Honor ने मई में Honor Play 40 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब ब्रांड ने चुपचाप एक नया स्मार्टफोन पेश किया है जिसका नाम Honor Play 40C है। आइए इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
Honor Play 40C की मोटाई और वजन क्रमश: 8.35mm और 188 ग्राम हैं। यह स्मार्टफोन स्लीक और हल्के वज़न वाले डिजाइन के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल: 24 इंच से 75 इंच ब्लौपंक्ट टीवी मिल रहे बंपर ऑफर में, चेक करें डिटेल्स
Honor Play 40C एक 6.56-इंच LCD वॉटरड्रॉप स्क्रीन के साथ 1612 x 720 पिक्सल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह डिस्प्ले 90Hz टच सैंपलिंग रेट और 70% NTSC कलर गैमट भी ऑफर करती है।
Honor Play 40C में सामने की तरफ हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल कैमरा दिया है। वहीं फोन के बैक पर LED फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल कैमरा मिल रहा है।
Honor Play 40C को पॉवर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट दिया है जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 पर आधारित MagicOS 7.1 UI पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: स्टूडेंट्स के लिए HP के 3 सबसे किफायती और दमदार लैपटॉप
Honor Play 40C में 5200mAh की बड़ी बैटरी के साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया है। साथ ही इसमें आपको अन्य फीचर्स जैसे ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, NFC, USB-C पोर्ट, साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm ऑडियो जैक भी मिल रहा है।
Honor Play 40C तीन आकर्षक कलर ऑप्शंस में आता है जिनमें मैजिक नाइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और स्काई ब्लू शामिल हैं। यह केवल एक 6GB रैम + 128GB वेरिएंट में आता है जिसकी कीमत 899 Yuan (लगभग 10,301 रुपए) रखी गई है। अभी कंपनी ने इस स्मार्टफोन के ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Honor Play 40C लगभग Play 40 5G से मिलता-जुलता है। इन दोनों फोंस के बीच केवल एक बड़ा अंतर है कि Play 40C में सिंगल 13MP कैमरा है, जबकि Play 40 5G में 13MP + 2MP ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है।
यह भी पढ़ें: Redmi Note 12 5G Huge Price Cut! धमाका ऑफर में मिल रहा Redmi का ये 5G फोन, धांसू डील का फटाफट उठा लें फायदा