Google Pixel Fold को I/O 2023 के दौरान कंपनी के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर पेश कर दिया गया है। गूगल का दावा है कि यह मार्केट में सबसे पतले फोल्डेबल फोंस में से एक है। इसे Galaxy Fold4 जैसा डिजाइन दिया गया है और यह किताब की तरह खुलता और बंद होता है। डिवाइस में एक पंच-होल कवर डिस्प्ले है, 7.6 इंच की फ्लेक्सिबल डिस्प्ले है और मल्टी-पर्पस डिजाइन दिया गया है। Google Pixel की कीमत USD 1,799 (लगभग Rs 1,47,000) है।
चलिए देखते हैं Google Pixel Fold के टॉप फीचर्स
डिस्प्ले
Google Pixel Fold में 5.8 इंच की कवर डिस्प्ले और 7.6 इंच की फ्लेक्सिबल स्क्रीन दी गई है। दोनों ही OLED पैनल्स हैं और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है।
परफॉरमेंस
फोल्डेबल फोन में Tensor G2 चिपसेट मिल रहा है और इसे 12GB रैम व 256GB/512GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। फोन को एंड्रॉइड 13 के साथ शिप किया गया है लेकिन साल के आखिर तक इसे एंड्रॉइड 14 पर अपडेट कर दिया जाएगा।
कैमरा
डिवाइस में 8.3MP के दो कैमरा (एक कवर स्क्रीन पर और एक इनर डिस्प्ले पर) हैं। आपको 48MP + 10.8MP + 10.8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है।
बैटरी
फोन 4,800mAh की बैटरी के साथ आया है जो 30W चार्जिंग सपोर्ट करती है।