भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, हीटवेव से कैसे बचाएँ स्मार्टफोन, देखें कुछ टिप्स

भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, हीटवेव से कैसे बचाएँ स्मार्टफोन, देखें कुछ टिप्स

उत्तरी भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, दिल्ली में अगर तापमान की बात करें तो यह लगभग 52.9C के आसपास पहुँच चुका है, हालांकि कुछ बरसात जरूर हुई है लेकिन इसके बाद भी गर्मी अपने चरम पर है। जहां इस गर्मी से जनमानस का जीना दुश्वार हो गया है, ऐसे में हमारे स्मार्टफोन और अन्य गैजेट भी बढ़ते तापमान का शिकार हो रहे हैं।

पिछले कुछ हफ्तों में हमने देखा है कि जिन भी डिवाइस को हम जांच रहे हैं, बढ़ती गर्मी के कारण ये सभी बेहद ज्यादा गर्म हो रहे हैं। हालांकि, मैंने अपने खुद के Samsung Galaxy Z Fold 3 में भी इस तरह की समस्या को देखा है, यह भी हद से ज्यादा ही गर्म हो रहा है।

क्या आप जानते है कि यह बढ़ता तापमान हमारे स्मार्टफोन के घातक साबित हो सकता है? हालांकि, चिंता की बात नहीं है, हम यहाँ आपको आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके साथ आप अपने फोन को हीट होने के दौरान भी सुरक्षित और बचाकर रख सकते हैं। आइए जानते है कि इस रिकॉर्ड गर्मी में भी अपने स्मार्टफोन को कैसे गर्मी की चपेट में आने से बचाया जा सकता है।

कोई फोन कितना तापमान सहन कर सकता है?

हालांकि, इसके पहले कि हम आपको उपाये बटन शुरू करें, आइए जानते है कि आखिर कोई भी स्मार्टफोन आखिर कितना तापमान सहन कर सकता है। अगर आप कुछ ब्रांडस जैसे Apple और Samsung के फोन्स की बात करते हैं तो यह 0°C और 35°C के बीच के तापमान को सहन कर सकते हैं।

हालांकि अगर हम चीनी ब्रांडस जैसे Xiaomi की बात करें तो इस ब्रांडस के फोन 40°C तक सहन कर सकते हैं। हालांकि, अगर दिल्ली और उत्तर भारत की बात करें तो यहाँ तापमान बढ़कर 50°C से भी ज्यादा हो गया है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर इन फोन्स को क्या सहन करना पड़ रहा होगा?

आइए अब जानते है कि आखिर बढ़ता तापमान आपके स्मार्टफोन पर क्या असर डाल सकता है!

कैसे ओवरहीटींग आपके स्मार्टफोन को प्रभावित कर सकती है?

  • जब भी आपका स्मार्टफोन ओवरहीट करता है तो प्रोसेसर हीट को कम करने के लिए स्लो डाउन हो जाता है। इसका मतलब है कि फोन पर ऐप्स का रिस्पॉन्स रेट बढ़ जाता है।
  • इसके अलावा, इसका बैटरी पर भी बड़ा असर होता है, असल में फोन के ज्यादा गर्म होने से बैटरी पर भी बड़ा असर पड़ता है, और समय के साथ साथ बैटरी क्षमता कम होना शुरू हो जाती है।
  • हम जानते है कि हमारे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला स्मार्टफोन्स में लिथीअम-आयन-बैटरी इस्तेमाल में ली जाती है। ऐसे में ज्यादा गर्म होने पर यह फूलना शुरू हो जाती हैं, और निपुण बैटरी लाइफ भी नहीं देती हैं। कई बात तो ऐसी स्थिति बन जाती है कि बैटरी ब्लास्ट हो जाती है।

अगर आप इस हीटवेव से अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए।

हीटवेव से अपने स्मार्टफोन को कैसे सुरक्षित रखें?

  • सबसे पहले आपको एक चीज को ध्यान में रखना होगा कि आपको अपने फोन को डायरेक्ट सनलाइट से बचाना होगा, फोन को कार के डेशबोर्ड आदि में छोड़ने से बचे, या किसी भी ऐसे स्थान पर रखने से बचें जहां सूरज की रोशनी डोरेक्ट पहुँचती हो।
  • अगर आप अपने घर से बाहर हैं तो कोशिश करें कि किसी शेड में रहें, यह आपके स्मार्टफोन के साथ साथ आपके लिए भी अच्छा है।
  • एक ऐसे कवर का इस्तेमाल करें जो आपके फोन को थर्मल प्रोटेक्शन देने में सक्षम हो और आपका फोन हीट से बचा रहे।
  • अगर आप कहीं भी बाहर हैं और अपने फोन को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको फोन को एयरप्लेन मोड पर रखना चाहिए।
  • आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपका फोन लेटेस्ट OS पर चल रहा हो, ऐसा होने से भी आपका फोन ओवरहीट से बचता है।
  • आप बैटरी-सेवर मोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसा करने से फोन की बैटरी खपत कम होती है, और फोन गर्म भी नहीं होता है।
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo