अभी हाल ही में Google की ओर से उसके Google Pixel 8a स्मार्टफोन को कुछ अपग्रेडस के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन के नए फीचर्स में AI क्षमता और इसका यूनीक डिजाइन है। हालांकि स्पेक्स और फीचर के मामले में इस फोन में आपको सब कुछ मिलता है।
हालांकि, अगर आप Google Pixel 8a स्मार्टफोन का एक प्रतिद्वंदी तलाश रहे हैं तो आप सही जगह पर आ पहुंचे हैं। आज हम आपको यहाँ Pixel 8a स्मार्टफोन के टॉप ऑल्टरनेटिव्स के बारे में बताने वाले हैं। इस लिस्ट में हमने OnePlus, Nothing और अन्य ब्रांडस के फोन्स को रखा है।
अगर आप जाना चाहते हैं कि आप Google Pixel 8a के स्थान पर कौन से फोन्स को खरीद सकते हैं। आप एकदम सही जगह पर आ पहुंचे हैं, यहाँ हमने आपके लिए एक लिस्ट तैयार की है, इस लिस्ट में हमने OnePlus 12R, Nothing Phone 2a, Google Pixel 8, Samsung Galaxy A55 और iPhone 14 को रखा है। आइए अब विस्तार से इन फोन्स के बारे में जानते हैं।
OnePlus 12R भी एक नया ही फोन में है, इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में Adreno 740 GPU भी मिलता है। फोन में एक बढ़िया कैमरा और एक 5500mAh की बैटरी मिलती है। यह बैटरी 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा इस फोन को Android 14 पर पेश किया गया है।
अगर इस फोन की बात की जाए तो यह फोन एक बेहतरीन ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है। Nothing Phone 2a फोन में आपको MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 8GB की रैम और 256GB तक की स्टॉरिज मिलती है। इस फोन में आपको ChatGPT का इन्टीग्रेशन भी मिलता है। इसी कारण यह फोन एक AI फीचर वाला स्मार्टफोन बन जाता है।
Google ने अपने इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया था। इस फोन में भी आपको AI Feature मिलते हैं, इसक फोन के माध्यम से बेहतरीन फोटो एडिटिंग की जा सकती है। इसके अलावा फोन में Tensor G3 Chipset भी मिलता है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप भी मिलता है। इया फोन को इस समय बाजार में मौजूद एक बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन कहा जा सकता है।
इस लिस्ट में एक अन्य फोन के तौर पर हमने Samsung Galaxy A55 को शामिल किया है, ये फोन Exynos 1480 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन में इसके अलावा एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको 256GB तक की स्टॉरिज भी मिलती है।
इस लिस्ट में हमने एक iOS डिवाइस को भी शामिल किया है। यह फोन 2024 के पहले क्वार्टर में सबसे ज्यादा सेल होने वाले फोन्स में से एक है। इस फोन में Apple A15 Bionic चिपसेट मिलता है। इसके अलावा iPhone 14 में एक 6.1-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, इसके अलावा फोन में आपको Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलता है, इससे फोन में आपको खास व्यूविंग अनुभव मिलता है।