180MP कैमरा और 5600mAh की बैटरी वाला कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, ये 5 फीचर्स हैं सबसे खास

Updated on 02-Aug-2024
HIGHLIGHTS

Honor Magic 6 Pro को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

इसमें अड्वान्स कैमरे, वाईब्रेन्ट डिस्प्ले, लंबी चलने वाली बैटरी और काफी कुछ दिया गया है।

यह 5 DXOMARK 2024 गोल्ड लेबल्स प्राप्त करने वाला पहला स्मार्टफोन है।

Honor Magic 6 Pro को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन कुछ AI क्षमताओं के साथ आया है। इसकी मुख्य खासियतों में 6.8-इंच डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और अन्य शामिल हैं। इसके अलावा इसमें अड्वान्स कैमरे, वाईब्रेन्ट डिस्प्ले, लंबी चलने वाली बैटरी और काफी कुछ दिया गया है। इतना ही नहीं, यह 5 DXOMARK 2024 गोल्ड लेबल्स प्राप्त करने वाला पहला स्मार्टफोन है जिनमें सेल्फ़ी, ऑडियो, कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले शामिल है।

भारत से पहले जनवरी में इसे चीन और कुछ अन्य देशों में लॉन्च कर दिया गया था। अपने प्राइस सेगमेंट में यह भारत में लेटेस्ट Galaxy S24 Ultra, OnePlus 12, Xiaomi 14 Ultra आदि को टक्कर दे सकता है। आइए देखते हैं कि नया ऑनर स्मार्टफोन भारत में किस कीमत में लॉन्च हुआ है और इसके टॉप फीचर्स कैसे हैं।

Honor Magic 6 Pro उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को 12GB + 512GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट के लिए 89,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसकी सेल 15 अगस्त को रात 12 बजे से अमेज़न इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर शुरू होगी। कंपनी इस पर 7500 रुपए प्रतिमाह से 12 महीनों तक का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन दे रही है। Honor Magic 6 Pro को दो कलर वेरिएंट्स: एपी ग्रीन और ब्लैक में पेश किया गया है।

Honor Magic 6 Pro के टॉप 5 फीचर्स

डिस्प्ले: नया Magic 6 Pro स्मार्टफोन 6.8 इंच की OLED LTPO कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है जो 120Hz अडाप्टिव डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स तक HDR पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और अन्य ऑफर करती है। इसके अलावा यह स्क्रीन 453 ppi पिक्सल डेन्सिटी, 4320Hz PWM डिमिंग और 10.7 बिलियन कलर्स को भी सपोर्ट करती है। यह एक AI आई कम्फर्ट डिस्प्ले है जिसमें आँखें खराब होने का जोखिम बिल्कुल नहीं है।

परफॉर्मेंस: यह डिवाइस एक फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है जो कि हम कुछ पिछले फ्लैगशिप फोन्स जैसे Samsung Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6, Xiaomi Mix Fold 4 आदि में भी देख चुके हैं। इस प्रोसेसर को 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसके अलावा यह एक Honor C1+ RF एन्हांस्ड चिप से भी लैस है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इस हैंडसेट में एक 50MP OIS मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर और 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 180MP का OIS पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा और एक 3D डेप्थ सेंसर मिल रहा है। इसमें AI मोशन सेन्सिंग कैप्चर की सुविधा भी दी गई है।

बैटरी: इसके बाद आते हैं बैटरी और चार्जिंग डिपार्टमेंट पर तो नया Magic 6 Pro एक 5600mAh की बैटरी पर चलता है जो 80W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें बेहतर बैटरी बैकअप के लिए एक इनबिल्ट E1 पॉवर एन्हांस्ड चिप भी दिया गया है।

सॉफ्टवेयर: आखिर में ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह डिवाइस AI सपोर्ट के साथ Magic os 8.0 पर काम करता है। धूल और और पानी से सुरक्षा के लिए इसे IP68 रेटिंग भी मिली हुई है जिससे डिवाइस को पर्यावरण की अलग-अलग स्थितियों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :