Honor 8C मोबाइल फोन की पहली झलक और अनबॉक्सिंग

Honor 8C मोबाइल फोन की पहली झलक और अनबॉक्सिंग
HIGHLIGHTS

Honor 8C स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस मोबाइल फोन को दुनिया के पहले क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 632 चिपसेट पर चलने वाला फोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 4,000mAh क्षमता की बैटरी और 6.26-इंच की एक बड़ी डिस्प्ले भी मिल रही है।

Honor ने भारत में अपनी Honor 7C की ही पीढ़ी के नए स्मार्टफोन यानी Honor 8C को लॉन्च कर दिया है। Honor 7C की तरह ही Honor 8C को भी यूजर्स को कुछ बेस्ट ऑफर करने के लिए लॉन्च किया गया है। Honor अपने यूजर्स को असल में क्या ऑफर कर रहा है, इसकी शुरुआत Honor 8C के बॉक्स से होती है, एक स्मार्टफोन के बॉक्स में जो भी कुछ होता है, उसके अलावा इसके बॉक्स में एक एडाप्टर, USB Cable के अलावा एक सिम एजेक्टर पिन मौजूद है। इसके अलावा बॉक्स में फोन की स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए एक स्क्रीन प्रोटेक्टर और एक कवर दिया गया है। 

अगर हम Honor 8C के बारे में आगे कुछ और चर्चा करना शुरू करें तो आपको बता देते हैं कि यह दुनिया का पहला ऐसा मोबाइल फोन है, जिसे क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 632 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन में एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इस बैटरी को लेकर Honor ने कहा है कि यह लगभग दो दिन तक काम करती है। 

फोन के बैक पर आपको एक वर्टीकल ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो 13MP+2MP का कैमरा यूनिट है, यह आपको AI सपोर्ट के साथ मिल रहा है। Honor का इसे लेकर कहना है कि फोन 22 श्रेणियों में लगभग 500 सिनेरियो को पहचान सकता है। फोन के फ्रंट पर एक 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। Honor 8C मोबाइल फोन में आपको फेस अनलॉक सपोर्ट भी मिल रहा है, और Honor का कहना है कि यह मात्र 1LUX एम्बिएंट लाइट में ही अनलॉक हो सकता है। 

Honor 8C मोबाइल फोन में एक 6.26-इंच की नौच डिस्प्ले मिल रही है, यह 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ फोन में मौजूद है। इसके अलावा Honor इस बात को भी बखूबी जानता है कि सभी यूजर्स को नौच पूरी तरह से पसंद नहीं आता है, इसके लिए ही इस फोन में आप इसे हटा भी सकते हैं, अर्थात् इसे हाईड कर सकते हैं। हालाँकि इतना ही नहीं इस सेगमेंट में Honor का Honor 8C एकमात्र ऐसा पहला मोबाइल फोन है जिसे TUV Blue Light Certification मिला है। 

ज्यादा जानकारी के लिए आप यहाँ नीचे दिए गए Honor 8C के विडियो को देख सकते हैं:

Sponsored

Sponsored

This is a sponsored post, written by Digit's custom content team. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo