Infinix Note 30 5G Alternatives: 5G की रेस में आया Infinix का नया दमदार फोन, क्या एक ही रेंज में टॉप ब्रांड्स के इन फोंस पर पड़ेगा भारी?
Infinix Note 30 5G भारत में 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो गया है
Infinix फोन की तुलना में Realme 9i थोड़ा हल्का और पतला है
Samsung Galaxy M14 5G बेहतर स्पेक्स वाले एक्सिनोस प्रोसेसर से लैस है
Infinix Note 30 5G भारत में 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो गया है। इस प्राइस रेंज में इस नए स्मार्टफोन के Samsung Galaxy M14 5G, iQOO Z6 Lite 5G जैसे कई प्रतिस्पर्धी मौजूद हैं। आइए देखते हैं ये स्मार्टफोंस कैसे फीचर्स ऑफर करते हैं और नए Infinix Note 30 5G की तुलना में कितने बेहतर हैं।
जून 2023 में ये हैं Infinix Note 30 5G के 5 अल्टरनेटिव
1. Realme 9i
Infinix फोन की तुलना में Realme 9i थोड़ा हल्का और पतला है, साथ ही इसकी डिस्प्ले थोड़ी छोटी और रिफ्रेश रेट भी कम है। इसके अलावा रियलमी फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है (लेकिन एंड्रॉइड 13 पर अपग्रेड किया जा सकता है)। इसकी चार्जिंग स्पीड थोड़ी कम है और फ्रन्ट और बैक कैमरा भी कम मेगापिक्सल के दिए गए हैं।
2. iQOO Z6 Lite 5G
यह स्मार्टफोन भी Infinix Note 30 5G की तुलना में हल्का और पतला है। इसकी डिस्प्ले छोटी है, पुराने एंड्रॉइड 12 सॉफ्टवेयर पर चलता है, स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट से लैस है। इसके अलावा इस हैंडसेट में भी स्लो चार्जिंग और कैमरा के लिए कम मेगापिक्सल के सेंसर्स मिल रहे हैं।
3. Samsung Galaxy M14 5G
Galaxy M14 5G नए इन्फिनिक्स फोन की तुलना में थोड़ा मोटा और भारी है। इसके फ्रन्ट पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिल रहा है, हालांकि फोन की स्क्रीन थोड़ी छोटी है और रिफ्रेश रेट भी कम है। डिवाइस बेहतर स्पेक्स वाले एक्सिनोस प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा इसमें बड़ी बैटरी के साथ स्लो चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जबकि फ्रन्ट और बैक कैमरा का मेगापिक्सल काउन्ट इस फोन में भी कम है।
4. Vivo T2x 5G
वीवो का यह फोन हल्का और पतला है, इसमें थोड़ी छोटी लेकिन हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। इस डिवाइस का प्रोसेसर कमजोर है, फ्रन्ट और बैक कैमरा का रिज़ॉल्यूशन कम है और चार्जिंग सपोर्ट भी स्लो है।
5. Redmi 11 Prime 5G
अब बात करें आखिरी फोन Redmi 11 Prime 5G की तो यह Infinix Note 30 5G की तुलना में थोड़ा मोटा लेकिन वज़न में हल्का है। इसमें छोटी और कम रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, एंड्रॉइड 12 सॉफ्टवेयर, थोड़ा कमजोर प्रोसेसर, दोनों तरफ कम रिज़ॉल्यूशन वाला कैमरा सिस्टम और स्लो चार्जिंग स्पीड दी गई है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile