Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में

Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
HIGHLIGHTS

Poco X4 Pro में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है

Moto G62 5G स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर ले लैस है

Samsung M13 4G और 5G दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है

पिछले कुछ सालों में भारत में स्मार्टफोन मार्केट तेज़ी से बढ़ी है, और इस तेज़ी से विकास होने का एक बड़ा कारण बजट डिवाइसेज की बिक्री है। अगर आपका बजट अधिक नहीं है और आप Rs 15,000 के अंदर की कीमत में वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जो ग्रेट वेल्यू फॉर मनी ऑफर करता हो, तो यहाँ ऐसे ही कुछ बेस्ट फोंस की लिस्ट दी गई है जिन्हें आप अभी खरीद सकते हैं। 

Poco X4 Pro

top 5 phones under 15K

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

Poco X4 Pro बेस्ट वेल्यू-फॉर-मनी फोंस में से एक है जिसे आप Rs 15,000 के अंदर खरीद सकते हैं। Poco ने स्मार्टफोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200 nits की पीक ब्राइटनेस, गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। 

फोन के बैक पर 64MP प्राइमरी कैमरा मिलता है जो 8MP 118 डिग्री अल्ट्रावाइड कैमरा ऑफर करेता है और डिवाइस में एक 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम, 128GB UFS 2.2 स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह एंड्रॉइड पर आधारित MIUI 13 पर चलता है और सात 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है। 

स्मार्टफोन का 6जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज के साथ आने वाला बेस वेरिएंट ब्लैक, ब्लू और येलो कलर ऑप्शंस में फ्लिपकार्ट पर Rs 14,999 में उपलब्ध है। 

Realme 9i 5G

top 5 phones under 15K

पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुआ Realme 9i 5G में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलती है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिवाइस मीडियाटेक डिमेंसिटी 810 5G और Arm Mali-G57 MC2 GPU से लैस है और यह Realme UI 3.0 पर आधारित Android 12 पर काम करता है।

कैमरा की बात करें तो Realme 9i 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP Ultra HD प्राइमरी लेंस, 2MP मैक्रो सेंसर और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 18W क्विक चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है। Realme 9i 5G का 4जीबी रैम + 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला बेस वेरिएंट गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर में फ्लिपकार्ट से Rs 14,999 में खरीदा जा सकता है।

Motorola G62

top 5 phones under 15K

इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान

Moto G62 5G एक और 5G सक्षम फोन है जो बढ़िया वेल्यू-फॉर मनी ऑफर करता है। इसमें 6.55-इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुल HD + रिज़ॉल्यूशन पर काम करती है और स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन IP52 रेटेड है।

यह स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो एक मिड-रेंज चिप है। Moto G62 आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 OS के साथ आता है। स्मार्टफोन एक ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है जिसमें 50MP सेंसर के साथ एक 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। कंपनी ने एक एंड्रॉइड अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का भी वादा किया है। 

हैंडसेट 5,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है और यह 8GB तक रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है और यह ग्रे और ब्लू के दो कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 

iQOO Z6 44W

top 5 phones under 15K

iQOO Z6 44W, 1080p रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.44 इंच की FHD+ AMOLED के साथ लिस्टेड है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 680 चिपसेट द्वारा संचालित है। इसमें आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 12 के साथ फनटच 12 की लेयर दी गई है। फोन के बैक पर 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और मैक्रो सेंसर मिलता है, जबकि फ्रंट में 16MP का सेल्फी शूटर है। 

फोन एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है और इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5,000mAh बैटरी मिलती है। iQOO Z6 44W का 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला बेस वर्जन Rs 14,499 में खरीदा जा सकता है। 

Samsung Galaxy M13 4G/5G

top 5 phones under 15K

Samsung M13 4G और 5G दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसका 4G वर्जन Exynos 850 चिपसेट द्वारा संचालित है और यह एक 6.6-इंच की फुल HD+ PLS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित One UI Core 4 पर चलता है और इसमें 6,000mAh की एक बड़ी बैटरी मिलती है। हैंडसेट में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 5MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया है। Galaxy M13 4G का बेस वेरिएंट जो 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, इसे Rs 10,999 में खरीदा जा सकता है। 

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Samsung Galaxy M13 का 5G वर्जन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट से लैस है और 6.5-इंच की 90Hz PLS LCD स्क्रीन के साथ आता है जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। 4G वेरिएंट की तुलना में इसमें 50MP प्राइमरी लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ एक ड्यूअल कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही, 5000mAh के साथ इसकी बैटरी भी थोड़ी छोटी है। Galaxy M13 5G का 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट Rs 13,999 में आता है। 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo