Infinix Note 30 5G भारत में 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन "इस सेगमेंट का बेस्ट 5G स्मार्टफोन" होने का दावा किया गया है। लेकिन क्या है Samsung Galaxy M14 और iQOO Z6 Lite जैसे तगड़े खिलाड़ियों को मुकाबला दे सकता है? आइए तीनों फोंस की तुलना करते हैं और देखते हैं कौन किसे मात देगा।
iQOO Z6 Lite 5G का वजन 194 ग्राम है और यह तीनों फोंस में से सबसे हल्का है। इसका फ्रन्ट ग्लास का और बैक प्लास्टिक का बना है। इसी बीच, Infinix Note 30 5G वेगन लेदर फिनिश के साथ आता है। इसके अलावा आप इसे Chequered Square Matte फिनिश में भी खरीद सकते हैं। वहीं सैमसंग का फोन प्लास्टिक फ्रेम और फ्रन्ट पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Samsung फोन PLS LCD डिस्प्ले ऑफर करता है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। दूसरी ओर iQOO Z6 Lite 5G 6.58-इंच IPS LCD डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। आखिर में Infinix का लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.78 इंच की डिस्प्ले के साथ 580 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है।
तीनों फोंस में से iQOO Z6 Lite एंड्रॉइड 12 पर काम करता है जबकि बाकी दोनों डिवाइसेज एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करते हैं। अब बात करें प्रोसेसर की तो Galaxy M14 5G एक्सिनोस 1330 चिपसेट से लैस है। वहीं iQoo स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 SoC ऑफर करता है जबकि Infinix Note 30 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट से लैस है।
Samsung स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके बाद Infinix ने अपने नए फोन में 5000mAh बैटरी शामिल की है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट देती है। आखिर में बात करें iQoo की तो यह 5000mAh बैटरी और 18W चार्जिंग के साथ सबसे पीछे है।
यह भी पढ़ें: Finally! इस दिन भारत में एंट्री लेगा Nothing का ये ताबड़तोड़ फोन, OnePlus, Google की कर देगा छुट्टी
फोटोग्राफी के लिए Infinix फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जबकि बाकी दोनों फोंस केवल 50MP मेन सेंसर ऑफर करते हैं।