Honor 200 Lite vs Moto G85: किसी की डिस्प्ले तो किसी का कैमरा मार रहा बाज़ी, 20 हजार के अंदर आप किसे खरीदेंगे?

Honor 200 Lite vs Moto G85: किसी की डिस्प्ले तो किसी का कैमरा मार रहा बाज़ी, 20 हजार के अंदर आप किसे खरीदेंगे?

क्या आप एक किफायती स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं? अगर हाँ, तो हमने 20000 रुपए के अंदर आने वाले दो लोकप्रिय स्मार्टफोन्स को खोजकर निकाला है जो आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकते हैं। Honor 200 Lite और Moto G85 इन ब्रांड्स की ओर से लेटेस्ट पेशकशें हैं जो कुछ आकर्षक फीचर्स के साथ आते हैं। आपको इनके बारे अच्छी तरह समझाने के लिए हम Honor 200 Lite और Moto G85 के बीच विस्तार में तुलना करने जा रहे हैं, जिससे आपको अपने लिए सही स्मार्टफोन को चुनने में मदद मिलेगी।

Honor 200 Lite vs Moto G85: डिजाइन

ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 20000 रुपए के अंदर आते हैं, इसलिए एक साधारण डिजाइन से लैस हैं। हालांकि, Honor 200 Lite अपनी सीरीज के दूसरे डिवाइसेज़ की तुलना में एक ज्यादा पतली प्रोफ़ाइल को बरकरार रखता है और आकर्षक रंगों में आता है। वहीं दूसरी ओर, Moto G85 एक वीगन लेदर बैक के साथ आता है और इसे एक जल प्रतिरोधक डिजाइन दिया गया है। हालांकि, दोनों ही डिवाइसेज़ में कोई भी IP रेटिंग नहीं है।

Honor 200 Lite vs Moto G85: डिस्प्ले

डिस्प्ले के मामले में Honor का फोन एक 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। जबकि Motorola का हैंडसेट एक 6.67-इंच FHD+ pOLED स्क्रीन से लैस है जो 144Hz रिफ्रेश रेट देती है।

Honor 200 Lite vs Moto G85: परफॉर्मेंस

प्रभावी मल्टीटास्किंग के लिए Honor 200 Lite मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट से लैस है जिसे LPDDR4x रैम के साथ पेयर किया गया है। इसकी तुलना में Moto G85 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है जो LPDDR5 रैम के साथ आता है, जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में ज्यादा शक्तिशाली और कुशल बनाता है।

Honor 200 Lite vs Moto G85: कैमरा

ऑप्टिक्स के लिए ऑनर हैंडसेट में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 108MP मेन कैमरा, एक 5MP अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP मैक्रो सेंसर दिया है। इसी बीच, मोटोरोला का डिवाइस एक ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ एक 50MP मेन सेंसर और एक 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रन्ट पर ऑनर 50MP सेंसर और मोटोरोला 32MP सेंसर ऑफर करता है।

Honor 200 Lite vs Moto G85: बैटरी

लंबी चलने वाली परफॉर्मेंस के लिए Honor 200 Lite एक 4500mAh बैटरी पर चलता है जो 35W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा Motorola G85 एक 5000mAh की बैटरी से लैस है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Honor 200 Lite vs Moto G85 Specifications
Feature Honor 200 Lite Moto G85
Price ₹17,999 (8GB + 256GB) ₹17,999 (8GB + 128GB)
Display 6.7-inch FHD+ AMOLED 6.67-inch FHD+ pOLED
RAM 12GB 12GB
Storage 256GB 256GB
Processor MediaTek Dimensity 6080 Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3
Battery 4500mAh 5000mAh
Charging 35W 33W
Rear Camera 108MP + 5MP + 2MP 50MP OIS + 8MP
Front Camera 50MP 32MP

Honor 200 Lite vs Moto G85: प्राइस

अब बात करें कीमत की, तो Honor 200 Lite अपने 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 17,999 रुपए में आता है। वहीं दूसरी ओर Moto G85 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 17,999 रुपए है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo