Honor X9b 5G Vs Poco X6 Pro 5G: टॉप फीचर्स के बीच तगड़ी भिड़ंत, किसका पलड़ा भारी?

Honor X9b 5G Vs Poco X6 Pro 5G: टॉप फीचर्स के बीच तगड़ी भिड़ंत, किसका पलड़ा भारी?
HIGHLIGHTS

ऑनर के फोन में 6.78-इंच 1.5K (1200 x 2652 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिलती है।

पोको फोन 12GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज ऑफर करता है।

फोटोग्राफी के लिए Honor X9b अपने कैमरा सेटअप में 108MP प्राइमरी कैमरा ऑफर करता है।

ऑनर ने भारत में Honor X9b 5G नाम का एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ब्रांड ने इसे पिछले महीने देश में लॉन्च हुए पोको के प्रतिस्पर्धी Poco X6 Pro 5G के बिल्कुल साथ खड़ा रखा है। इसलिए आज हम ऑनर और पोको के इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स की आपस में तुलना कर रहे हैं ताकि आपको यह फैसला लेने में मदद मिले कि आपके लिए कौन सा फोन ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है। तो चलिए शुरू करते हैं!

Honor X9b 5G Vs Poco X6 Pro 5G: Display

ऑनर के फोन में 6.78-इंच 1.5K (1200 x 2652 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। दूसरी ओर पोको हैंडसेट एक 6.67-इंच 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन, 12-बिट कलर्स, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ को सपोर्ट करती है।

हालांकि, दोनों स्मार्टफोन्स का रिज़ॉल्यूशन एक जैसा है लेकिन ऑनर डिवाइस में कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जो अपने प्रीमियम लुक के कारण काफी लोगों को आकर्षित कर सकती है। यह काफी अधिक टिकाऊ भी है। वहीं पोको की डिस्प्ले अधिक चमकदार और फ्लैट है।

Honor X9b Vs Poco X6 Pro: Performance

पोको फोन एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 8300 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है जिसे 12GB तक LPDDR5x रैम के साथ पेयर किया गया है। यह 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। इसी बीच, ऑनर स्मार्टफोन में क्वालकॉम के 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिप के साथ 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। सॉफ्टवेयर के मामले में पोको लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जबकि ऑनर का हैंडसेट एंड्रॉइड 13 के साथ आता है।

Honor X9b Vs Poco X6 Pro: Camera

फोटोग्राफी के लिए Poco X6 Pro में 64MP OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन 16MP सेल्फी कैमरा भी मिलता है। वहीं Honor X9b अपने कैमरा सेटअप में 108MP प्राइमरी कैमरा, 5MP वाइड-एंगल कैमरा और एक 2MP मैक्रो कैमरा ऑफर करता है। इस फोन के फ्रन्ट पर भी सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए 16MP कैमरा दिया है।

Honor X9b Vs Poco X6 Pro: Battery

आखिर में बात करें बैटरी की तो ऑनर स्मार्टफोन एक 5800mAh सेल को पैक करता है और 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी तुलना में पोको का हैंडसेट एक 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इससे यह बिल्कुल स्पष्ट है कि X9b में बड़ी बैटरी है, लेकिन X6 Pro ज्यादा जल्दी चार्ज होगा।

Honor X9b Vs Poco X6 Pro: कौन है बेहतर?

अगर आप लंबी चलने वाली बैटरी के साथ-साथ एक टिकाऊ फोन चाहते हैं, तो 25,999 रुपए में Honor X9b आपके लिए एक डीसेन्ट ऑप्शन है। लेकिन ओवरऑल पैकेज के तौर पर 26,999 रुपए वाला Poco X6 Pro और भी बेहतर ऑप्शन है और एक ऐसी वैल्यू ऑफर करता है जो केवल 1000 रुपए अधिक के लिए काफी बेहतर है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo