Honor Magic Vs 2 Vs OPPO Find N3: दो तगड़े फोल्डेबल फोन्स के बीच घमासान युद्ध, किसका पलड़ा भारी?

Honor Magic Vs 2 Vs OPPO Find N3: दो तगड़े फोल्डेबल फोन्स के बीच घमासान युद्ध, किसका पलड़ा भारी?
HIGHLIGHTS

इस आर्टिकल में हम Honor Magic Vs 2 और Oppo Find N3 की विस्तार से तुलना करने वाले हैं।

Honor और Oppo दोनों के स्मार्टफोन्स स्लीक डिजाइन के साथ आते हैं।

Honor Magic Vs 2 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है।

फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार तेजी से उभर रहा है, क्योंकि हर नए रिलीज़ के साथ कम्पनियाँ हर संभव कोशिश कर रही हैं। इस डायनेमिक लैंडस्केप में दो खास प्रतिस्पर्धी Honor Magic Vs 2 और Oppo Find N3 सामने आए हैं। दोनों डिवाइसेज़ नए नवेले फीचर्स से लैस हैं जो इन्हें फोल्डेबल फोन सेगमेंट में तगड़ा प्रतिस्पर्धी बनाएंगे। इस आर्टिकल में हम इन दोनों डिवाइसेज़ की विस्तार से तुलना करने वाले हैं।

Honor Magic Vs 2 vs OPPO Find N3: Design

Honor और Oppo दोनों के स्मार्टफोन्स स्लीक डिजाइन के साथ आते हैं। Magic Vs 2 के डाइमेंशन 157.5 x 146.2 x 5.1 mm और वज़न 229 ग्राम है जो इसे बाजार में सबसे पतले और सबसे हल्के फोल्डेबल फोन्स में से एक बनाता है। दूसरी ओर Find N3 239 ग्राम वज़न के साथ थोड़ा-सा भारी है और इसके डाइमेंशन 153.4 x 143.1 x 5.8 mm हैं। यह तगड़े बिल्ड और स्टाइलिश लुक के साथ बैलेंस बना कर रखता है। दोनों डिवाइसेज़ आरामदायक पकड़ और प्रीमियम फ़ील देते हैं। 

Honor Magic Vs 2 vs OPPO Find N3: Display 

Magic Vs 2 में 7.92-इंच क्वाड HD+ OLED डिस्प्ले मिलती है जो 2156×2344 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इसी बीच, Oppo का हैंडसेट 7.82-इंच क्वाड HD+ फोल्डेबल एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जो 2268 x 2440 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। दोनों स्क्रीन्स बेहतरीन कलर रिप्रोडक्शन और व्यूइंग एंगल्स ऑफर करती हैं। 

यह भी पढ़ें: इन 2 वेबसाइट्स पर दिखा Poco X6 5G, 200MP OIS कैमरा वाले इस Amazing फोन के नाम से होगी Global Launching

Honor Magic Vs 2 vs OPPO Find N3: Performance 

Honor का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है, जबकि Find N3 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट लगा हुआ है। Magic Vs 2 स्मार्टफोन 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज ऑफर करता है। इसकी तुलना में Find N3 समान रैम ऑप्शंस मिलते हैं लेकिन इसकी स्टोरेज क्षमता 1TB तक की है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों हैंडसेट्स एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। 

Honor Magic Vs 2 vs OPPO Find N3: Camera  

कैमरा विभाग में दोनों फोन्स आकर्षक सेटअप ऑफर करते हैं। ऑनर के फोन में 50 + 20 + 12 MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया है, जबकि Find N3 में 48 + 64 + 48 MP कैमरा कन्फ़िगरेशन शामिल है। साथ ही सेल्फी लेने के लिए Magic Vs 2 में 16MP फ्रन्ट कैमरा, जबकि Find N3 में 20MP फ्रन्ट कैमरा और एक अतिरिक्त 32MP कवर कैमरा मिलता है। 

यह भी पढ़ें: iQOO 12 से लेकर Vivo X100 Series तक ये Flagship Phones बटोर रहे सुर्खियां, भारत में जल्द होगी Launching

Honor Magic Vs 2 vs OPPO Find N3: Battery 

अब बात करें बैटरी की, तो Honor में 5000mAh बैटरी और Oppo फोन में 4805mAh बैटरी शामिल है। Magic Vs 2 स्मार्टफोन 66W और Find N3 थोड़ी ज्यादा फास्ट 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo