यहाँ हम आपको 200MP कैमरा के साथ आने वाले बेस्ट 3 फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Honor 90 5G को इस समय अमेज़न सेल के दौरान 30,999 रुपए में लिस्ट किया गया है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 17% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जो फोटोग्राफी के मामले में जबरदस्त हो और डिटेल्ड पिक्चर्स क्लिक करता हो, लेकिन आपके बजट में भी फिट हो जाए, तो बता दें कि अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर इस समय फेस्टिव सेल्स चल रही हैं जिनमें हर दूसरे प्रोडक्ट को भारी डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ पेश किया जा रहा है। ऐसे में आपके पास अपना मनपसंद फोन खरीदने का सुनहरा मौका है। यहाँ हम आपको 3 ऐसे 200MP Camera Phones के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम बजट में धमाका फीचर्स ऑफर करते हैं और अभी चल रही सेल में आपको और भी कम कीमत में मिल जाएंगे।
Honor 90 5G को इस समय अमेज़न सेल के दौरान 30,999 रुपए में लिस्ट किया गया है जो इसकी असली कीमत से पूरे 35% कम है। इतना ही नहीं, ई-कॉमर्स कंपनी 3250 रुपए का SBI बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। यह भारत का पहला Eye Risk-Free डिस्प्ले वाला फोन है। इसमें 200MP मेन और 50MP सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को सेगमेंट की पहली क्वाड-कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन के साथ पेश किया गया है।
Realme 11 Pro+ 5G
अब दूसरा फोन Realme का 11 Pro+ 5G है जो अभी अमेज़न पर 4000 रुपए की छूट के साथ 25,999 रुपए में मिल रहा है। साथ ही बैंक ऑफर के तहत भी 1500 रुपए तक का 10% डिस्काउंट अलग से पा सकते हैं। यह हैंडसेट परफॉरमेंस के लिए डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP (OIS) + 8MP + 2MP का शानदार ट्रिपल कैमरा सिस्टम और सेल्फ़ी लेने के लिए 32MP फ्रन्ट कैमरा मिल रहा है। डिवाइस 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।
Redmi का यह 5G फोन फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 17% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इस हैंडसेट पर आपको सीधे 6000 रुपए की बचत करने का मौका मिल रहा है जिसके बाद आप इसे 27,999 रुपए में घर ले जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 5% कैशबैक भी मिलेगा। यह फोन भी Realme की तरह 200MP + 8MP + 2MP कैमरा सेटअप ऑफर करता है, लेकिन सेल्फ़ी के लिए इसमें 16MP कैमरा दिया है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।