Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip फोल्डेबल स्मार्टफोंस चीन में लॉन्च हो गए हैं
Vivo X Fold 2 में 8.03-इंच E6 AMOLED LTPO डिस्प्ले है जबकि Vivo X Flip एक 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है
Vivo Fold 2 में 16MP फ्रन्ट सेन्सर है जबकि Vivo X Flip में इससे दुगना 32MP शूटर दिया है
Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip फोल्डेबल स्मार्टफोंस चीन में लॉन्च हो गए हैं। Vivo X Fold 2 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आता है जबकि Vivo X Flip में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। दोनों फोल्डेबल्स में कुछ समानताएं हैं तो कुछ अंतर भी हैं। तो चलिए इनकी तुलना करते हैं और देखते हैं कि दोनों एक ही सीरीज के स्मार्टफोंस एक-दूसरे से कितने अलग हैं।
Vivo X Fold 2 vs Vivo X Flip: कीमत
Vivo X Fold 2 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 8999 (~ Rs 1,07,455) रखी गई है जबकि 12GB + 512GB वेरिएंट CNY 9999 (~ Rs 1,19,400) में लॉन्च हुआ है। दूसरी ओर Vivo X Flip का 12GB + 256GB मॉडल CNY 5999 (~ Rs 71,640) में उपलब्ध होगा जबकि 12GB + 512GB की कीमत CNY 6699 (~ Rs 80,000) होगी।
Vivo X Fold 2 vs Vivo X Flip: डिस्प्ले
Vivo X Fold 2 में 8.03-इंच E6 AMOLED LTPO डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1800 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है। जबकि Vivo X Flip एक 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट मिलता है।
Vivo X Fold 2 vs Vivo X Flip: परफॉरमेंस
Vivo X Fold 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है जबकि Vivo X Flip में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC मिलता है। दोनों स्मार्टफोंस में 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा दोनों डिवाइसेज़ एंड्रॉइड 13 आधारित OriginOS 3 पर काम करते हैं।
Vivo X Fold 2 vs Vivo X Flip: कैमरा
Vivo Fold 2 में 50MP (f/1.75) मेन सेन्सर के साथ 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 12MP टेलीफ़ोटो सेन्सर दिया है। वहीं दूसरी ओर Vivo X Flip का मेन कैमरा समान है लेकिन इसमें टेलीफ़ोटो शूटर नहीं दिया गया है। सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो Vivo Fold 2 में 16MP फ्रन्ट सेन्सर है जबकि Vivo X Flip में इससे दुगना 32MP शूटर दिया है।
Vivo X Fold 2 vs Vivo X Flip: बैटरी
Vivo X Fold 2 एक 4,800mAh की बैटरी के साथ आता है जो 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo X Flip में 4,400mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग मिलती है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।