Infinix ने भारत में मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट के साथ अपने नए Infinix hot 30i स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसी ब्रांड का एक अन्य फोन जिसकी कीमत इसी के आस-पास की रेंज में रखी गई है और मीडियाटेक हीलिओ G85 प्रोसेसर से लैस है वह Infinix Note 12i है और यह इसी साल जनवरी में लॉन्च हुआ था।
यहाँ हम इन दोनों इनफिनिक्स स्मार्टफोंस के टॉप 5 फीचर्स और इनकी कीमत की तुलना कर रहे हैं। तो आइए इन्हें डिटेल में जानते हैं।
इसे भी देखें: गीकबेंच पर स्पॉट हुआ Lava Blaze 2: रैम, प्रोसेसर से लेकर OS तक की जानकारी मिली
Hot 30i में 6.6 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसे Panda Glass प्रोटेक्शन दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है।
वहीं दूसरी ओर, Infinix Note 12i में एक 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले है और यह भी 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है।
Infinix hot 30i
फोन के अंदर मीडियाटेक हीलियो G37 SoC मिल रहा है। डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है। डिवाइस में वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिल रहा है जिससे आप 16GB रैम तक बढ़ा सकते हैं।
Infinix Note 12i मीडियाटेक के हीलिओ G85 प्रोसेसर से लैस है और इसे 4GB और 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। यह दो स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आता है जो कि 4GB +64GB मॉडल और 6GB + 128GB वेरिएंट हैं।
इसे भी देखें: पूरे 32% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है Moto G62, ICICI कार्ड पर है ऑफर
डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा AI लेंस के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा, सेल्फी व विडियो रिकॉर्डिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Infinix Note 12i एक ड्यूअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें एक 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। यह एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा स्पोर्ट करता है।
infinix hot 30i एंड्रॉइड 12 पर आधारित XOS 12 कस्टम स्किन पर काम करता है और इसे IP53 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस बनाया गया है। फोन में USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक भी मिल रहा है।
इसके अलावा infinix note 12i एंड्रॉइड 12 पर आधारित इनफिनिक्स OS XOS 10.6 पर चलता है। फोन में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac और Bluetooth v5 का सपोर्ट मिलता है।
Infinix Note 12i
Infinix Hot 30i में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Infinix Note 12i भी एक 5000mAh की बैटरी को पैक करता है लेकिन इसका फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 33 वॉट है।
इसे भी देखें: BIS सर्टिफिकेशन पर नजर आया Nothing Phone (2), अगले कुछ ही हफ्तों में हो सकता है लॉन्च
Infinix Hot 30i को मिरर ब्लैक और ग्लैशियर ब्लू रंगों में लाया गया है। इसके अलावा, प्रीमियम फ़ोक्स लेदर फिनिश वेरिएंट को भी पेश किया गया है। डिवाइस की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है और इसे Flipkart पर सेल किया जाएगा।
इसी दौरान, infinix note 12i को सनसेट गोल्डन, जेवल ब्लू और फोर्स ब्लैक कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया था और यह फ्लिपकार्ट पर 10,499 रुपए में उपलब्ध है।