20000 के अंदर आने वाले बेस्ट 5G फोन्स: Samsung, OnePlus हैं लिस्ट में शामिल, आप किस ब्रांड को चुनेंगे?
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है
Redmi Note 12 5G में 4GB रैम और 3GB वर्चुअल रैम ऑप्शन है जिसके साथ 128GB स्टोरेज मिलती है
realme Narzo 50 Pro की कीमत Rs 17,980 है
स्मार्टफोन्स आज के समय में सभी के लिए एक बेसिक जरूरत बन चुके हैं। इसीलिए लोग अक्सर अपने मनपसंद फोन्स खरीदते हैं। लेकिन कई बार आपका बजट महंगे फोन का नहीं होता। तो अगर आप 20,000 रुपये की बजट रेंज में एक शानदार खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए ऐसे ही कुछ धांसू स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। इनमें आपको वनप्लस, रेडमी, रियलमी, ओप्पो और सैमसंग के ब्रांडेड फोन्स मिल जाएंगे।
इसे भी देखें: Samsung Galaxy F14 को 24 मार्च को इन 5 फीचर्स के साथ किया जाएगा लॉन्च
Best Smartphone Under 20000
20,000 के अंदर आने वाले इन फोन्स में बढ़िया फीचर्स और स्टोरेज मिलती है जिससे आपका फोन जल्दी हैंग नहीं होगा। इतना ही नहीं, इनमें आपको प्रीमियम क्वालिटी के कैमरा सेटअप भी मिलेंगे। हैंडसेट्स का डिज़ाइन और लुक भी आपको काफी पसंद आने वाला है। अच्छी खासी रेटिंग के साथ ये स्मार्टफोन्स 4G और 5G कनेक्टिविटी, पॉवरफुल बैटरी, दमदार चिपसेट और HD+ डिस्प्ले ऑफर करते हैं। तो आइए देखें पूरी लिस्ट।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 659 5G चिपसेट से लैस है और इसे 6GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। एंड्रॉइड 12 पर आधारित ऑक्सिजन OS पर काम करता है। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
जहां तक कैमरा की बात है Nord CE 2 Lite 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा और दो 2MP के सेन्सर मिलते हैं। डिवाइस के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की कीमत: Rs 18,999
इसे भी देखें: नए क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ आएंगे Realme और Redmi के लेटेस्ट फोन्स, जानें पूरी डिटेल्स
Oppo A78 5G
Oppo A78 5G में 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली 6.56-इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले एचडी+ रिजॉल्यूशन ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन MediaTek 6833 चिपसेट पर चलता है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
ऑप्टिक्स के लिए, Oppo A78 5G में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, हैंडसेट में वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच के अंदर 8MP कैमरा सेंसर दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो, फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। SUPERVOOCTM फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन को लगभग 60 मिनट में पूरी तरह से चार्ज कर सकती है और भारी उपयोग के साथ 23 घंटे तक चल सकती है। Oppo A78 5G की कीमत: Rs 18,999
Redmi Note 12 5G
Redmi Note 12 5G एक 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन एक क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4GB रैम और 3GB वर्चुअल रैम ऑप्शन है जिसके साथ 128GB स्टोरेज मिलती है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13-आधारित MIUI पर चलता है।
इसमें एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें एक 48MP मेन सेंसर शामिल है। इसके अतिरिक्त, फोन में 5जी सपोर्ट और एक 5000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। Redmi Note 12 5G की कीमत: Rs 17,999
इसे भी देखें: लॉन्च से पहले सामने आए OPPO Find X6 सीरीज के हाई-क्वालिटी रेंडर
Samsung Galaxy M33
Samsung Galaxy M33 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ Infinity-V डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्टफोन में 5nm एक्सिनोस 1280 चिपसेट है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
कैमरा एक लिए, फोन के बैक पैनल पर चार क्वाड सेन्सर दिए गए हैं। पहले कैमरा 50MP प्राइमरी यूनिट है। सेल्फी व विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का सेन्सर दिया गया है। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड v12.0, One UI 4 पर काम करता है। Samsung Galaxy M33 की कीमत: Rs 19,499
realme Narzo 50 Pro
इसे भी देखें: दो सेल्फ़ी कैमरों वाले OPPO F17 Pro पर अमेज़न दे रहा सीधे 10,000 की छूट, यहाँ देखें पूरा ऑफर
Realme Narzo 50 Pro में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 SoC दिया गया है। इस चिपसेट को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
इसके अलावा, Narzo 50 Pro 5G में 48MP का मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड सेन्सर और 2MP मैक्रो शूटर मिल रहा है। फोन में 16MP का फ्रन्ट कैमरा है। फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें एक 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है। realme Narzo 50 Pro की कीमत: Rs 17,980
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile