Honor Magic 6 Pro VS Samsung Galaxy S24 Ultra: प्राइस, स्पेक्स, AI फीचर्स और अन्य, जानें सबकुछ

Updated on 05-Aug-2024
HIGHLIGHTS

Honor ने भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपने Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है।

Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन को लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 पर पेश किया गया है।

आज हम आपको यहाँ Honor Magic 6 Pro और Samsung Galaxy S24 Ultra के बीच तुलना करने वाले हैं।

Honor ने भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपने Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन को लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 पर पेश किया गया है, इसके अलावा फोन में बेहतरीन और एडवांस्ड AI क्षमताएँ मिलती हैं। आज हम आपको यहाँ Honor Magic 6 Pro और Samsung Galaxy S24 Ultra के बीच तुलना करने वाले हैं। सैमसंग के इस फोन में भी यही प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा इसमें भी आपको AI क्षमताएँ मिलती हैं। आइए दोनों ही फोन्स के बीच की तुलना करके जानते हैं कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

Honor Magic 6 Pro vs Samsung Galaxy S24 Ultra: स्पेक्स और फीचर

आइए दोनों ही फोन्स के स्पेक्स पर एक नजर डालते हैं। आपको बात देते हैं कि Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में एक 6.8-इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1280×2800 रेजोल्यूशन के साथ आती है। इस डिस्प्ले पर ग्राहकों को 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इसके अलावा इसमें 10-बिट कलर मिलते हैं। फोन में Dolby Vision, HDR और 500 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है।

इसके अलावा अगर Samsung Galaxy S24 Ultra की बात की जाए तो इस फोन में एक 6.8-इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 1440×3120 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसमें भी आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, इसमें HDR10+ के अलावा 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यहाँ आप देख सकते है कि सैमसंग फोन की स्क्रीन ज्यादा ब्राइट है।

आइए अब परफॉरमेंस की बात करते हैं, दोनों ही फोन्स में आपको कुअलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में 16GB तक की रैम मिलती है, इसके अलावा इसमें 1TB की स्टॉरिज मिलती है। हालांकि, Honor Magic 6 Pro की बात करें तो इसमें आपको केवल एक ही 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मिलती है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 14 पर चलता है, दोनों ही फोन्स में अपने अपने UI मौजूद हैं।

फोटोग्राफी के लिए, Honor Magic 6 Pro में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, इसमें OIS भी है। इस फोन में एक 180MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है, इसमें 2.5x Optical Zoom मिलता है। इस फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 200MP का मेन कैमरा OIS के साथ मिलता है, फोन में एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी है, जो 10Z Optical Zoom के साथ आता है। इस फोन में एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है, यह कैमरा 5x Optical Zoom मिलता है, इस फोन में के 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। इस फोन में एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

बैटरी की बात करें तो Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में एक 5600mAh की बैटरी मिलती है, इस फोन में 80W की Fast Charging मिलती है, इस फोन में 66W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता हिय। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में एक 5000mAh की बैटरी 45W की फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है। दोनों ही फोन्स में यह सभी फीचर और स्पेक्स मिलते हैं। आइए अब दोनों ही फोन्स की AI क्षमताओं के बारे में जानते हैं।

एआई फीचर्स

Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में MagicLM सपोर्ट मिलता है, यह AI फीचर्स फोन में प्रदान करता है। आइए अब उन AI Features की बात करते हैं, जो इस फोन में आपको मिलते हैं।

AI आधारित फालकन कैमरा सिस्टम: इस फीचर को मोशन सेन्सिंग के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है और इससे फास्ट-पेस्ड एक्शन कैप्चरिंग मिलती है।
AI मोशन सेन्सिंग कैप्चर: इस फीचर की मदद से प्रीडिक्ट करके अल्ट्रा-हाई डेफ़िनिशन मोमेंट्स को कैप्चर कर सकता है।
Magic Ring: इस AI Feature को कनेक्टिविटी के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
Magic Capsule: इस फीचर की मदद से ऑन-डिस्प्ले कॉन्टेन्ट देखने के अनुभव को ज्यादा बढ़ा देते हैं।
AI Call Privacy 3.0: आखिर में इस फीचर की मदद से कॉल प्राइवेसी ज्यादा बेहतर हो जाती है।

दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में कौन सि AI सुविधाएँ मिलती हैं: आइए इनके बारे में जानते हैं।

सर्कल टू सर्च: प्रसिद्ध C2S सुविधा किसी भी वस्तु, टेक्स्ट या इमेज के चारों ओर एक घेरा बनाकर खोज करती है ताकि आपकी वर्तमान कॉन्टेन्ट को छोड़े बिना जानकारी प्राप्त की जा सके।
लाइव अनुवाद: यह विभिन्न भाषाओं में संचार के लिए वास्तविक समय में भाषण अनुवाद प्रदान करता है।
लाइव कॉल अनुवाद: यह कॉल के दौरान वास्तविक समय में ऑडियो और टेक्स्ट अनुवाद प्रदान करता है।
नोट असिस्ट: यह नोट्स को सारांशित और प्रारूपित करता है, मुख्य बिंदुओं और कार्रवाई वस्तुओं को हाइलाइट करता है।
वेब असिस्ट: यह आसान उपभोग के लिए लंबे लेखों को सारांशित करता है।
चैट असिस्ट: यह उचित टोन और स्मार्ट उत्तरों के साथ मैसेज आदि को तैयार करने में मदद करता है।
AI-एन्हांस्ड फ़ोटोग्राफ़ी: इसमें एडवांस मोशन-सेंसिंग, डेप्थ कैप्चर और एन्हांस्ड लो-लाइट फ़ोटोग्राफ़ी शामिल है।

विशेषता Honor Magic 6 Pro Samsung Galaxy S24 Ultra
डिस्प्ले 6.8-इंच LTPO OLED, 1280×2800 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर, Dolby Vision, HDR, 500 निट्स ब्राइटनेस 6.8-इंच LTPO AMOLED, 1440×3120 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, 12GB RAM, 512GB स्टोरेज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, 16GB RAM, 1TB स्टोरेज
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 Android 14
कैमरा ट्रिपल कैमरा: 50MP मेन (OIS) + 180MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (2.5x ऑप्टिकल जूम) + 50MP अल्ट्रावाइड, 50MP सेल्फी कैमरा क्वाड कैमरा: 200MP मेन (OIS) + 10MP टेलीफोटो (10x ऑप्टिकल जूम) + 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल जूम) + 12MP अल्ट्रावाइड, 12MP फ्रंट कैमरा
बैटरी 5600mAh, 80W फास्ट चार्जिंग, 66W वायरलेस चार्जिंग 5000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग
एआई फीचर्स AI आधारित फालकन कैमरा सिस्टम
AI मोशन सेन्सिंग कैप्चर
Magic Ring
Magic Capsule
AI Call Privacy 3.0
सर्कल टू सर्च
लाइव अनुवाद
लाइव कॉल अनुवाद
नोट असिस्ट
वेब असिस्ट
चैट असिस्ट
AI-एन्हांस्ड फ़ोटोग्राफी
कीमत ₹89,999 ₹1,29,999


कीमत और उपलब्धता

सबसे दिलचस्प हिस्सा दोनों ही फोन्स की कीमत है। Honor ने Magic 6 Pro को 89,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा सैमसंग का टॉप-एंड स्मार्टफोन है जिसकी शुरुआती कीमत 1,29,999 रुपये है।

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :