आखिरकार Honor 7X भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है और बाज़ार में Rs. 15,000 की रेंज में Xiaomi Mi A1 तो पहले से ही मौजूद है. लेकिन इन दोनों में से कौन-सा स्मार्टफ़ोन आपको ज्यादा बेहतर स्पेक्स देता है? हम अपने इस लेख में आपको यही बता रहे हैं.
रैम और स्टोरेज
Honor 7X में यूजर को 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिलती है. Xiaomi Mi A1 भी 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ही ऑफर करता है. इस मामले में दोनों एक जैसे ही हैं. हालाँकि Xiaomi Mi A1 की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है, वहीँ इस मामले में Honor 7X ज्यादा बेहतर है, इसकी स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. हालाँकि यह व्यावहारिक नहीं है, बाज़ार में इतना बड़ा माइक्रोएसडी कार्ड मिलना काफी मुश्किल है और अगर मिलेगा भी तो उसकी कीमत काफी ज्यादा होगी. 128GB का माइक्रोएसडी कार्ड भी काफी एक्सपेंसिव ही मिलेगा.
डिस्प्ले
Xiaomi Mi A1 में यूजर को 5.5-इंच की LTPS फुल HD डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है और इसमें यूजर को 403ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है. हालाँकि Honor 7X में यूजर को 5.93 इंच की एक एज-टू-एज फुल HD प्लस डिस्प्ले मिलती है. इसका साइज़ भी ज्यादा बड़ा है और इसमें रेजोल्यूशन भी ज्यादा (2160×1080) मिलता है. साथ ही यह 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो देता है तो इससे फॉर्म फैक्टर भी बेहतर मिलता है. एज-टू-एज डिस्प्ले डिज़ाइन आज का काफी ट्रेंड में है और सभी कंपनियां अपनी डिवाइसेस में इसे देने की कोशिश में लेगी हुई हैं.
प्रोसेसर
Xiaomi Mi A1 में यूजर को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 64 बिट ओक्टा कोर 2GHz प्रोसेसर मिलता है. वहीँ Honor 7X 2.36GHz ओक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर ऑफर करता है.
बैटरी
Xiaomi Mi A1 में यूजर को 3080mAh की बैटरी मिलती है. वहीँ Honor 7X 3340mAh की बैटरी ऑफर करता है. कागजों पर तो दोनों की बैटरी में कोई ज्यादा अंतर नहीं है.
कैमरा
दोनों फोंस डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. Honor 7X में 16MP+2MP रियर कैमरा मौजूद है. इसमें PDAF टेक्नोलॉजी और फास्ट ऑटो फोकस मिलता है. इसमें 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है. इसमें आपको कई इफ़ेक्ट और जेस्चर कंट्रोल जैसे कुछ फीचर्स मिलते हैं.
वहीँ अगर बात करें Xiaomi Mi A1 की तो इसमें 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है. सेल्फी के मामले में यह थोड़ा कम ऑफर करता है.
कीमत
भारत में Honor 7X के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 15,999 है. हालाँकि इसका एक सस्ता वेरियंट जिसमें आपको 32GB स्टोरेज के साथ 4GB की रैम मिलती है, वो भी मौजूद है. इसकी कीमत Rs. 12,999 है. अगर बात करें Xiaomi Mi A1 की तो बाज़ार में इसका सिर्फ एक ही वेरियंट मौजूद है 4GB रैम और 64GB स्टोरेज, कीमत है Rs. 14,999. कीमत के मामले में Xiaomi Mi A1 पर आप अपने Rs. 1000 बचा सकते हैं.