Google Pixel 9 VS iPhone 16: दोनों फ्लेगशिप फोन में कौन सा बेस्ट?

Google Pixel 9 VS iPhone 16: दोनों फ्लेगशिप फोन में कौन सा बेस्ट?

Google ने अपनी Google Pixel 9 Series में Google Pixel 9, Google Pixel 9 Pro, Google Pixel 9 Pro XL और Google Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च कर दिया है। इस ईवेंट में कंपनी ने अन्य कई प्रोडक्टस भी लॉन्च किए हैं। हम जानते है कि Google Pixel 9 Series में Tensor G4 चिपसेट मिलता है, इसके अलावा एंड्रॉयड 14 पर ही यह चलते हैं, हालांकि सभी इस बात को सोच रहे थे कि हो सकता है कि Google अपने नए डिवाइस नए OS के साथ लॉन्च करे, हालांकि ऐसा हुआ नहीं है।

Google Pixel 9 VS iPhone 16: कौन सा फोन रहेगा बेस्ट?

यहाँ हम बाकी सभी फोन्स की बात न करके केवल Pixel 9 की बात करने वाले हैं, इस फोन में एक 6.3-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप है, इसके अलावा अगर इसकी तुलना iPhone 16 से की जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।

इस फोन में लीक आदि और संभावना को देखा जाए तो एक 6.1-इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले मिल सकती है, फोन में एक 50MP का डुअल कैमरा सेटअप होने की भी उम्मीद की जा रही है, इसके अलावा इस फोन में A18 Pro चिपसेट होने के भी आसार हैं। इन दोनों ही फोन्स में आपके लिए कौन सा बेस्ट होने वाला है, आप इस स्पेक्स की तुलना के बाद जान पाएंगे। आइए शुरू करते हैं Google Pixel 9 और iPhone 16 का तुलनात्मक अध्ययन।

Google Pixel 9 VS iPhone 16: डिस्प्ले में क्या अंतर?

Google के Pixel 9 क लॉन्च कर दिया गया है, इसलिए इसके स्पेक्स भी सामने आ चुके हैं, इस फोन में एक 6.3-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1080×2424 रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसके अलावा फोन में 60Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इसकी डिस्प्ले ब्राइटनेस की बात करें तो यह 2700 निट्स की है। इसमें गोरिला ग्लास विक्टस 2 का सपोर्ट भी मिलता है।

हालांकि, इसके अलावा iPhone 16 की बात करें तो इस फोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 6.1-इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले मिलने वाली है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी, इतना ही नहीं, डिस्प्ले पर Ceramic Shield Protection मिल सकता है।

Google Pixel 9 VS iPhone 16: कैमरा में क्या अंतर?

Google Pixel 9 में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, इस फोन में 50MP का वाइड लेंस और एक 48MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। इस कैमरा में ग्राहकों के लिए 8x तक Super Res Zoom सपोर्ट मिलता है। फोन में एक 10.5MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है। वहीं, अगर iPhone 16 की बात की जाए तो इस फोन में ग्राहकों को एक डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस कैमरा में एक 48MP का में लेंस और एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी हो सकता है। सेल्फ़ी कैमरा को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Google Pixel 9 VS iPhone 16: परफॉरमेंस में अंतर?

Google Pixel 9 स्मार्टफोन में Tensor G4 चिपसेट मिलता है, इस फोन में 12GB की रैम और 128GB/256GB स्टॉरिज मिलती है। इसकी तुलना अगर iPhone 16 से की जाए तो इस फोन में एक A18 Pro चिपसेट होने की संभावना नजर आ रही है। इसके अलावा फोन में 8GB की रैम हो सकती है, iPhone 15 में 6GB की रैम सपोर्ट थी।

Google Pixel 9 VS iPhone 16: बैटरी में अंतर?

Google Pixel 9 को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में एक 4700mAh की बैटरी मिलती है जो 45W की Wired Charging, Fast Wireless Charging और Reverse Power Sharing मिलती है। इसके अलावा, iPhone 16 की बैटरी को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन में एक 3561mAh की बैटरी हो सकती है।

Google Pixel 9 VS iPhone 16: प्राइस में अंतर?

Google Pixel 9 स्मार्टफोन का प्राइस 79,999 रुपये से शुरू होता है। यह प्राइस इस फोन के बेस्ट मॉडल का है। हालांकि iPhone 16 से की लॉन्च के समय ही सामने आने वाली है, लेकिन इसे लेकर ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन बेस मॉडल के लिए लगभग लगभग 69,690 रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि फोन को iPhone 15 के जैसे ही प्राइस में लॉन्च कर दिया जाए। iPhone 16 के प्राइस और स्पेक्स को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है।

Google Pixel 9 बनाम iPhone 16
विशेषता Google Pixel 9 iPhone 16
डिस्प्ले 6.3 इंच OLED, 1080×2424 रेजोल्यूशन, 60Hz-120Hz रिफ्रेश रेट, 2700 निट्स ब्राइटनेस, गोरिला ग्लास विक्टस 2 6.1 इंच Super Retina XDR, 60Hz रिफ्रेश रेट, Ceramic Shield Protection
कैमरा डुअल सेटअप: 50MP वाइड, 48MP अल्ट्रावाइड, 8x Super Res Zoom, 10.5MP फ्रंट कैमरा डुअल सेटअप: 48MP में लेंस, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस, सेल्फी कैमरा की जानकारी नहीं
प्रोसेसर और रैम Tensor G4, 12GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज A18 Pro चिपसेट (संभावित), 8GB रैम (संभावित)
बैटरी 4700mAh, 45W Wired Charging, Fast Wireless Charging, Reverse Power Sharing 3561mAh (संभावित)
कीमत ₹79,999 (बेस्ट मॉडल) ₹69,690 (बेस मॉडल संभावित)
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo