Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip फोल्डेबल स्मार्टफोंस चीन में लॉन्च हो गए हैं। Vivo X Fold 2 स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आता है जबकि Vivo X Flip में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। दोनों फोल्डेबल्स में कुछ समानताएं हैं तो कुछ अंतर भी हैं। तो चलिए इनकी तुलना करते हैं और देखते हैं कि दोनों एक ही सीरीज के स्मार्टफोंस एक-दूसरे से कितने अलग हैं।
Vivo X Fold 2 के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 8999 (~ Rs 1,07,455) रखी गई है जबकि 12GB + 512GB वेरिएंट CNY 9999 (~ Rs 1,19,400) में लॉन्च हुआ है। दूसरी ओर Vivo X Flip का 12GB + 256GB मॉडल CNY 5999 (~ Rs 71,640) में उपलब्ध होगा जबकि 12GB + 512GB की कीमत CNY 6699 (~ Rs 80,000) होगी।
Vivo X Fold 2 में 8.03-इंच E6 AMOLED LTPO डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1800 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है। जबकि Vivo X Flip एक 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट मिलता है।
Vivo X Fold 2 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है जबकि Vivo X Flip में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC मिलता है। दोनों स्मार्टफोंस में 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा दोनों डिवाइसेज़ एंड्रॉइड 13 आधारित OriginOS 3 पर काम करते हैं।
Vivo Fold 2 में 50MP (f/1.75) मेन सेन्सर के साथ 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 12MP टेलीफ़ोटो सेन्सर दिया है। वहीं दूसरी ओर Vivo X Flip का मेन कैमरा समान है लेकिन इसमें टेलीफ़ोटो शूटर नहीं दिया गया है। सेल्फ़ी कैमरा की बात करें तो Vivo Fold 2 में 16MP फ्रन्ट सेन्सर है जबकि Vivo X Flip में इससे दुगना 32MP शूटर दिया है।
Vivo X Fold 2 एक 4,800mAh की बैटरी के साथ आता है जो 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo X Flip में 4,400mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग मिलती है।