Android दुनिया का सबसे लोकप्रिय मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (Mobile Operating System) है। एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर (Android Smartphone Users) मार्केट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं और इसलिए हैकर्स इस ऑपरेटिंग सिस्टम (Android Operating System) को आसानी से हैक कर सकते हैं। साथ ही एंड्राइड फोन (Android Phone) के फायदे को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। अगर आप भी एंड्रॉयड फोन (Android Phone) का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसकी सुरक्षा के बारे में सोच रहे हैं तो आइए देखें कि फोन को सुरक्षित रखने के लिए आप क्या कर सकते हैं? आज हम आपको बताने वाले हैं…! यह भी पढ़ें: आधार कार्ड (Aadhaar Card) असली है या नकली? आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में पता कर सकते हैं
इसे सुरक्षित रखने के लिए आपको अपने फोन की नियमित जांच करनी चाहिए। फोन में कई ऐप इंस्टॉल हैं जो शायद ही कभी या कभी इस्तेमाल नहीं किए जाते हैं। इन ऐप्स को फोन से करें डिलीट इनमें से कई ऐप फोन के बैकग्राउंड में अपने आप चलते हैं और आपकी निजी जानकारी की तस्करी करते हैं। यह भी पढ़ें: Amazon.in पर हुई मॉनसून स्टोर की शुरुआत, बेस्ट ऑफर्स कर रहे हैं आपका इंतज़ार
Google, Facebook और अन्य खातों की सुरक्षा के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें। यह भी पढ़ें: 15600mAh बैटरी वाला दुनिया का पहला Rugged फोन Oukitel WP15 हुआ लॉन्च, न गिरने से टूटेगा न पानी में होगा खराब
अपने फोन की सेटिंग में जाएं और "अज्ञात ऐप इंस्टॉल करें" विकल्प को बंद कर दें। यदि आप यह सेटिंग करते हैं, तो फोन में कोई एपीके फ़ाइल डाउनलोड नहीं की जा सकती है। साथ ही ऐप को फोन के बैकग्राउंड में इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: कोई नहीं कर सकता Jio के इस प्लान की बराबरी, एक ही बार में देता है 2 साल की वैलिडिटी, देखें डिटेल्स
फोन में कोई भी ऐप इंस्टॉल करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह असली है या नहीं। Android फ़ोन पर केवल Google Play Store से इंस्टॉल करें। किसी अन्य थर्ड पार्टी स्टोर या वेबसाइट से एपीके फाइल डाउनलोड करके ऐप को इंस्टॉल न करें। यह भी पढ़ें: Headphones पर मिल रही हैं Amazon की धमाकेदार डील्स, जानें किस दाम में खरीद सकते हैं ये डिवाइस
अपने फोन में एंटी-वायरस ऐप लगाएं और उस एंटी-वायरस ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रेटिंग अच्छी तरह जान लें। ध्यान रखें कि जिस तरह एक एंटीवायरस ऐप आपके फोन पर मैलवेयर-वायरस के हमलों को रोक सकता है, उसी तरह यह हैकर्स को आपके फोन से कोई भी जानकारी चोरी करने की अनुमति नहीं देता है। यह भी पढ़ें: 25 अगस्त को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है एक नया 5G फोन, बड़ी बैटरी और क्वाड कैमरा बनाएगा इसे खास
फोन का हर ऐप कुछ जानकारी इस्तेमाल करने की इजाजत मांगता है। फ़ोन सेटिंग में ऐप्स को दी गई अनुमतियों पर एक नज़र डालें। अगर कोई ऐप अनावश्यक अनुमति चाहता है, तो उस अनुमति को बंद कर दें। फोन में कई ऐप हैं जो आपके फोन की अनुमति से आपकी निजी जानकारी स्टोर करते हैं। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा
अगर फोन को वाई-फाई और ब्लूटूथ की जरूरत नहीं है, तो इसे बंद कर देना चाहिए। अक्सर सुनने में आता है कि वाई-फाई और ब्लूटूथ के जरिए एंड्रॉयड फोन यूजर का डाटा चोरी हो गया है। यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस Redmi 10 हुआ लॉन्च, बजट फोन में प्रीमियम फोन जैसे फीचर हैं मौजूद
अपने Android फ़ोन को सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इनमें से एक है पब्लिक वाई-फाई से परहेज। पब्लिक वाई-फाई से जितना हो सके बचना चाहिए। क्योंकि वाई-फाई प्रदाता भी नहीं बता सकते कि सार्वजनिक वाई-फाई सुरक्षित है या नहीं। यह भी सुनिश्चित करें कि आपका फोन किसी भी वाई-फाई से अपने आप कनेक्ट नहीं है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
फोन चोरी रोकने के लिए फाइंड माई डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर फोन खो जाए तो उसे आसानी से ढूंढा जा सकता है। यह भी पढ़ें: BSNL का धाकड़ ऑफर! यह प्लान आता है 1275GB डेटा और 425 दिनों की वैलिडिटी के साथ