स्मार्टफोन निर्माताओं ने पिछले महीने काफी बड़े पैमाने पर अलग-अलग तरह के डिवाइसेज़ लॉन्च किए, जिनमें Galaxy S23 series, Xiaomi 13 Pro और OnePlus 11 जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोंस से लेकर मिड-रेंज और बजट डिवाइसेज़ जैसे Poco X5 Pro, Oppo Reno 8T, OnePlus 11R, Coca-Cola फोन आदि शामिल थे। मार्च में स्मार्टफोन की घोषणाओं की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन बहुत जल्द ही इसने रफ्तार पकड़ ली। आइए मार्च 2023 में भारत में लॉन्च हुए स्मार्टफोंस पर एक नज़र डालते हैं।
इसे भी देखें: पिछली जनरेशन से ज्यादा बड़ी डिस्प्ले और यूनिक शेप के साथ आएगा Samsung Galaxy Z Flip 5
Vivo V27 Pro
Vivo V27 Pro भारत में 1 मार्च को Rs 37,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। यह स्मार्टफोन 120Hz AMOLED स्क्रीन, 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर, 50MP सोनी IMX766V प्राइमरी कैमरा सेन्सर और 66W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
Moto G73 5G
Moto G73 5G भारत में 10 मार्च को Rs 18,999 में लॉन्च हुआ था। यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 प्रोसेसर, 120 Hz स्क्रीन, 50MP प्राइमरी कैमरा और 5,000 mAh बैटरी के साथ आता है।
Poco X5 5G
Poco X5 5G भारत में 14 मार्च को लॉन्च किया गया था। नए पोको फोन का 6GB रैम मॉडल Rs 18,999 से शुरू होता है। यह क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है। डिवाइस के अन्य हाईलाइट्स में 120 Hz AMOLED स्क्रीन, 48 MP प्राइमरी कैमरा और 5,000 mAh बैटरी के साथ 33 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है।
इसे भी देखें: iQOO Neo 8 Pro की डीटेल हुई लीक, डिस्प्ले से बैटरी तक के बारे में मिली जानकारी
Tecno Spark 10 Pro
Tecno Spark 10 Pro भारत में 23 मार्च को Rs 12,499 में लॉन्च हुआ था। डिवाइस में मीडियाटेक हीलिओ G88 प्रोसेसर, 8GB रैम, 50MP प्राइमरी कैमरा, 32MP सेल्फ़ी कैमरा, 90Hz स्क्रीन और 5,000 mAh बैटरी मिलती है।
iQoo Z7 5G
iQoo Z7 5G भारत में 21 मार्च को लॉन्च किया गया था। फोन के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 18,999 से शुरू होती है और इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस के अन्य हाईलाइट्स में 90Hz AMOLED स्क्रीन, 64MP प्राइमरी कैमरा और 44W फास्ट चार्जिंग शामिल है।
इसे भी देखें: सैमसंग अगले साल मचाएगा धमाल, 16GB रैम के साथ आएगा फ्लैगशिप मॉडल
Moto G32
मोटोरोला ने भारत में 21 मार्च को Moto G32 स्मार्टफोन का 8GB रैम मॉडल लॉन्च किया था। नए वेरिएंट की कीमत Rs 11,999 रखी गई है, जबकि मौजूदा 4GB रैम मॉडल Rs 10,499 में उपलब्ध है। डिवाइस स्नैप्ड्रैगन 680 चिपसेट, 90Hz स्क्रीन, 50MP प्राइमरी कैमरा और 5,000 mAh बैटरी के साथ आता है।