5 पॉइंट्स में समझें Samsung Galaxy Z Fold 5 के मुकाबले क्यों बेहतर है Huawei Mate X5

Updated on 06-Jun-2024

Samsung Galaxy Z Fold 5 संरतफोन को पिछले साल एक प्रीमियम स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया गया था। हालांकि सैमसंग इस श्रेणी में कुछ समय पहले तक राज कर रहा था, लेकिन अब चीनी ब्रांड ने इस सेगमेंट में अपनी जगह बनाकर Samsung को भी मात देने के काम किया है। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने वाले हैं, जिन्हें देखकर आप जान सकते है कि आखिर Huawei Mate X5 स्मार्टफोन कैसे Samsung के Flagship Phone Samsung Galaxy Z Fold 5 के मुकाबले बेहतर है। आइए जानते है कि आखिर ऐसा क्यों कहा जा रहा है।

Huawei Mate X5 स्मार्टफोन बेहद लाइट और थिन है!

फ्लिप फोन हमेशा से ही बेहद कॉम्पैक्ट और कैरी करने में सबसे आसान रहे हैं। इसके अलावा अगर इस पॉइंट को Foldable Phones पर देखा जाए तो ऐसा नहीं कहा जा सकता है। असल में यह फोन काफी बड़े और कैरी करने में बेहद ही मुश्किल होते हैं। Samsung का Samsung Galaxy Z Fold 5 इसका एक बड़ा उदाहरण है। यह फोन 13.4mm का है, और फोल्ड करने के बाद यह 6.1mm थिक हो जाता है। इसके अलावा इस फोन का वजन भी 253 ग्राम है।

हालांकि, इसके अलावा हम अगर Huawei Mate X5 की बात करें तो यह मात्र 11.1mm थिक है, इसके अलावा अगर आप इसे फोल्ड कर देते हैं तो यह केवल 5.3mm का ही बचता है। इतना ही नहीं, इसका वजन केवल और केवल 243 ग्राम है। अब आप कहेंगे कि यह क्या बात हुई यह कोई अंतर है? हाँ आप सही सोच रहे हैं लेकिन जब आप इन दोनों फोन्स को अपने हाथ में लेते हैं तो आपको अंतर पता चलता है। इसके बाद भी हम आपको कह सकते हैं कि दोनों ही डिवाइस काफी हेवी हैं, अगर रेगुलर फोन से इसकी तुलना करके देखते हैं तो इसका पता चलता है। अब ऐसे में आपको एक डिवाइस में कुछ रियायत मिलती है तो उसे अच्छा ही कहा जाने वाला है।

हायर रेजोल्यूशन डिस्प्ले

यहाँ मुझे लगता है कि दोनों फोन्स की डिस्प्ले की तुलना करके कुछ मिलने वाला नहीं है, क्योंकि दोनों ही फोन्स में आपको बेस्ट डिस्प्ले मिलती है। हालांकि, रेजोल्यूशन के मामले में कहीं न कहीं यहाँ Moto X5 स्मार्टफोन बाजी मार लेता है। इस फोन में आपको एक 7.85-इंच का पैनल मिलता है। यह 426ppi पिक्सेल डेन्सिटी ऑफर करता है। इसके अलावा इसका रेजोल्यूशन 2224×2496 है।

वहीं अगर Galaxy Z Fold 5 की चर्चा करते हैं तो इस फोन में आपको एक चोटी 7.6-इंच की स्क्रीन मिलती है, और इसका रेजोल्यूशन भी कम है, इस फोन में आपको 373ppi पिक्सेल डेन्सिटी वाली स्क्रीन मिलती है, जो 1812×2176 रेजोल्यूशन के साथ आती है। अब हम देख रहे हैं कि यह एक बड़ी डिस्प्ले है, ऐसे में इसकी पिक्सेल डेन्सिटी भी आपको बढ़िया व्यूविंग अनुभव नहीं दे पाती है। यहाँ भी कहीं न कहीं Huawei का ही फोन बाजी मार लेता है।

Feature Huawei Mate X5 Samsung Galaxy Z Fold 5
Thickness (Unfolded/Folded) 11.1mm / 5.3mm 13.4mm / 6.1mm
Weight 243 grams 253 grams
Display Size 7.85 inches 7.6 inches
Display Resolution 2224×2496, 426ppi 1812×2176, 373ppi
Battery 5060mAh 4400mAh
Wired Charging 66W 25W
Wireless Charging 50W 15W
Reverse Wireless Charging 7.5W 4.5W
Main Camera 50MP 50MP
Telephoto Lens 12MP, 5x Optical Zoom 10MP, 3x Optical Zoom
Ultrawide Angle Lens 13MP 13MP
Selfie Camera 8MP (Primary and Secondary Screen) 10MP (Selfie), 4MP (Under-Display)
Build Options Glass Rear, Eco Leather, Aluminum Frame Metallic Frame
Protection IPX8 Water Resistant IPX8 Water Resistant

बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग क्षमता

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन में एक 4400mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग से लैस है, इसमें आपको 15W की Wireless Charging क्षमता भी मिलती है। इसके अलावा फोन की बैटरी के साथ आपको 4.5W की Reverse Wireless Charging क्षमता भी मिलती है। कहाँ जा सकता है कि फोन में आपको एक बढ़िया बैटरी मिल रही है, जो लंबे समय तक चलने में सक्षम है।

हालांकि, अगर Huawei Mate X5 की बात करें तो इस फोन में आपको एक 5060mAh की बैटरी मिलती है, जो 66W की Wired Charging, 50W की Wireless Charging और 7.5W की Reverse Wireless Charging क्षमता के साथ आती है। इसका मतलब है कि बैटरी और चार्जिंग क्षमता के मामले में भी कहीं न कहीं Huawei Phone ही आगे है।

बेहतरीन कैमरा सेटअप

Huawei के अलावा Samsung के फोन भी आपको एक दमदार कैमरा सेटअप मिलता है। दोनों ही फोन्स में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन्स में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा यहाँ आपको बता देते हैं कि Samsung Galaxy Z Fold 5 में 10MP टेलीफोटो लेंस भी मिलता है और एक 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी मिलता है। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में एक 10MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन की डिस्प्ले पर एक 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा मिलता है।

हालांकि, अगर Huawei Mate X5 की बात करें तो इस फोन में एक 12MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है, इतना ही नहीं, फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। इस फोन में आपको टेलीफोटो लेंस के साथ 5x Optical Zoom मिलता है। हालांकि Samsung Galaxy Z Fold 5 के इसी कैमरा के साथ 3X Optical Zoom का ही ऑप्शन आपको दिया जा रहा है। इस फोन में एक 8MP का कैमरा दोनों ही प्राइमेरी और सेकन्डेरी स्क्रीन पर मिलता है।

Huawei फोन में ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं!

जब भी आपके पास किसी भी चीज के ऑप्शन होते हैं तो आप ज्यादा खुश हो जाते हैं, क्योंकि आपको चुनने के लिए कई अलग अलग ऑप्शन मिलते हैं। Huawei में के साथ ऐसा ही है। असल में आपको इस फोन पर ग्लास रियर और Eco Leather दोनों तरह के बैक मिलते हैं। दोनों ही ऑप्शन बेहद प्रीमियम हैं। इसके अलावा इन दोनों में ही आपको एल्युमिनियम फ्रेम मिलता है। हालांकि सैमसंग के फोन में भी आपको मटैलिक फ्रेम मिलता है। लेकिन सैमसंग के फोन को वेगन लेदर ऑप्शन में नहीं खरीदा जा सकता है। इसका आपके पास केवल एक ही वैरिएन्ट है। प्रोटेक्शन के लिए दोनों ही फोन्स में IPX8 प्रमाणन मिलता है, जो दोनों ही फोन्स को वाटर रेसिस्टेंट बना देता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :