Google Pixel 9 Pro XL बनाम iPhone 15 Pro Max: कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले, परफॉरमेंस और प्राइस की तुलना

Updated on 15-Aug-2024

Google ने अपनी लेटेस्ट Pixel 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज में पिक्सेल 9, पिक्सेल 9 प्रो और पिक्सेल 9 प्रो एक्सएल स्मार्टफोन्स शामिल हैं, हालांकि कंपनी ने अपने Pixel 9 Pro Fold को भी इन फोन्स के साथ ही लॉन्च कर दिया है। हालांकि सभी फोन्स अपने आप में बेहतरीन हैं लेकिन आज हम सबसे ज्यादा Pixel 9 Pro XL की बात करने वाले हैं। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप लाइनअप में पहली बार XL मॉडल को पेश किया है, शायद इसीलिए इस फोन पर सबकी नजर टिकी हुई है। नया प्रीमियम मॉडल अगर देखा जाये तो कहीं न कहीं Apple के मौजूदा iPhone लाइनअप के जैसा ही प्रतीत होता है। Apple की ओर से भी इसकी मौजूदा लाइनअप में तीन फोन्स ही लॉन्च किए थे, एक स्टैंडर्ड, एक प्रो और एक प्रो मैक्स वर्जन।

देखा जाए तो ऐसा कहा जा सकता है कि Google मूल रूप से XL मॉडल के साथ सबसे बेहतरीन फ्लैगशिप अनुभव दे रहा है, कुछ ऐसा जो Apple Pro Max वेरिएंट के साथ देखने को मिलता है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या Google का फोन बेहतर है या Apple का लेटेस्ट iPhone? हालांकि, इस सवाल का जवाब आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। हमने iPhone 15 Pro Max और Pixel 9 Pro XL के स्पेक्स और कीमत की तुलना यहाँ आपके लिए की है। इससे पहले कि हम इस पर चर्चा करें, यह बताना ज़रूरी है कि दोनों फोन की कीमत में बहुत बड़ा अंतर है और iPhone 15 Pro Max ज़्यादा महंगा मॉडल है। आइए सबसे पहले प्राइस के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।

Pixel 9 Pro XL बनाम iPhone 15 Pro Max: इंडिया प्राइस क्या है?

Pixel 9 Pro XL की कीमत 1,14,999 रुपये है। इस फ्लैगशिप डिवाइस के लिए प्री-ऑर्डर विंडो अब खुली चुकी है। इसे 22 अगस्त से Flipkart, Croma, Reliance Digital और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। सेल ऑफर्स की बात करें तो Pixel 9 डिवाइस के साथ यूजर्स को 1 साल तक का Google One AI प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। नए Pixel डिवाइस पर 10,000 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट ऑफर मिलने वाले हैं।

iPhone 15 Pro Max को भारत में 1,59,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन यह डिवाइस फिलहाल Amazon पर 1,51,700 रुपये की कीमत पर सेल किया जा रहा है। दूसरे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म भी इसी डिवाइस को अलग-अलग कीमतों पर सेल कर रहे हैं। यहाँ आपने देखा है कि दोनों ही फोन्स की कीमत में बड़ा अंतर है।

पिक्सल 9 प्रो XL बनाम iPhone 15 प्रो मैक्स: डिस्प्ले में अंतर

Pixel 9 Pro XL में 486ppi डेनसिटी, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कोटिंग और 1280 x 2856 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.3 इंच का 24-बिट OLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें LTPO स्क्रीन है जो 1Hz से 120Hz तक के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इतना ही नहीं, इसमें 2000nits (HDR) की लोकल ब्राइटनेस और 3000nits की पीक ब्राइटनेस भी दी जा रही है।

iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2796 x 1290 पिक्सल है और इसका अडैप्टिव रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 2000nits तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट किया गया है।

  • अपने अपने स्तर पर दोनों ही फोन्स में बेहतर डिस्प्ले नजर आती हैं।
  • हालांकि Google फोन में LTPO सपोर्ट मिलता है, जो एक अलग अनुभव प्रदान करता है।
  • गूगल फोन में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले नजर आती है।

Pixel 9 Pro XL बनाम iPhone 15 Pro Max: चिपसेट, स्पीकर, सॉफ्टवेयर में अंतर

नया Pixel 9 Google के Tensor G4 प्रोसेसर पर काम करता है, इसके अलावा इसमें Titan M2 सुरक्षा कोप्रोसेसर के भी दिया गया है, जिससे न केवल फास्ट प्रदर्शन बल्कि मल्टी-लेयर हार्डवेयर सुरक्षा की लेयर भी मिलती है। Google का कहना है कि डिवाइस एंटी-मैलवेयर और एंटी-फ़िशिंग सुरक्षा के साथ आता है। Google वादा कर रहा है कि Pixel 9 सीरीज़ के साथ उपयोगकर्ताओं को 7 साल का Android OS और सुरक्षा अपडेट मिलेगा। जो एक बड़ी बात है।

iPhone 15 Pro Max Apple के A17 Pro पर काम करता है, आगामी iPhone Series को A18 Pro के साथ लॉन्च किया जा सकता है लेकिन इसके बारे में यहाँ हम चर्चा नहीं करने वाले है। iPhone 15 Pro Max को कंपनी एक पावरहाउस कहती है, कंपनी ऐसा भी कहती है कि यह स्मार्टफ़ोन जबरदस्त परफॉरमेंस प्रदान करता है। ऐसा भी इंटरनेट पर कई बार सामने आया है कि यह फोन एक हाई-एंड पीसी को भी टक्कर दे सकता है।

  • दोनों ही फोन्स में जबरदस्त परफॉरमेंस का वादा किया गया है।
  • Google Phone में एक्स्ट्रा सुरक्षा लेयर और 7 साल का एंड्रॉयड और सिक्युरिटी अपडेट मिलने वाला है।
  • Apple Phone सभी जानते हैं कि सुरक्षा के मामले में सबसे आगे के पायदान पर खड़ा है।
  • दोनों फोन में स्टीरियो स्पीकर हैं और IP68 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग है।

Pixel 9 Pro XL बनाम iPhone 15 Pro Max: कैमरा में अंतर

Pixel 9 Pro में ट्रिपल रियर सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का ऑक्टा PD वाइड कैमरा और 48-मेगापिक्सल का क्वाड PD अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इसके साथ 48-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है, जो 30x तक सुपर रेज ज़ूम प्रदान करता है। इसमें 5x तक ऑप्टिकल ज़ूम भी है।

Apple का कहना है कि iPhone 15 Pro मॉडल पर कैमरा सिस्टम “आपकी जेब में सात कैमरा लेंस के बराबर है।” iPhone 15 Pro मॉडल में बेहतर लो-लाइट और लेंस फ्लेयर-फ्री फ़ोटो के लिए 48-मेगापिक्सल का कैमरा है। उपयोगकर्ता फ़ोकल लंबाई (24 मिमी, 28 मिमी, 35 मिमी) के बीच स्विच कर सकते हैं और 120 मिमी तक 5x ऑप्टिकल ज़ूम प्राप्त कर सकते हैं। यह कैमरा 4K60 ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

  • दोनों ही फोन्स में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाला कैमरा सेटअप मौजूद है।
  • गूगल अपने फोन्स में बेहतरीन कैमरा को रखने के लिए जाना जाता है।
  • वहीं एप्पल भी इस मामले में अब अपने फोन्स पर ज्यादा ध्यान देने लगा है।

Pixel 9 Pro XL बनाम iPhone 15 Pro Max: बैटरी, चार्जिंग में अंतर

नए Pixel 9 Pro XL में iPhone 15 Pro Max की तुलना में बड़ी बैटरी है। नए Google फ़ोन में 4,700mAh की बैटरी है जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Google रिटेल बॉक्स में चार्जर बंडल नहीं करता है, इसलिए उपभोक्ताओं को इसे अलग से खरीदना होगा। दूसरी ओर, Pro Max में 4,441mAh की बैटरी है जो 20W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है।

  • Google Phone में एक बड़ी बैटरी मिलती है।
  • गूगल फोन में ज्यादा फास्ट चार्जिंग क्षमता भी मिलती है।
  • दोनों ही फोन्स में बॉक्स में चार्जर नहीं दिया जा रहा है।
Pixel 9 Pro XL बनाम iPhone 15 Pro Max
विशेषता Pixel 9 Pro XL iPhone 15 Pro Max
कीमत (भारत में) ₹1,14,999 ₹1,51,700 (Amazon पर)
डिस्प्ले 6.3 इंच 24-बिट OLED, 1280 x 2856 पिक्सल, 1Hz से 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 2000nits HDR ब्राइटनेस, 3000nits पीक ब्राइटनेस 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR OLED, 2796 x 1290 पिक्सल, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 2000nits पीक ब्राइटनेस
चिपसेट Google Tensor G4, Titan M2 सुरक्षा कोप्रोसेसर Apple A17 Pro
सॉफ़्टवेयर अपडेट्स 7 साल का Android OS और सुरक्षा अपडेट सामान्य Apple अपडेट पॉलिसी (3-5 साल)
स्पीकर और रेटिंग स्टीरियो स्पीकर, IP68 वाटर-रेसिस्टेंट स्टीरियो स्पीकर, IP68 वाटर-रेसिस्टेंट
कैमरा ट्रिपल रियर सेटअप: 50MP वाइड, 48MP अल्ट्रावाइड, 48MP टेलीफोटो (30x सुपर रेज ज़ूम) 48MP ट्रिपल कैमरा: 24mm, 28mm, 35mm फोकल लंबाई, 5x ऑप्टिकल ज़ूम, 4K60 ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग
बैटरी और चार्जिंग 4,700mAh बैटरी, 45W फ़ास्ट चार्जिंग (चार्जर अलग से खरीदना होगा) 4,441mAh बैटरी, 20W वायर्ड चार्जिंग, 7.5W वायरलेस चार्जिंग
Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :