Infinix Hot 30i आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च हो चुका है। डिवाइस की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है और इसे Flipkart पर सेल किया जाएगा। आज हम इस बजट फोन की तुलना realme C55 से कर रहे हैं जो कि एक किफायती सेगमेंट में ही आने वाला फोन है। realme C55 के 6GB रैम और 64GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। चलिए देखते हैं कि ये दोनों फोंस एक दूसरे से कितने अलग हैं।
इसे भी देखें: Discount: Amazon दे रहा है Samsung Galaxy M53 पर तगड़ा ऑफ, केवल 2999 रुपये में मिल जाएगा 5G फोन
Infinix Hot 30i का मेजरमेंट 164mm x 75.75mm है। हैंडसेट की मोटाई 8.4 mm और इसका वजन 191 ग्राम है। स्मार्टफोन मिरर ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू, डायमंड व्हाइट और मैरीगोल्ड कलर ऑप्शंस में आता है और इसे प्रीमियम फ़ोक्स लेदर फिनिश वेरिएंट में भी पेश किया गया है।
realme C55 को एक स्लिम डिजाइन दिया गया है और यह 7.89mm थिकनेस के साथ आता है और इसका वज़न 189.5 ग्राम है। फोन को मैट फिनिश पॉलिकार्बोनेट फ्रेम और पार्शियली मैट-फिनिश पैनल दिया गया है और यह ड्यूल टोन फिनिश के साथ आता है जो इसे और भी स्टाइलिश बनाता है। यह सन शॉवर और रेनी नाइट कलर्स में उपलब्ध है।
Hot 30i में 6.6 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसे Panda Glass प्रोटेक्शन दिया गया है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है।
realme C55 में 6.72 इंच की LCD डिस्प्ले मिल रही है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 90Hz हैऔर इसे 180Hz की मैक्सिमम टच सैंपलिंग रेट मिलता है।
इसे भी देखें: 29 मार्च को लॉन्च होने जा रहा OnePlus 11 Jupiter Rock Edition, पहले ही जान लें 2 यूनिक डिज़ाइन फीचर्स
फोन के अंदर मीडियाटेक हीलियो G37 SoC मिल रहा है। डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिल रहा है। डिवाइस में वर्चुअल रीम सपोर्ट भी मिल रहा है जिससे आप 16GB रैम तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित XOS 12 कस्टम स्किन पर काम करता है और इसे IP53 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस बनाया गया है। फोन में USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक भी मिल रहा है।
बात करें realme C55 की तो इसे मीडियाटेक हीलियो G88 SoC का साथ दिया गया है और यह LPDDR4X रैम और EMMC 5.1 स्टॉरिज के साथ आता है। फोन को डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है जिसके जरिए स्टॉरिज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित realme UI 4.0 के साथ आता है। बताते चलें रियलमी के इस फोन में 5G सपोर्ट नहीं मिलता है।
डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा AI लेंस के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा, सेल्फी व विडियो रिकॉर्डिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
realme C55 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन के फ्रन्ट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
इसे भी देखें: iPhone 14 पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, स्टॉक खत्म होने से पहले लपक लें धांसू डील
Infinix Hot 30i में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
realme C55 में में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 33W SuperVOOC वायर्ड चार्जर के साथ आता है।