Honor 200 Lite VS Honor X9b: Honor ने इंडिया में एक बार फिर से अपनी वापसी की है और इसके बाद से कंपनी ने इंडिया के बाजार में बेहतरीन और दमदार फोन्स को पेश किया है। एक बार फिर से कंपनी ने एक नए Honor 200 Series में एक नए फोन के तौर पर Honor 200 Lite को लॉन्च कर दिया है। यह एक बेहतरीन फोन है, ऐसा मैं इसके स्पेक्स और प्राइस को देखकर कह रहा हूँ। फोन में सबसे पहले आपको 5G कनेक्टिविटी सुविधा मिलती है, इसका मतलब है कि यह नए जमाने का फोन है। इसके अलावा फोन में एक 108MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा Honor 200 Lite की कीमत 17,999 रुपये है।
आज मैं इस फोन की तुलना Honor के ही एक अन्य फोन यानि Honor X9b के साथ करने वाला हूँ। यह फोन अपनी शानदार ड्यूरेबिलिटी के लिए जाना जाता है। यहाँ आप Honor 200 Lite VS Honor X9b स्मार्टफोन के डिस्प्ले, कैमरा, परफॉरमेंस, बैटरी और प्राइस की तुलना देखने वाले हैं। इसके बाद अपने लिए बेस्ट फोन खरीदने आइडिया मिल जाने वाला है।
Honor 200 Lite स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 2412×1080 पिक्सेल के साथ आती है, इसके अलावा स्क्रीन पर आपको 2000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले पर high-frequency 3,240Hz PWM dimming rate के साथ TÜV Rheinland certification मिलता है, जो इस फोन की स्क्रीन को और भी ज्यादा खास बना देता है।
Honor 200 Lite के कामएर को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 108MP का मेन कामएर OIS के साथ मिलता है, फोन में एक 5MP का डेप्थ सेन्सर भी है। इतना ही नहीं, इसमें आपको 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। फोन में ग्राहकों को एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इसके माध्यम से आप बेहतरीन और डिटेल्ड सेल्फ़ी ले सकते हैं। यह फोन साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट सेन्सर के साथ आता है।
Honor 200 Lite स्मार्टफोन के प्राइस की बात करें तो फोन का 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल आपको 17,999 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। Honor 200 Lite की सेल 27 सितंबर को होने जा रही है। फोन को Amazon India के अलावा Honor की Website के अलावा देशभर में कुछ चुनिंदा रीटेल स्टोर्स से भी खरीदने का मौका मिलेगा।
Honor X9b स्मार्टफोन में एक 6.79-इंच की Curved OLED डिस्प्ले मिलती है, यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन से लैस है।
इसके अलावा इसे 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसके अलावा इसमें 1200 निट्स का ब्राइटनेस मिलता है।
फोन में सेल्फ़ी के लिए एक पंच-होल कटआउट है, इसमें सेल्फ़ी कैमरा को रखा गया है।
इसके अलावा इस फोन को स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित MagicOS 7.2 पर चलता है। कैमरा के लिए फोन में एक ट्रिपल सेटअप है। इसमें एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 5MP का अल्ट्रावाइड यूनिट भी मिलता है, फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी है। इस फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
बैटरी की बात करें तो यह फोन एक 5800mAh की बैटरी के साथ आता है, इसमें 35W की Wired Charging Support भी मिलती है। इसके अल्वा फोन में डुअल सिम, 5G, Dual Band WiFi, Bluetooth 5.1, NFC, GLONASS के साथ साथ In-Screen Fingerprint Sensor भी मिलता है। इस फोन में URB Type C Port भी मिलता है।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का कहना है कि यह तकनीकी अपनी तरह की पहली है जो 360 डिग्री पूरे डिवाइस की सुरक्षा प्रदान करती है। इस डिवाइस की तीन-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली स्क्रीन, फ्रेम और इंटरनल कॉम्पोनेन्टस व्यापक ड्रॉप प्रतिरोध सुनिश्चित करती है।
HONOR X9b में एक इनोवेटिव एयरबैग तकनीक है, जिसमें फोन के चारों ओर एक शॉक-एब्जॉर्बिंग संरचना होती है, जो 1.5 मीटर तक गिरने पर प्रभावी प्रतिरोध प्रदान करती है। यह फोन Ultra-Bounce तकनीक पेश करता है, जो ड्रॉप और स्प्लैश दोनों के लिए प्रतिरोधक का काम करती है। फोन में IP53 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता भी मिलती है।
Honor X9b स्मार्टफोन को इंडिया के बाजार में फरवरी 2024 को लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय फोन की कीमत 25,999 रुपये थी, यह प्राइस फोन के 8GB रैम और 256GB मॉडल का है। हालांकि, उस समय फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा था, जिसके बाद फोन को लॉन्च के बाद ही सस्ते में खरीदा जा सकता था।
हालांकि, इस समय Amazon India पर फोन का प्राइस 19,999 रुपये नजर आ रहा है लेकिन यहाँ फोन पर आपको कई बैंक ऑफर, कैशबैक के अलावा बेहतरीन एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन पर आपको शानदार EMI ऑप्शन भी मिल रहा है।
अगर आप Honor 200 Lite और Honor X9b में से किसी एक का चयन करना चाहते हैं, तो दोनों के स्पेक्स और कीमत को ध्यान में रखते हुए, Honor 200 Lite बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आइए जानते हैं क्यों?
स्पेक्स | Honor 200 Lite | Honor X9b |
---|---|---|
डिस्प्ले | 6.7-इंच FHD+ AMOLED, 2000 निट्स | 6.79-इंच Curved OLED, 1200 निट्स |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 6080 | Snapdragon 6 Gen 1 |
रैम और स्टोरेज | 8GB RAM, 256GB स्टोरेज | 8GB RAM, 256GB स्टोरेज |
कैमरा सेटअप | 108MP (OIS), 5MP Depth, 2MP Macro, 50MP सेल्फी | 108MP, 5MP Ultra-wide, 2MP Macro, 16MP सेल्फी |
बैटरी | 4500mAh | 5800mAh, 35W Wired Charging |
ड्रॉप रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन | SGS 5-Star | Ultra-Bounce, IP53 |
कीमत | ₹17,999 (₹15,999 SBI डिस्काउंट) | ₹19,999 (बैंक ऑफर के साथ कम) |
इन सभी बिंदुओं को देखते हुए, अगर आप एक किफायती स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो बेहतरीन स्पेक्स और फीचर्स के साथ आता है, तो Honor 200 Lite आपके लिए सही ऑप्शन हो सकता है।