Google Pixel 9 Pro XL VS Pixel 8 Pro: डिस्प्ले-डिजाइन, कैमरा, बैटरी, प्राइस और अन्य फीचर्स की तुलना
Google ने बीते कल अपने ईवेंट के दौरान Pixel 9 Series को लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज में Pixel 9 Pro XL भी आता है। हालांकि, इसके अलावा Google Pixel 9, Google Pixel 9 Pro और Google Pixel 9 Pro Fold भी आता है। यह पिछले साल आए Google Pixel 8 Series की ही पीढ़ी के नए फोन्स हैं। इन फोन्स में AI Features से लेकर अन्य कई अपग्रेड मिलते हैं। अब यह फोन सीरीज लॉन्च हो चुकी है, ऐसे में हम Pixel 9 Pro XL की तुलना Pixel 8 Pro से करने वाले हैं। यहाँ आप डिस्प्ले-डिजाइन, कैमरा, बैटरी, प्राइस और अन्य फीचर्स की तुलना देख पाएंगे।
Google Pixel 9 Pro XL VS Pixel 8 Pro: डिस्प्ले और डिजाइन
Google Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन को इस साल डिस्प्ले और डिजाइन में कई बड़े अपग्रेड्स के साथ पेश किया गया है, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस फोन में Google Pixel 8 Pro के मुकाबले एक बड़ी डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा नए फोन को कुछ ज्यादा Curved Edges के साथ पेश किया गया है, नए फोन में नया कैमरा मॉड्यूल मिलता है।
इसके अलावा इस फोन में एक Flatter Design भी मिलता है। इस भी कह सकते हैं कि इस बार फोन ज्यादा प्रीमियम फ़ील दे रहे हैं। हालांकि, इस फोन में Aluminium Build और IP68 रेटिंग मिलती है। ऐसा ही कुछ Pixel 8 Pro में भी देखने को मिलता है।
डिस्प्ले की बात करें तो आज जानते ही हैं कि Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन में एक 6.8-इंच की Super Actua OLED डिस्प्ले मिलती है, जो LTPO सपोर्ट से लैस है, इसमें 3000 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह डिस्प्ले QHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। Pixel 8 Pro स्मार्टफोन में इसके उलट एक 6.7-इंच की Super Actua Display मिलती है, इसमें 120hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें 2400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
- यहाँ बता देते है कि Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन में एक अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है।
- इसके अलावा Pixel 8 Pro में एक ऑप्टिकल सेन्सर मिलता है।
Google Pixel 9 Pro XL VS Pixel 8 Pro: कैमरा की तुलना
- कैमरा की बात करें तो Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
- फोन में एक 50MP का में कैमरा, एक 48MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 48MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है, जो 5x Optical Zoom के साथ आता है।
- इसमें आपको Super Res Zoom 30x तक मिलती है। फोन के फ्रन्ट पर आपको एक 42MP का डुअल सेल्फ़ी कैमरा मिलता है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है।
इसके अलावा, Pixel 8 Pro स्मार्टफोन में भी एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में एक 50MP का में कैमरा मिलता है, फोन में एक 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 48MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है। हालांकि कैमरा देखने में एक जैसे ही लगते हैं। हालांकि, Pixel 9 Pro XL में इमेज सेन्सर में अपग्रेड देखने को मिलते हैं।
- यहाँ आपको बता देते है कि Pixel 9 Pro XL में नई एआई एडिटिंग क्षमता भी मिलती है।
- इसमें एस्ट्रोफोटोग्राफी, पोर्ट्रेट मोड, फेस अनब्लर, लॉंग इक्स्पोज़र, एक्शन पैन, रियल टोन, पनोरमा और अन्य फीचर मिलते हैं।
Google Pixel 9 Pro XL VS Pixel 8 Pro: परफॉरमेंस और बैटरी
Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन में Tensor G4 चिपसेट मिलता है, इसमें आपको Titan M2 Security कोप्रोसेसर भी मिलता है, इसमें 16GB की रैम सपोर्ट भी मिलती है। स्मार्टफोन Gemini नैनो के साथ आता है, इसका मतलब है कि इसमें आपको AI क्षमताएं भी मिलती हैं। इसके अलावा अगर Pixel 8 Pro की बात करें तो इसमें पिछले साल का Google Tensor G3 प्रोसेसर और M2 Security कोप्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 12GB की रैम सपोर्ट मिलती है।
बैटरी की बात करें तो नए Pixel 9 Pro XL में एक 5060mAh की बैटरी मिलती है जो 45W की चार्जिंग क्षमता से लैस है। इसके उलट Pixel 8 Pro स्मार्टफोन में एक 5050mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W की चार्जिंग क्षमता के साथ आता है।
Google Pixel 9 Pro XL VS Pixel 8 Pro: प्राइस में अंतर
Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन को 16GB रैम और 256Gb स्टॉरिज के साथ 1,24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा Pixel 8 Pro स्मार्टफोन को 97,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था।
विशेषता | Google Pixel 9 Pro XL | Pixel 8 Pro |
---|---|---|
डिस्प्ले और डिजाइन | 6.8 इंच Super Actua OLED, LTPO सपोर्ट, 3000 निट्स ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, QHD+ रेजोल्यूशन, अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर, नया कैमरा मॉड्यूल, Flatter Design, Aluminium Build, IP68 रेटिंग | 6.7 इंच Super Actua Display, 2400 निट्स ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट, ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेन्सर, Curved Edges, Aluminium Build, IP68 रेटिंग |
कैमरा | ट्रिपल सेटअप: 50MP वाइड, 48MP अल्ट्रावाइड, 48MP टेलीफोटो (5x Optical Zoom), 30x Super Res Zoom, 42MP डुअल फ्रंट कैमरा (ऑटोफोकस), नई AI एडिटिंग क्षमताएं (एस्ट्रोफोटोग्राफी, पोर्ट्रेट मोड, आदि) | ट्रिपल सेटअप: 50MP वाइड, 48MP अल्ट्रावाइड, 48MP टेलीफोटो (5x Optical Zoom), कैमरा सेटअप में अपग्रेड के साथ |
प्रोसेसर और रैम | Tensor G4, Titan M2 Security कोप्रोसेसर, 16GB रैम, Gemini नैनो AI क्षमताएं | Google Tensor G3, M2 Security कोप्रोसेसर, 12GB रैम |
बैटरी | 5060mAh, 45W चार्जिंग क्षमता | 5050mAh, 30W चार्जिंग क्षमता |
कीमत | ₹1,24,999 (16GB रैम, 256GB स्टोरेज) | ₹97,999 (शुरुआती कीमत) |
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile