Huawei P30 Lite VS Vivo V15 VS Samsung Galaxy A50: कीमत और स्पेक्स के बीच तुलना

Updated on 03-May-2019

Huawei P30 Lite मोबाइल फ़ोन को अभी हाल ही में सेल के लिए भारतीय बाजार में लाया गया था। इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि अभी हाल ही में Vivo V15 मोबाइल फोन की कीमत में कटौती भी हुई थी। इसका मतलब है कि यह दोनों ही मोबाइल फोंस आपस में एक दूसरे के कड़े प्रतिद्वंदी बन गए हैं। हालाँकि अगर हम Samsung Galaxy A50 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो यह भी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नया प्लेयर बनाकर उभरा है। अब जब यह तीनों ही स्मार्टफोंस बाजार में मिड-रेंज में मिल रहे हैं। तो आज हम आपको इन तीनों ही स्मार्टफोंस के बीच अआप्को तुलना करके बताने वाले हैं कि आखिर यह तीनों ही कीमत स्पेक्स और फीचर्स के आधार पर कितने बेहतर हैं। 

Huawei P30 Lite VS Vivo V15 VS Samsung Galaxy A50: भारत में कीमत

अगर हम Huawei P30 Lite मोबाइल और Samsung Galaxy A50 मोबाइल फोंस की चर्चा करें तो इन दोनों ही मोबाइल फोंस का 4GB मॉडल आपको Rs 19,990 की कीमत में मिलने वाला है, इसके अलावा इन दोनों ही फोंस का 6GB मॉडल आपको Rs 22,990 की कीमत में मिलने वाला है। हालाँकि Huawei P30 Lite मोबाइल फोन के इस मॉडल में आपको 128GB की स्टोरेज मिल रही है। इसके अलावा अगर हम अगर हम Vivo V15 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसमें आपको एक ही मॉडल मिल रहा है, जो 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है, इसे आप Rs 21,990 की कीमत में ले सकते हैं। 

Huawei P30 Lite VS Vivo V15 VS Samsung Galaxy A50: डिस्प्ले

Galaxy A50 मोबाइल फोन एम् आपको एक 6.4-इंच की स्क्रीन मिलने वाली है, यह आपको एक AMOLED स्क्रीन के तौर पर मिल रही है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Huawei P30 Lite स्मार्टफोन में आपको एक 6.1-इंच की स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा Vivo V15 मोबाइल फोन में आपको एक 6.53-इंच की स्क्रीन मिल रही है। 

Huawei P30 Lite VS Vivo V15 VS Samsung Galaxy A50: कैमरा

आपको बता देते हैं कि इन तीनों ही स्मार्टफोंस में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि Huawei P30 Lite और Vivo V15 मोबाइल फोंस में जो प्राइमरी सेंसर दिया गया है, वह 24MP का है, इसके अलावा गैलेक्सी A50 मोबाइल फोन में आपको एक 25MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है। हालाँकि अगर हम सेकेंडरी कैमरा की अगर चर्चा करें तो तीनों ही फोंस में आपको 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहे हैं। इसके अलावा आपको Vivo V15 और Galaxy A50 में 5MP का कैमरा डेप्थ सेंसर मिलर आहा है, इसके अलावा आपको Huawei P30 Lite में एक 2MP का कैमरा मिल रहा है। 

अगर हम सेल्फी कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इन Huawei P30 Lite मोबाइल फोन में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको Vivo V15 मोबाइल फोन में भी एक ऐसा ही यानी 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है, हालाँकि Galaxy A50 मोबाइल फोन में आपको एक 25MP का सेल्फी सेंसर मिल रहा है। 

Huawei P30 Lite VS Vivo V15 VS Samsung Galaxy A50: परफॉरमेंस और ऑपरेटिंग सिस्टम

अगर हम प्रोसेसर आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Huawei P30 Lite मोबाइल फोन में आपको किरिन 710 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा आपको Galaxy A50 मोबाइल फोन में Exynos 9610 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा आपको Vivo V15 मोबाइल फोन में Helio P70 चिपसेट मिल रहा है। हालाँकि अगर हम ऑपरेटिंग सिस्टम की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि तीनों ही मोबाइल फोंस को एंड्राइड पाई की सपोर्ट के साथ उतारा गया है, हालाँकि सभी स्मार्टफोंस की तरह ही इन तीनों ही फोंस में भी अलग अलग UI सपोर्ट मिल रही है। 

Huawei P30 Lite VS Vivo V15 VS Samsung Galaxy A50: बैटरी लाइफ

अगर हम Vivo V15 और Galaxy A50 मोबाइल फोंस की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इन दोनों ही फोंस में आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही हैं, इसके अलावा अगर हम Huawei P30 Lite मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक 3340mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। हालाँकि एक ओर जहां Vivo V15 मोबाइल फोन में आपको MicroUSB सपोर्ट मिल रहा है, वहां आपको Huawei P30 Lite और Galaxy A50 मोबाइल फोंस में USB Type C का सपोर्ट मिल रहा है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :