HTech के CEO, Madhav Sheth ने X (ट्विटर) के जरिए Honor Magic 6 Ultimate Edition या Magic 6 RSR Porsche Design के भारतीय बाजार में जल्द रिलीज़ होने को लेकर संकेत दिया है। ये स्मार्टफोन्स हाल ही में चीन में लॉन्च हुए थे।
उन्होंने X पर इन दोनों स्मार्टफोन्स के इमेजेस पोस्ट किए और यूजर्स से देश में लॉन्च होने के लिए अपनी पसंद के विकल्प को वोट देने के लिए कहा। लेकिन इन डिवाइसेज़ के बीच अंतर क्या है? आइए देखते हैं।
Honor Magic 6 Ultimate Edition दो वेरिएन्ट्स में आता है जिनमें से 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,999 (लगभग 81000 रुपए) है और अन्य 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएन्ट CNY 7,699 (लगभग 88,000 रुपए) में आता है। इसे चीन में स्काई पर्पल और इंक ब्लैक कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया था।
वहीं दूसरी ओर Honor Magic 6 RSR Porsche Design की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,15,000 रुपए) रखी गई है और यह आइसबेरी पाउडर और ऐगेट ग्रे कलर ऑप्शन्स में आता है।
Honor Magic 6 RSR स्मार्टफोन Porsche कार से प्रेरणा लेता है। इसमें ग्लास बैक के टॉप पर एक राउन्डेड हेक्सागॉनल कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। इसी बीच, Honor Magic 6 Ultimate मॉडल एक स्क्वायर शेप के कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। इसके बैक पर वीगन लेदर फिनिश मिलता है।
Honor Magic 6 Ultimate Edition और Honor Magic 6 RSR Porsche Design दोनों स्मार्टफोन्स एक जैसे मुख्य स्पेसिफिकेशन्स ऑफर करते हैं। दोनों डिवाइसेज़ में 6.8-इंच डिस्प्ले मिलती है और दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस हैं।
दोनों फोन्स ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ आते हैं जिसमें 180MP OIS पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा, 50MP वाइड-एंगल कैमरा और एक 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। इसके अलावा दोनों हैंडसेट्स के फ्रन्ट पर एक 3D डेप्थ सेंसर के साथ 50MP वाइड-एंगल कैमरा मिलता है।
अब बात करें बैटरी क्षमता की तो दोनों डिवाइसेज़ एक 5600mAh यूनिट पर चलते हैं जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं।
मेरी राय में भारतीय बाजार के लिए Honor Magic 6 Ultimate Edition और Magic 6 RSR Porsche Design के बीच का चुनाव यूजर्स की प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है।
हालांकि, Magic 6 RSR का डिजाइन Porsche कार से प्रेरित है, लेकिन यह Ultimate Edition की तुलना में अधिक कीमत में आता है। वहीं दूसरी ओर Ultimate Edition अधिक किफायती कीमत में एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करता है, जो इसे बजट ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक ऑप्शन बनाते हैं।
Ultimate Edition को अपनी कम कीमत के कारण महत्वपूर्ण लाभ मिलता है। भारतीय ग्राहक खासतौर से वैल्यू फॉर मनी को प्राथमिकता देते हैं, जिसके आधार पर Honor Magic 6 Ultimate Edition एक बड़े पैमाने पर कंज़्यूमर्स के लिए अधिक आकर्षक विकल्प बनता है।