क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लॉन्च हो गया है, इसलिए अब नवंबर का महीने काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि इस महीने नए पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ कुछ नए स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है। ऐसे में ग्राहकों को मिड-रेंज के साथ-साथ कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन ऑप्शंस भी देखने को मिलेंगे। आइए आपको टॉप 5 ऐसे Upcoming Phones के बारे में बताते हैं जो इस महीने लॉन्च हो सकते हैं।
टिप्सटर Abhishek Yadav के अनुसार, iQOO 12 Pro में 6.78-इंच 2K AMOLED 144Hz स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, एंड्रॉइड 14-आधारित कस्टम स्किन, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5100mAh बैटरी, 50MP OIS मेन + 50MP अल्ट्रावाइड + 64MP टेलीफ़ोटो रियर कैमरा सेटअप और 16MP सेल्फी शूटर के साथ आ सकता है।
यह भी पढ़ें: पहली सेल में Xiaomi 14 Series ने तोड़ा रिकॉर्ड! 4 घंटों में नए फोन हुए सोल्ड आउट, देखें क्या है खासियत
दूसरी ओर iQOO 12 कुछ मामलों में टॉप-एंड मॉडल से थोड़ा अलग हो सकता है। ये स्मार्टफोन्स चीन में 7 नवंबर को लॉन्च होंगे। MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार iQOO 12 सीरीज की शुरुआती कीमत लगभग 62,990 रुपए रखी जा सकती है।
Realme GT5 Pro 5G में 6.78-इंच 1.5K OLED 120Hz स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप, 100W चार्जिंग के साथ 5400mAh बैटरी, 50MP OIS + 50MP + 8MP बैक और 32MP फ्रन्ट कैमरा दिया जा सकता है। रियलमी का यह फ्लैगशिप डिवाइस चीन में नवंबर के बीच में पेश किया जा सकता है। अगर यह भारत में लॉन्च होता है तो इसकी कीमत 60,000 रुपए के आसपास होने की उम्मीद की जा सकती है।
इस सीरीज के टॉप-एंड स्मार्टफोन X100+ की बात करें तो इसमें संभावित तौर पर 6.78-इंच 2K OLED 120Hz स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3, 50MP OIS + 50MP + 50MP + 200MP रियर कैमरा मिल सकता है। यह चीन में कथित तौर पर 17 नवंबर को लॉन्च होगा। भारत में यह 2024 में आने की उम्मीद है। पिछले ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए Vivo X100 फोन लगभग 60,000 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 81 करोड़ भारतीय नागरिकों का आधार डेटा हुआ लीक! जांच-पड़ताल में जुटी CBI, जानें पूरा मामला
यह स्मार्टफोन 6.8-इंच 2K BOE OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 जेन 3, 5400mAh बैटरी, 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, और 50MP + 50MP + 64MP रियर कैमरा के साथ आ सकता है। OnePlus 12 चीन में अगले महीने के आखिर में या दिसम्बर में लॉन्च होने की उम्मीद है। भारत में इस प्रीमियम डिवाइस की कीमत 60,000 रुपए के आसपास हो सकती है।
हम देख रहे हैं कि इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को लेकर सर्टिफिकेशन पोर्टल्स पर कई लीक्स आ रहे हैं। इन डिवाइसेज़ को भारत में नवंबर में पेश किया जा सकता है। जो लोग अनजान हैं उनके लिए बता दें कि ये स्मार्टफोन चीन में पहले ही खरीदने के लिए उपलब्ध है।