Honor Days Sale में कौड़ियों के दाम मिल रहा कभी न टूटने वाला Honor X9b, ये स्मार्टफोन्स भी हुए बेहद सस्ते

Updated on 22-Aug-2024
HIGHLIGHTS

Honor ने आज से अमेज़न इंडिया पर Honor Days Sale शुरू करने की घोषणा की है।

Honor 200 Pro अभी चल रही सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ 34,999 रुपए में लिस्टेड है।

Honor Magic 6 Pro की सेल 23 अगस्त, यानि कल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

पॉप्युलर स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने आज से अमेज़न इंडिया पर Honor Days Sale शुरू करने की घोषणा की है। इस सेल में Honor स्मार्टफोन्स को धमाकेदार डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी इसके अलावा स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट कूपन भी पेश कर रही है। आइए आपको बताते हैं ऑनर के चार नए और शानदार स्मार्टफोन्स की डील्स जो अभी तगड़े डिस्काउंट में मिल रहे हैं।

Honor 200 Pro 5G

ऑनर 200 प्रो की असली कीमत 39,999 रुपए है। हालांकि, अभी चल रही सेल के दौरान यह 13 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 34,999 रुपए में लिस्टेड है। इसके अलावा बैंक ऑफर के तहत आपको सभी बैंक कार्ड्स पर 3000 रुपए का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत घटकर 31,999 रुपए रह जाएगी। साथ ही, एक्सचेंज ओफर में ग्राहकों को 33,249 रुपए तक की अतिरिक्त बचत करने का मौका मिल रहा है। यहाँ से खरीदें!

यह स्मार्टफोन 6.7-इंच AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल OIS 50MP + 50MP + 12MP कैमरा सेटअप दिया है। सेल्फ़ी लेने के लिए इसमें 50MP फ्रन्ट शूटर मिलता है। यह हैंडसेट 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज ऑफर करता है। इस फोन को दो रंगों: ब्लैक और मूनलाइट व्हाइट में खरीदा जा सकता है।

Honor X9b 5G

इसके बाद बारी आती है X9b की, जो अभी लिमिटेड टाइम डील में 25,998 रुपए की डिस्काउंट की कीमत में मिल रहा है। आमतौर पर यह अमेज़न पर 30,999 रुपए में आता है, लेकिन अभी इस पर 16 प्रतिशत की सीधी छूट दी जा रही है। इसके बाद बात करें बैंक ऑफर की तो इस मामले में भी किसी भी बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी करके पूरे 6 हजार रुपए की बचत अलग से कर सकते हैं। वहीं एक्सचेंज ऑफर में 24,698 रुपए तक की छूट मिल सकती है। यहाँ से खरीदें!

यह डिवाइस भारत का पहला अल्ट्रा-बाउंस ऐन्टी-ड्रॉप कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। इसमें 5800mAh बैटरी लगी हुई है और यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा विभाग में 108MP का मेन रियर कैमरा मिलता है। यह मिडनाइट ब्लैक और सनराइज़ ऑरेंज कलर वेरिएंट्स में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Honor Magic 6 Pro 5G

इस स्मार्टफोन की सेल 23 अगस्त, यानि कल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ऑनर डेज़ सेल के दौरान यह आपको 1,09,999 रुपए के बजाए 89,999 रुपए की प्रभावी कीमत में मिलेगा।

Honor Magic 6 Pro एक 6.80-इंच की बड़ी स्क्रीन से लैस है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स HDR पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह फोन IP68 रेटेड वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है। ऑप्टिक्स के लिए इसमें 180MP टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है। आखिर में डिवाइस एक 5600mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 80W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे आप एपी ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं।

Honor 200 5G

लिस्ट का आखिरी हैंडसेट ऑनर 200 अभी चल रही ऑनर डेज़ सेल में अमेज़न इंडिया पर 2000 रुपए के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 57,998 रुपए की कीमत में लिस्टेड है। हालांकि, कूपन ऑफर का इस्तेमाल करके आप पूरे 5000 रुपए की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इसके अलावा बैंक ऑफर में कंपनी 3000 रुपए का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है। वहीं एक्सचेंज ऑफर में 55,098 रुपए तक की छूट अलग से प्राप्त की जा सकती है। हालांकि, ज्यादा से ज्यादा एक्सचेंज डिस्काउंट पाने के लिए पुराने डिवाइस का मॉडल और कंडीशन बढ़िया होने चाहियें। यहाँ से खरीदें!

Honor 200 5G में 6.78-इंच AMOLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इसमें आपको 200 प्रो मॉडल की तरह ड्यूल OIS 50MP + 50MP + 12MP कैमरा सिस्टम मिल रहा है। परफॉर्मेंस के लिए यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह हैंडसेट ओशन सायन और ब्लैक वेरिएंट्स में आता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :