Honor 8X VS Xiaomi Mi A1: आइये जानते हैं कौन है दोनों में विजेता

Honor 8X VS Xiaomi Mi A1: आइये जानते हैं कौन है दोनों में विजेता
HIGHLIGHTS

Honor 8X और Xiaomi Mi A1 को बाजार में आये काफी समय हो गया है

Xiaomi Mi A1 कंपनी का पहला एंड्राइड वन स्मार्टफोन है

हॉनर 8X कंपनी के बेहतरीन डिवाइस है

आज हम कुछ समय पहले बाजार में आये Honor 8X और Xiaomi Mi A1 मोबाइल फोंस के बीच में स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं, और आपको बताने वाले हैं कि आखिर इन दोनों ही स्मार्टफोंस में आपके लिए ज्यादा बेहतर डिवाइस कौन सा है। Honor 8X मोबाइल फोन को एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक नौच डिस्प्ले भी ऑफर की जा रही है। आपको बता देते हैं कि Honor 8X मोबाइल फोन की भारत में शुरुआती कीमत Rs 14,999 है। और यह मोबाइल फोन भारत में कई स्मार्टफोंस को इस सेगमेंट में कड़ी टक्कर भी दे रहा है। हालाँकि जैसा कि हमने आपसे ऊपर कहा है आज हम इस मोबाइल फोन के साथ Xiaomi Mi A1 की तुलना करने वाले हैं। Xiaomi Mi A1 को भारत में लगभग 2 साल पहले लॉन्च किया गया था, इस मोबाइल फोन की लॉन्च के समय कीमत Rs 14,999 थी, हालाँकि इसके बाद इसकी कीमत में कई बात कटौती हो चुकी है। यह कंपनी का पहला फ़ोन है जो गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्राम के तहत पेश किया गया था।

Honor 8X VS Xiaomi Mi A1 डिस्प्ले 

अगर हम Xiaomi Mi A1 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे 5.5-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था, इसके अलावा यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आने वाला आकर्षक फोन है, हम आपको बता ही चुके हैं कि इसे एंड्राइड वन प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया गया था, हालाँकि अगर हम हॉनर 8X मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे एक 6.5-इंच की FHD+ TFT IPS नौच डिस्प्ले मिल रही है, जो 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है।

Honor 8X VS Xiaomi Mi A1 प्रोसेसर और रैम/स्टोरेज

Honor 8X मोबाइल फोन में आपको ओक्टा-कोर हीसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर मिल रहा है, जो कंपनी के GPU टर्बो टेक के साथ आया है। इसके अलावा इसमें आपको दो स्टोरेज और रैम वैरिएंट मिल रहे हैं। हालाँकि अगर हम Xiaomi Mi A1 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। यह 4GB की रैम से भी लैस है। साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। हालाँकि अगर हम Honor 8X मोबाइल फोन के रैम और स्टोरेज आदि की चर्चा करें तो इसे आप 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ले सकते हैं, इसके अलावा इसमें आपको 6GB की रैम भी मिल रही है, इस स्टोरेज वैरिएंट में आपको दो अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट भी मिल रहे हैं, आप इसमें 64GB और 128GB स्टोरेज में ले सकते हैं। इस स्टोरेज को आप बढ़ा भी सकते हैं।

Honor 8X VS Xiaomi Mi A1 कैमरा 

Honor 8X फोन में मौजूद कैमरा आदि की बात करें तो इसमें आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो 20-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का एक कैमरा कॉम्बो है। इसके कैमरा के साथ आपको LED फ़्लैश भी मिल रही है। फोन में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। इस डिवाइस में आपको 3।5mm का ऑडियो जैक भी मिल रहा है। हालाँकि Xiaomi Mi A1 मोबाइल फोन में आपको यानी Xiaomi Mi A1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों ही कैमरे 12MP के हैं। एक टेलीफ़ोटो लेंस है और दूसरा वाइड-एंगल लेंस है। साथ ही इस फ़ोन के साथ अनलिमिटेड फोटो स्टोरेज का ऑप्शन भी मिल रहा है। साथ ही अगर इस फ़ोन के साथ एयरटेल यूजर को 200GB 4G डाटा भी मिल रहा है। यह डाटा फ्री है और यह नए और मौजूदा दोनों तरह के यूजर को मिलेगा।

Honor 8X VS Xiaomi Mi A1 बैटरी 

अगर हम Honor 8X मोबाइल फोन की चर्चा करें तो बता दें कि यह फोन एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है, साथ ही इसमें 3,750mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। इसके अलावा अगर हम Xiaomi Mi A1 मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे एक 3080mAh क्षमता की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। और यह मोबाइल भी एंड्राइड Oreo के साथ लॉन्च किया गया था।

Honor 8X VS Xiaomi Mi A1 कीमत 

Xiaomi Mi A1 मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में Rs 14,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था, हालाँकि इसके लॉन्च के बाद से इसकी कीमत में कई बात कटौती सामने आई है। यह कीमत इसके बेस वैरिएंट की थी, आप आज भी इस मोबाइल फोन को लगभग इसी कीमत में खरीद सकते हैं। हालाँकि अगर हम Honor 8X मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन यानी Honor 8X मोबाइल फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वर्जन में मात्र Rs 14,999 की कीमत में लिया जा सकता है, इसके अलवा इसके 6GB रैम वैरिएंट और 64GB या 128GB स्टोरेज वैरिएंट को क्रमश: Rs 16,999 और Rs 18,999 प्राइस में ले सकते हैं। फोन को ब्लैक, ब्लू, और रेड कलर वैरिएंट्स में लिया जा सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo