Honor X9b VS Redmi Note 13 Pro Plus VS Realme 12 Pro Plus: तीन धुरंधरों में बेस्ट कौन?

Honor X9b VS Redmi Note 13 Pro Plus VS Realme 12 Pro Plus: तीन धुरंधरों में बेस्ट कौन?
HIGHLIGHTS

Honor X9b में Ultra Bounce 360 डिग्री Anti Drop Resistance डिस्प्ले है।

Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन टेलीफोटो लेंस के साथ आता है।

Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन अपनी परफॉरमेंस और डिस्प्ले के लिए जाना जाता है।

Ultra Bounce 360 डिग्री Anti Drop Resistance डिस्प्ले के साथ आने वाले Honor X9b को भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस फीचर की खास बात है कि इसके साथ फोन को 1.5 मीटर से गिरा देने पर भी यह चकाचक चलने वाला है। इसके अलावा इस फोन को स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। फोन की अन्य खासियत इसका 108MP कैमरा से लैस होना है। हालांकि अन्य कई फीचर इस फोन को एक खास फोन बना देते हैं। अभी मेरे एक मित्र ने 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ इस फोन को 21,999 रुपये की कीमत में खरीदा है। इसे मैंने करीब से देखा है इसलिए मैं कह सकता हूँ कि यह फोन वाकई दमदार है। इसके अलावा यह बेहद ही हल्का भी है।

Honor के इस फोन को Honor X9b को एक प्रीमियम मिड-रेंज फोन की तरह लॉन्च किया गया है, इसका मतलब है कि इस फोन को इसकी जैसी कीमत वाले फोन्स से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इस लिस्ट में Redmi Note 13 Pro+ के अलावा Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन्स भी हैं। हालांकि इस लिस्ट में iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन का भी नाम है। लेकिन आज हम Honor X9b स्मार्टफोन के तुलना स्पेक्स और फीचर्स के आधार पर Realme 12 Pro+ और Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन्स से करने वाले हैं। यहाँ हम देखने वाले हैं कि आखिर इन तीन धुरंधरों में कौन सा फोन बेस्ट है। आइए शुरू करते हैं और जानते हैं।

यह भी पढ़ें: सस्ते में इतने सारे बेनेफिट, Airtel-Vi भी इस प्लान के हुए लट्टू

Honor X9b VS Redmi Note 13 Pro+ VS Realme 12 Pro+: भारत में क्या है तीनों की कीमत

Honor X9b की बात करें तो इस फोन को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज यानि सिंगल मॉडल में 25,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है, हालांकि मैंने आपको बता ही दिया है कि इसकी सेल में मेरे एक मित्र ने फोन को 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपये में खरीदा है।


इसके अलावा Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन को तीन मॉडल में खरीदा जा सकता है। फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 31,999 रुपये में मिलेगा, इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन के 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को आप 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन को भी तीन स्टॉरिज मॉडल में खरीदा जा सकता है। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 31,999 रुपये, 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 33,999 रुपये और इसके टॉप मॉडल यानि 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Honor X9b VS Redmi Note 13 Pro+ VS Realme 12 Pro+: डिजाइन के मामले में कैसे हैं तीनों फोन

तीनों ही फोन्स को सबसे बेहतरीन और तगड़े डिजाइन में पेश किया गया है, आप किसी को भी खरीदकर डिजाइन को दोष नहीं देने वाले हैं। तीनों ही फोन्स में एक Curved Display मिलती है, और तीनों के ही सेंटर में पंच-होल नॉच डिजाइन है। देखने में तीनों ही फोन प्रीमियम लगते हैं। तीनों ही फोन्स में आपको लेदर बैक ऑप्शन मिल जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: Price Drop! 108MP कैमरा वाला ये 5G फोन हुआ बेहद सस्ता, फौरन उठा लें मौके का फायदा

Honor X9b VS Redmi Note 13 Pro+ VS Realme 12 Pro+: डिस्प्ले को लेकर कैसे हैं तीनों फोन

आपको जानकारी के लिए आपको बता देते है कि Honor X9b स्मार्टफोन के अलावा Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन में हाइयर रेजोल्यूशन 1.5K डिस्प्ले मिलती है। हालांकि Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन में एक FHD+ डिस्प्ले मिलती है। यहाँ बताते चलें कि Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन में 1800 निट्स की पीक ब्राइट्निस के साथ ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले मिलती है। इसमें Dolby Vision सपोर्ट भी है। अब अगर आप ज्यादा कॉन्टेन्ट की खपत करते हैं तो आपके लिए यह फोन ज्यादा बेहतर हो सकता है।

हालांकि Honor के फोन में आपको एक खास तकनीकी से लैस डिस्प्ले मिलती है, जिसके बारे में हम आपको शुरुआत में ही बता चुके हैं। फोन में एक Ultra-Bounce 360 डिग्री एंटी-ड्रॉप रेसिस्टेंट डिस्प्ले मिलती है। इसे 1.5 मीटर से गिरा देने पर भी फोन खराब नहीं होने वाला है। यही इस फोन की खासियत है। मैंने इंटरनेट पर कई वीडियो देखें हैं जिसमें फोन की डिस्प्ले से अखरोट तोड़ते लोगों को देखा जा सकता है। इस डिस्प्ले के कारण ही Honor X9b स्मार्टफोन एक खास स्मार्टफोन की श्रेणी हासिल कर लेता है।

Honor X9b VS Redmi Note 13 Pro+ VS Realme 12 Pro+: Performance को लेकर कौन सा फोन बेहतर

Honor X9b स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में एड्रेनो 710 GPU के साथ 8GB तक की रैम सपोर्ट मिलती है, हालांकि फोन में 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मौजूद है।

Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर मिलता है, फोन में Mali G610 GPU भी मिलता है। इसके अलावा फोन में 12GB तक की रैम सपोर्ट भी है।

Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 Processor मिलता है। फोन में एड्रेनो 710 GPU भी है। इतना ही नहीं, इस फोन में 12GB तक की रैम सपोर्ट भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: Amazon Prime का Free में जुगाड़! इन धाकड़ प्लांस के साथ प्राइम वीडियो, 3GB डेली डेटा, कॉलिंग सब फ्री

यहाँ बता देते हैं कि Honor X9b स्मार्टफोन को Android 13 पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें दो एंड्रॉयड वर्जन अपडेट मिलने वाले हैं। इसके अलावा Realme 12 Pro+ की बात करें तो फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है। हालांकि Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन में तीन साल के एंड्रॉयड वर्जन अपडेट मिलने वाले हैं। यानि फोन को एंड्रॉयड 16 तक पर अपग्रेड किया जा सकता है।

Honor X9b VS Redmi Note 13 Pro+ VS Realme 12 Pro+: कैमरा के मामले में कैसे हैं तीनों फोन

कैमरा के मामले में realme 12 Pro+ स्मार्टफोन कहीं न कहीं बाजी मार लेता है। असल में इस प्राइस रेंज में यह एक ऐसा फोन है जो टेलीफोटो लेंस से लैस है। अगर आप एक कैमरा फोन की तलाश कर रहे हैं तो आप Realme 12 Pro+ के साथ जा सकते हैं। हालांकि अगर आप 200MP कैमरा के साथ जाना चाहते हैं तो आप Redmi Note 13 Pro+ के साथ जा सकते हैं। इसी कारण Honor X9b के मुकाबले बाकी दो फोन्स में ज्यादा बेहतर कैमरा है।

Honor X9b VS Redmi Note 13 Pro+ VS Realme 12 Pro+ बैटरी कैसी है?

जहां Honor X9b स्मार्टफोन तीनों फोन्स में सबसे बड़ी बैटरी के साथ आता है, हालांकि सबसे स्लो चार्जिंग स्पीड भी इसमें ही है। हालांकि 45W की फास्ट चार्जिंग इतनी भी बुरी नहीं होती है। हालांकि अगर आपको ज्यादा तेज चार्जिंग वाला फोन चाहिए तो आप Redmi Note 13 Pro+ के साथ जा सकते हैं, जो 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Moto G54 5G को कांटे की टक्कर दे रहा सस्ता Moto G34 5G, कौन मारेगा बाज़ी?


अब आप समझ ही गए होंगे कि आखिर आपके लिए ज्यादा बेहतर फोन कौन सा होने वाला है। असल में Honor X9b एक मिड-रेंज फोन है, इसके अलावा इसके स्पेक्स भी ऐसे ही हैं लेकिन इसमें मौजूद डिस्प्ले फीचर और इसका कैमरा रिंग इसे एक यूनीक फोन बना देता है। इस फीचर के अलावा इस फोन में ऐसा कुछ अलग और अनोखा नहीं है। हालांकि इसके अलावा Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन में टेलीफोटो लेंस होना इसे एक बेहतरीन फोन बना देता है। इसके अलावा Redmi Note 13 Pro+ भी अपनी परफॉरमेंस और डिस्प्ले के कारण एक बेहतरीन फोन बन जाता है। आप अपने विवेक और अपने बजट के अनुसार एक फोन का चुनाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung के जाने माने तोडू फोन पर डिस्काउंट्स की बरसात, इस जगह मिल रहा बेहद सस्ता

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo