Nothing Phone 2 vs Google Pixel 6: इन 5 डिटेल्स के आधार पर कौन किसे देगा मात

Nothing Phone 2 vs Google Pixel 6: इन 5 डिटेल्स के आधार पर कौन किसे देगा मात
HIGHLIGHTS

आज हम अपकमिंग Nothing Phone 2 की तुलना Google Pixel 6 से करने वाले हैं

Google Pixel 6 के मुकाबले Nothing Phone 2 चार गुना अधिक रिज़ॉल्यूशन वाला सेल्फ़ी कैमरा ऑफर कर सकता है

Nothing Phone 2 की कीमत Google Pixel 6 की तुलना में कम होने की उम्मीद है

आज हम दो ऐसे स्मार्टफोंस की तुलना करने जा रहे हैं जो अपने-अपने ब्रांड के बेस्ट फोंस में आते हैं। इनमें से पहला फोन अपकमिंग Nothing Phone 2 है, जो इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा है। अब दूसरा फोन Google Pixel 6 है जो गूगल द्वारा बनाया गया है। हम इन दोनों फोंस की तुलना कुछ इस तरह करेंगे कि आपको यह निर्णय लेने में आसानी हो कि आपके लिए कौन-सा बेस्ट है। 

Nothing Phone 2 vs Google Pixel 6: Display

Nothing Phone 2 एक 6.67-इंच की डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल होगा। वहीं दूसरी ओर Google Pixel 6 में 1080 x 2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.40-इंच की डिस्प्ले ऑफर की गई है। 

Nothing Phone 1

Nothing Phone 2 vs Google Pixel 6: Performance

Nothing Phone 2 स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस हो सकता है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किए जाने की संभावना है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 OS के साथ आ सकता है। इसके अलावा Google Pixel 6 में गूगल का टेन्सर प्रोसेसर लगाया गया है और यह भी 8GB + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। बता दें कि यह फोन एंड्रॉइड 12 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। 

Nothing Phone 2 vs Google Pixel 6: Camera

Nothing Phone 2 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है जिसके तीनों सेन्सर 50-मेगापिक्सल के होंगे। Google Pixel 6 की बात करें तो इसके बैक पर ड्यूअल कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसमें 50-मेगापिक्सल का मेन लेंस और एक 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल है। 

फ्रन्ट पर Nothing के फोन में 32MP का सेल्फ़ी शूटर दिए जाने की उम्मीद है जबकि Pixel 6 इससे चार गुना कम रिज़ॉल्यूशन वाला यानि 8MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा है। 

Google Pixel 6

Nothing Phone 2 vs Google Pixel 6: Battery

जहां तक बैटरी की बात है Nothing Phone 2 में 4700 mAh की बैटरी लगाई जा सकती है। वहीं Google Pixel 6 में 4614 mAh की बैटरी दी गई है। 

Nothing Phone 2 vs Google Pixel 6: Price

Nothing Phone 2 को मार्केट में Rs. 39990 की कीमत पर पेश किए जाने की संभावना है। दूसरी ओर बात करें Google Pixel 6 की तो यह Rs. 43500 में बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo