Infinix GT20 Pro स्मार्टफोन यूनीक डिजाइन और गजब की एक्सेसरीज़ के साथ लॉन्च, देखें टॉप फीचर और प्राइस

Infinix GT20 Pro स्मार्टफोन यूनीक डिजाइन और गजब की एक्सेसरीज़ के साथ लॉन्च, देखें टॉप फीचर और प्राइस
HIGHLIGHTS

Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

इस फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है।

Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन एक तगड़ा फोन है और यह की अन्य फोन्स की वाट लगाने वाले फीचर्स से लैस है।

Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन को भारत में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि, लॉन्च के साथ ही इस फोन को आप कंपनी के अनुसार कुछ कम कीमत में खरीद सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इस फोन के साथ आपको कुछ बैंक ऑफर दिए जा रहे हैं, जिनके कारण फोन की कीमत लिमिटेड समय के लिए कम हो जाती है।

Infinix GT 20 Pro की सबसे बड़ी खास बात है कि इस फोन को MediaTek के शक्तिशाली Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, इतना ही नहीं, फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन भी है। आइए जानते है कि आखिर Infinix GT 20 Pro फोन को अन्य कौन से फीचर्स के साथ पेश किया गया है और आप इस फोन को कितनी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Infinix GT 20 Pro इंडिया प्राइस क्या है?

Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 24,999 रुपये की कीमत में मिलने वाला है, इस प्राइस से ही फोन की कीमत शुरू होती है। इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 26,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Infinix GT 20 Pro के प्राइस पर मिल रहे बैंक ऑफर की बात करें तो यह फोन आपको SBI, ICICI और HDFC Bank Cards पर 2000 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। इसके मतलब है कि फोन की कीमत 24,999 रुपये से 2000 रुपये इन Bank Cards के साथ घटकर मात्र 22,999 रुपये ही बचती है।

i

यहाँ आपको बात देते है कि Infinix GT 20 Pro मिड-रेंज फोन को Flipkart पर 28 मई को सेल के लिए लाया जाने वाला है। हालांकि लॉन्च ऑफर के तहत फोन के साथ ग्राहकों को एक गेमिंग किट भी फ्री में मिलने वाली है। इसमें ग्राहकों को GT Mecha Case, GT Cooling Fan और GT Finger Sleeves भी दिए जा रहे हैं। हालांकि याद दिला दें कि यह ऑफर आपको केवल एक निर्धारित समय के लिए ही मिल रहा है। कुछ समय बाद आपको यह ऑफर और गेमिंग किट फ्री में नहीं मिलने वाली है।

Infinix GT 20 Pro के टॉप फीचर्स की एक झलक

Infinix GT 20 Pro को एक बेहतरीन Cyber Mecha Design में पेश किया गया है। फोन में एक LED Interface मिलता है, जिसमें 8 अलग अलग कलर का कॉम्बिनेशन अलग अलग लाइट एफ़ेक्ट भी मिलते हैं, जिन्हें आप अपने अनुसार चेंज भी कर सकते हैं। यह फोन कुछ कुछ Nothing Phones के जैसा ही लगता है हालांकि इन दोनों में एक बड़ा अंतर यह है कि Nothing Phones Transparent Back के साथ आते हैं।

कंपनी के अनुसार एक गेमिंग फोन है नया डिवाइस

Infinix GT 20 Pro को कंपनी की ओर से एक गेमिंग डिवाइस के तौर पर ब्रांड किया जा रहा है। इसी कारण फोन के साथ आपको गेमिंग किट भी कंपनी की ओर से दी जा रही है। गेमिंग किट में आपको क्या क्या मिल रहा है। यह हम आपको पहले ही बात चुके हैं।

Infinix GT 20 Pro के स्पेक्स कैसे हैं?

Infinix GT 20 Pro में एक MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। फोन में आपको एक Pixelworks X5 Turbo डिस्प्ले गेमिंग चिप भी इस फोन में मिल रहा है, इसके होने से फोन को कुछ फीचर जैसे 90FPS हाई फ्रेम रेट और SDR to HDR सपोर्ट भी मिल जाता है।

Infinix GT 20 Pro की डिस्प्ले कैसी है?

Infinix GT 20 Pro में एक 6.78-इंच की 10-bit FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में JBL-tuned स्पीकर भी मिलते हैं, जिससे फोन को एक अलग ही अनुभव देने वाला Mobile Phone बन जाता है।

XOS 14 और एंड्रॉयड 14 का मिलता है सपोर्ट

इस फोन को XOS14 की स्किन पर पेश किया गया है, हालांकि फोन में एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि फोन में आपको ब्लोट फ्री सॉफ्टवेयर अनुभव मिलता है। फोन में कंपनी के अनुसार 3 साल के लिए Security Update और 2 साल के लिए OS अपग्रेड करने का मौका भी मिलता है।

Infinix GT 20 Pro का कैमरा और बैटरी कैसे हैं?

कैमरा आदि की बात करें तो इस फोन में एक 108MP का Samsung HM6 सेन्सर मिलता है जो OIS सपोर्ट से लैस है, इतना ही नहीं, फोन में एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। फोन में एक 2MP का डेप्थ सेन्सर और एक 2MP का ही मैक्रो लेंस भी मिलता है।

हालांकि इसके अलावा फोन में एक 32MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। फोन में IR Blaster की भी सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से आप अपने इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस ऑपरेट कर सकते हैं। इसके अलावा फोन में एक 45W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी भी मिलती है।

कौन से फोन्स को Infinix GT 20 Pro देने वाला है टक्कर

यह एक दमदार फोन है, हालांकि इसके अलावा इस फोन को कई अन्य फोन्स से बड़ी टक्कर मिलने वाली है। इस लिस्ट में POCO X6 Pro, Tecno Pova 6 Pro, Redmi Note 13 Pro, iQOO Z9, और Vivo V30 आते हैं। ये फोन्स Infinix GT 20 Pro को कड़ी टक्कर देने वाले हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo