Honor 200 5G VS Realme GT 6T: देखें 35000 रुपये के अंदर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होगा

Honor 200 5G VS Realme GT 6T: देखें 35000 रुपये के अंदर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होगा

पिछले कुछ महीनों में हमने देखा है कि कई हाई-एंड मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को पेश किया गया है। हालांकि इन सभी फोन्स में से केवल कुछ ही फोन्स ने प्रसिद्धि हासिल की है। इन फोन्स ने अपने डिजाइन, कैमरा फीचर और प्रीमियम परफॉरमेंस के चलते सभी के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है।

इन स्मार्टफोन्स में Realme GT 6T का नाम आता है, इसके अलावा इस लिस्ट में Honor 200 5G का भी नाम आता है, इस फोन को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। दोनों ही फोन्स 35000 रुपये की कीमत में आते हैं। अब इन दोनों में से कौन से फोन को आपको खरीदना चाहिए, इसके बारे में आपको तभी पता चलने वाला है, जब आप इनकी तुलना करके देखते हैं।

हालांकि, आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, असल में हम आपके लिए इन दोनों ही फोन्स की तुलना करने वाले हैं। यहाँ आप जान सकते है कि आखिर इस बजट में Honor 200 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, या आपको Realme GT 6T ज्यादा बेहतर वैल्यू ऑफर कर सकता है। बताते चलें कि यहाँ हम इन दोनों ही फोन्स की स्पेक्स और प्राइस की तुलना करने वाले हैं। आपको इस तुलना को देखकर यह पता चल जाने वाला है कि आपके लिए इस बजट में कौन सा फोन बेस्ट रहेगा। चलिए शुरू करते हैं और दोनों ही फोन्स के बारे में जानते हैं।

Honor 200 5G VS Realme GT 6T: डिस्प्ले की तुलना

Honor 200 5G स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की Quad-Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है, इसके अलावा स्क्रीन पर आपको 4000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। फोन FHD+ रेजोल्यूशन पर आता है। इसके अलावा दूसरी ओर Realme GT 6T स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की 3D Curved ProXDR AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 8T LTPO पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलता है। इसमें 6000 निट्स की ब्राइटनेस भी मिलती है।

Honor 200 5G VS Realme GT 6T: कैमरा की तुलना

Honor 200 5G स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का Sony IMX906 कैमरा मिलता है, इसमें एक 12MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 50MP का Sony IMX856 टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। फ्रन्ट पर एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।

यहाँ आपको बता देते है कि Realme GT 6T स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है। इस फोन में एक 50MP का Sony LYT 600 कैमरा मिलता है, फोन में एक 8MP का Sony IMX355 सेन्सर भी मिलता है। यह एक अल्ट्रावाइड कैमरा है। इसके अलावा फोन में एक 32MP का Sony IMX615 फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।

Honor 200 5G VS Realme GT 6T: परफॉरमेंस की तुलना

Honor 200 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में 12GB तक की रैम भी मिलती है, इसके अलावा इसमें 512GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है। इसके अलावा दूसरी ओर Realme GT 6T स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में भी 12GB रैम और 512GB तक की स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है।

Honor 200 5G VS Realme GT 6T: बैटरी की तुलना

Honor 200 5G स्मार्टफोन में एक 5200mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W की HONOR SuperCharge Charging क्षमता मिलती है। वहीं Realme GT 6T स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W की SuperVOOC Fast Charging के साथ आती है।

विशेषता Honor 200 5G Realme GT 6T
डिस्प्ले 6.7-इंच Quad-Curved AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4000 निट्स ब्राइटनेस, FHD+ 6.78-इंच 3D Curved ProXDR AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000 निट्स ब्राइटनेस, 8T LTPO पैनल
कैमरा (पिछला) 50MP (Sony IMX906, OIS) + 12MP (अल्ट्रावाइड) + 50MP (Sony IMX856, टेलीफोटो, 3x ऑप्टिकल ज़ूम) 50MP (Sony LYT 600) + 8MP (Sony IMX355, अल्ट्रावाइड)
कैमरा (फ्रंट) 50MP (Sony IMX766, f/2.0) 32MP (Sony IMX615, f/2.5)
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3
RAM / स्टॉरिज 12GB RAM / 512GB स्टॉरिज 12GB RAM / 512GB स्टॉरिज
बैटरी 5200mAh, 100W HONOR SuperCharge 5500mAh, 120W SuperVOOC Fast Charging
प्राइस 8GB RAM / 256GB स्टॉरिज: ₹34,999 8GB RAM / 128GB स्टॉरिज: ₹30,999

Honor 200 5G VS Realme GT 6T: प्राइस की तुलना

Honor 200 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 34,999 रुपये की कीमत में आता है, इसके अलावा Realme GT 6T स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 30,999 रुपये की कीमत में आता है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo