो कि एक बजट फोन है। 

Infinix Note 30i Vs realme C55 डिस्प्ले 

Infinix Note 30i में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है और इसके अंदर पंच-होल कटआउट दिया गया है। डिस्प्ले को FHD+ रेज़ोल्यूशन, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। 

realme C55 में 6.72 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। 

Infinix Note 30i Vs realme C55 परफॉरमेंस 

Infinix Note 30i हीलियो G85 चिपसेट से लैस है और इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस को 256GB स्टॉरिज का साथ दिया गया है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 OS पर आधारित Infinix के XOS पर चलता है। सिक्योरिटी के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट स्कैनर मिल रहा है और डिवाइस IP53 सर्टिफिकेशन के साथ आया है। 

infinix note 30i

realme C55 में मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट मिल रहा है जो कि ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर काम करता है और इसे साइड-फिंगरप्रिन्ट सेन्सर दिया गया है। 

Infinix Note 30i Vs realme C55 कैमरा 

Note 30i में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। डिवाइस के बैक पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो अननॉन कैमरा दिए गए हैं। 

realme C55 64 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा के साथ उपलब्ध है और फोन के फ्रन्ट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

realme c55

Infinix Note 30i Vs realme C55 बैटरी 

Note 30i में JBL का ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिल रहा है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

realme के इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo