Google Pixel 9a VS Google Pixel 8a: देखें सबसे बड़े 3 अपग्रेड, बेस्ट फोन चुनना हो जाएगा आसान

Google Pixel 9a VS Google Pixel 8a: देखें सबसे बड़े 3 अपग्रेड, बेस्ट फोन चुनना हो जाएगा आसान

Google Pixel 9a को कंपनी ने आखिरकार लॉन्च कर दिया है, यह Google Pixel 8a की पीढ़ी का नया फोन है। इसके अलावा आप इसे गूगल के सस्ते फोन के तौर पर देख सकते हैं जो आपको गजब के फीचर्स और स्पेक्स के साथ कम प्राइस में प्रदान करता है। हम जानते है कि Google Pixel 8a को कंपनी ने 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में 52,999 रुपये में लॉन्च किया था, इसके अलावा फोन का 256GB स्टॉरिज मॉडल इसी रैम के साथ 59,999 रुपये में मिलता है। हालांकि, अगर Pixel 9a कू देखते हैं तो इस फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने मात्र 49,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसका मतलब है कि आपको डबल बेस स्टॉरिज कम प्राइस में मिल रही है। इसका मतलब है कि गूगल ने अपने लेटेस्ट फोन को कम प्राइस में लॉन्च किया है। आइए अब जानते है कि वो कौन से 3 सबसे बड़े अपग्रेड हैं जो लेटेस्ट फोन में आपको देखने को मिलने वाले हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

फ्लैट डिजाइन के साथ बड़ी और ब्राइट डिस्प्ले

Pixel 9a स्मार्टफोन में आपको एक स्लीक डिजाइन मिलता है, इसके अलावा फोन के एजेस को कंपनी ने फ्लैट रखा है। इस फोन में कंपनी ने कर्व्स को जगह नहीं दी है। इस फोन में आपको एल्युमिनियम फ्रेम के साथ प्लास्टिक बैक मिलता है। कैमरा मॉड्यूल में कंपनी ने काफी बदलाव किए हैं। इन्हें फोन में आसानी से देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Realme P3 5G VS Vivo T4x 5G: देखें 20 हजार के अंदर कौन सा फोन रहेगा बेस्ट

डिस्प्ले को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 6.3-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जबकि Pixel 8a में एक 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती थी। दोनों ही फोन्स में FHD+ रेजोल्यूशन मिलती है, इसके अलावा दोनों में ही 60/120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। नए फोन में पुराने फोन की 2000 निट्स की ब्राइटनेस के मुकाबले 2700 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। आप इस फोन को किसी भी लाइट कंडीशन में बढ़िया तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

परफॉरमेंस की तुलना

Pixel 9a स्मार्टफोन में आपको गूगल का लेटेस्ट Tensor G4 चिप मिलता है, कंपनी ने इसे 4nm प्रोसेस पर निर्मित किया है। इसमें आपको AI क्षमताएं भी मिलती है। हालांकि, पुराने फोन में Tensor G3 प्रोसेसर मिलता है। नए प्रोसेसर में आपको परफॉरमेंस में काफी बूस्ट मिलता है। आप दिन भर के कामों में दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस के बीच के अंतर को महसूस कर सकते हैं। इसी कारण दोनों ही फोन्स में परफॉरमेंस का भी बड़ा अंतर नजर आता है।

दोनों ही फोन्स में 8GB तक की रैम दी गई है। हालांकि, Pixel 9a में आपको एक ही स्टॉरिज मॉडल यानि 256GB वैरिएन्ट ही मिलता है। जबकि Pixel 8a स्मार्टफोन में आपको दो स्टॉरिज मॉडल मिलते हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Pixel 9a में आपको एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही फोन्स में 7 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट की बात कही गई है।

कैमरा और बैटरी का अंतर

Pixel 9a स्मार्टफोन में आपको एक 48MP का मेन कैमरा मिलता है। हालांकि, Pixel 8a में कंपनी ने एक 64MP का मेन कैमरा दिया था। इसका मतलब है कि कंपनी ने कैमरा को MP को कम कर दिया है। हालांकि, आपको केवल MP पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए। Pixel 9a में आपको ज्यादा अपर्चर यानि f/1.7 मिलता है, इसमें डुअल-पिक्सेल ऑटोफोकस का लाभ भी दिया जा रहा है, इसके अलावा इस फोन में आपको OIS भी मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में एक 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। इस मामले में दोनों ही फोन्स में कोई अंतर नहीं है।

बैटरी आदि को देखा जाए तो Pixel 9a स्मार्टफोन में आपको 5100mAh की बैटरी मिलती है, हालांकि, Pixel 8a को देखते हैं तो इस फोन में आपको एक 4492mAh की बैटरी मिलती है। Pixel 9a में यह बैटर 23W की Wired Charging के साथ आती है, जबकि Pixel 8a में यह बैटरी 18W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।

यह भी पढ़ें: न करनी पड़ेगी ड्रिलिंग, न तोड़नी पड़ेगी दीवार… ये पोर्टेबल AC मिनटों में ठंडा कर देंगे घर का कोना कोना, देखें 2025 के टॉप 5 पोर्टेबल एसी

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo