Mobile World Congress 2023: ये 4 स्मार्टफोन ब्रांड मचाने वाले हैं धमाल, लॉन्च होंगे टॉप क्लास स्मार्टफोन

Mobile World Congress 2023: ये 4 स्मार्टफोन ब्रांड मचाने वाले हैं धमाल, लॉन्च होंगे टॉप क्लास स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस 2023 को 27 फरवरी से शुरू किया जाएगा

इवेंट में कई नए प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा

MWC में लॉन्च होने वाले कुछ लीडिंग फोंस Realme GT 3, Xiaomi 13 Pro, Tecno Phantom V और OnePlus 11 Concept हैं

मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस अब बेहद नजदीक है और ब्रांड ने इस इवेंट में लॉन्च होने वाले रोमांचक प्रॉडक्ट्स को पहले ही टीज़ करना शुरू कर दिया है। इनमें शाओमी, वनप्लस और रियलमी आदि जैसे कुछ मुख्य ब्रांड्स के फोंस या फोन के कॉन्सेप्ट शामिल हैं। आइए इनमें से 4 MWC फोंस की डिटेल्स को जानते हैं। 

इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान

MWC में लॉन्च होने वाले 4 स्मार्टफोंस 

1. Realme GT 3

Mobile World Congress,

Realme GT 3 एक 1.5K 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, स्नैप्ड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज, एंड्रॉइड 13 पर आधारित रियलमी UI 4.0, 240W चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 4,500mAh की बैटरी, 50+8+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एक 16MP सेल्फी स्नैपर के साथ आने की उम्मीद है। 

2. Xiaomi 13 Pro 

Mobile World Congress,

Xiaomi 13 Pro चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च हो चुका है और हम उम्मीद करते हैं कि वही फोन ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जाएगा। 13 Pro के अनुमानित फीचर्स में 6.73-इंच का 2K OLED पैनल, एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14, स्नैप्ग्ड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 50.3+50MP+50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120W चार्जिंग सपोर्ट शामिल है। 

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

3. Tecno Phantom V 

Mobile World Congress,

Tecno Phantom V को दुनिया का पहला लेफ्ट-राइट फोल्डेबल बताया जा रहा है। लीक और अफवाहों के माध्यम से फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ SoC, ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम और एयरोस्पेस-ग्रेड बिल्ड मटीरियल जैसे फीचर्स होने का संकेत मिला है। यह फोल्डिंग फोन हिन्ज मेकेनिस्म के लिए एक रिवर्स स्नैप  स्ट्रक्चर के साथ आ सकता है। हमें यह MWC 2023 के एक्शन में देखने को मिलेगा। 

4. OnePlus 11 Concept

Mobile World Congress,

MWC Barcelona में, हमें वनप्लस की ओर से एक नया कॉन्सेप्ट फोन भी देखने को मिलेगा जिसे OnePlus 11 Concept के नाम से जाना जाता है। इसका 'फ्लोइंग बैक' डिजाइन आइसी ब्लू लाइट की एक घुमावदार धारा की तरह लगता है। इसे ट्रांसपेरेंट यूनिबॉडी चेसिस से कवर किया गया है। यह नथिंग के ग्लिफ इंटरफेस से मिलता-जुलता लगता है और MWC में हम यह भी देखेंगे कि क्या यह फोन नोटिफिकेशन जैसे सॉफ्टवेयर संकेतों से मेल खाने वाले कुछ लाइटिंग इफेक्ट्स ऑफर करता है या नहीं।

इसे भी देखें: POCO की C सीरीज का तगड़ा फोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 10 हजार से भी कम, ये रहे टॉप फीचर

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo