Honor का ये तोडू Foldable Phone, Google के Foldable Phone को दे रहा कड़ी टक्कर, देखें दोनों के बीच की तुलना

Honor का ये तोडू Foldable Phone, Google के Foldable Phone को दे रहा कड़ी टक्कर, देखें दोनों के बीच की तुलना

पिछला कुछ समय Foldable Phones को लेकर अच्छा रहा है। इस दौरान कई Fold Phones को लॉन्च किया गया है, हालांकि अभी हाल ही में Huawei की ओर से Huawei Mate XT को लॉन्च कर दिया गया है, जो एक ट्रिपल फोल्डेबल फोन है। इस फोन को आप तीन बार फोल्ड कर सकते हैं, इस स्मार्टफोन ने लॉन्च के साथ ही Foldable Smartphones की परिभाषा को ही बदल कर रख दिया है। हालांकि, आज हम Honor Magic V3 के साथ Pixel 9 Pro Fold की तुलना करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि यह दोनों ही फोन्स एक दूसरे से कितने अलग हैं।

Honor Magic V3 VS Pixel 9 Pro Fold: डिजाइन और बनावट की तुलना

दोनों ही Honor Magic V3 और Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में बिल्ड क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी का खास ध्यान रखा गया है। हालांकि दोनों का ही डिजाइन अलग अलग है। अगर दोनों ही फोन्स के वजन की बात करें तो Magic V3 का वजन 230 ग्राम है, हालांकि Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन को 257 ग्राम वजन के साथ लॉन्च किया गया है।

अगर आप एक हल्के फोन को खरीदना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह मुद्दा भी मैटर करता होगा। इसके अलावा दोनों ही फोन्स की थिकनेस भी अंतर है। Magic V3 को केवल 9.3mm के साथ लॉन्च किया गया है, बल्कि Pixel 9 Pro Fold को देखते हैं तो यह 10.5mm थिकनेस के साथ आता है।

  • Google ने अपने फोन में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन कवर स्क्रीन पर मिलता है।
  • इसके साथ ही दोनों ही फोन्स में IPX8 प्रमाणन भी मिलता है, जो फोन्स को वाटर रेसिस्टेंट बना देता है।

Honor Magic V3 VS Pixel 9 Pro Fold: डिस्प्ले की तुलना

दोनों ही फोन्स में आपको स्क्रीन का बेहतरीन अनुभव मिलता है, असल में Honor Magic V3 स्मार्टफोन में एक 7.92-इंच की Foldable LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स की है। वहीं अगर Pixel 9 Pro Fold की बात करें तो इस फोन में एक 8.0 इंच की OLD डिस्प्ले मिलती है, जो 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। यहाँ आप देख सकते है कि Google के फोन में आपको किसी भी कंडीशन में एक बेहतरीन स्क्रीन अनुभव मिलने वाला है।

  • Honor Magic V3 स्मार्टफोन में आपको एक 6.43-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 5000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है।
  • हालांकि, Pixel के फोन में एक 6.3-इंच की OLED कवर स्क्रीन मिलती है। यह स्क्रीन 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
  • इसका मतलब है कि आपको Honor Phone के कवर स्क्रीन पर ज्यादा बेहतर अनुभव मिल सकता है।
  • दोनों ही स्क्रीन पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

Honor Magic V3 VS Pixel 9 Pro Fold: परफॉरमेंस और सॉफ्टवेयर की तुलना

परफॉरमेंस के मामले में यह दोनों ही फोन अलग अलग अप्रोच के साथ आते हैं। Honor Magic V3 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। यह कंपनी का लेटेस्ट प्रोसेसर है। इसके अलावा अगर Pixel Phone की बात करें तो इस फोन में कंपनी का खुद का Tensor G4 प्रोसेसर मिलता है।

Pixel Phone में कंपनी की ओर से लगभग 7 साल का OS और Security update देने का वादा किया गया है।
Honor के फोन में MagicOS 8.0.1 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है।
वहीं Google Phone में भी एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन सपोर्ट मौजूद है।

Honor Magic V3 VS Pixel 9 Pro Fold: कैमरा की तुलना

कैमरा की बात करें तो यही इन दोनों फोन्स में सबसे बड़े अंतर के तौर पर देखा जा सकता है। Honor Phone में आपको एक 50MP का मेन कामएर मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है, इतना ही नहीं, इस फोन में एक 40MP का अल्ट्रावाइड कैमरा सेटअप मिलता है।

  • इसके अलावा Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में एक 48MP का मेन कैमरा, एक 10.8MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है।
  • दोनों ही फोन्स में अपने अपने स्तर पर कमाल के कैमरा सेटअप मिलते हैं जो आपको बेहतरीन फोटोग्राफी अनुभव दे सकते हैं।

Honor Magic V3 VS Pixel 9 Pro Fold: बैटरी और चार्जिंग क्षमता में अंतर

बैटरी की बात करें तो Honor Magic V3 स्मार्टफोन में एक 5150mAh की बैटरी मिलती है, इसके अलावा Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन में एक 4650mAh की बैटरी दी गई है। Honor Phone में आपको 66W की चार्जिंग क्षमता मिलती है। इसके अलावा फोन में आपको 50W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता मिलती है। इसके अलावा फोन में आपको 5W की Reverse Wired Charging क्षमता मिलती है, हालांकि यह Pixel 9 Pro Fold में आपको नहीं मिलता है।

Honor Magic V3 VS Pixel 9 Pro Fold: प्राइस की तुलना

Honor Magic V3 स्मार्टफोन के 12GB/512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 1999 यूरो में मिलता है। हालांकि, Pixel 9 Pro Fold के 512GB स्टॉरिज मॉडल को आप 2029 यूरो और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 1899 यूरो में खरीद सकते हैं। भारत में कीमत के लिए आप ऑनलाइन जानकारी ले सकते हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo