Google Pixel 9 Pro Fold Vs Samsung Galaxy Z Fold 6: दोनों स्मार्टफोन बाजार में मचा रहे तहलका, देखें बेस्ट कौन

Google Pixel 9 Pro Fold Vs Samsung Galaxy Z Fold 6: दोनों स्मार्टफोन बाजार में मचा रहे तहलका, देखें बेस्ट कौन

Google Pixel 9 Pro Fold और Samsung Galaxy Z Fold 6, दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में सबसे आकर्षक विकल्पों में से हैं। इन दोनों डिवाइसेज ने अपने यूनिक डिजाइन, शक्तिशाली परफॉर्मेंस और उन्नत कैमरा सिस्टम के साथ तकनीकी दुनिया में तहलका मचा दिया है। इस आर्टिकल में हम Google Pixel 9 Pro Fold और Samsung Galaxy Z Fold 6 की तुलना करने जा रहे हैं। हम इन दोनों डिवाइसेस के डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी, सॉफ्टवेयर और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहराई से चर्चा करेंगे। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए सबसे अच्छा है।

Google Pixel 9 Pro Fold Vs Samsung Galaxy Z Fold 6: डिजाइन

Pixel 9 Pro Fold का डिजाइन काफी आकर्षक और प्रीमियम है। इसमें आगे की तरफ टॉप राइट कॉर्नर पर एक पंच होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा दिया है। इसकी इनर स्क्रीन के चारों ओर छोटे बेज़ल्स हैं। इस फोन को कर्व्ड किनारे दिए गए हैं जो इसे स्लीक और आधुनिक लुक देते हैं। हैंडसेट के बैक पैनल पर एक हॉरिजॉन्टल रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें चार कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश शामिल हैं। फोन को पानी से सुरक्षा के लिए IPX8 रेटिंग दी गई है।

वहीं दूसरी ओर, Galaxy Z Fold 6 का डिजाइन एक अनोखे फोल्डिंग मेकैनिज्म के साथ आता है। फोन में एक बड़ी, फोल्डेबल डिस्प्ले है जो पूरी तरह से खुलकर एक टैबलेट के रूप में भी काम करती है। यह एक कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ आता है, यानि फोन फोल्ड करने पर यह एक स्लिम और कॉम्पैक्ट डिवाइस बन जाता है, जिसे आसानी से जेब में रखा जा सकता है। यह मेटल और ग्लास के साथ एक प्रभावशाली बिल्ड क्वालिटी ऑफर करता है, जो इसे एक प्रीमियम और टिकाऊ फिनिश देता है।

  • गूगल फोन को ऑब्सीडियन और पोर्सलेन कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।
  • जबकि सैमसंग फोन को कई कलर ऑप्शंस जैसे नेवी, सिल्वर शैडो, पिंक, ब्लैक और व्हाइट में खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 9 Pro Fold Vs Samsung Galaxy Z Fold 6: डिस्प्ले

गूगल का फोल्डेबल एक 6.3 इंच की OLED कवर डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी मेन डिस्प्ले का साइज़ 8.03 इंच है और यह भी एक OLED स्क्रीन है। ये डिस्प्ले 16 मिलियन कलर्स ऑफर करती हैं। इन्हें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है।

  • फोन की मेन डिस्प्ले 120Hz, 372 ppi, 2152 x 2076 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR को सपोर्ट करती है।
  • इसके बाद कवर डिस्प्ले की बात करें तो यह भी 120Hz, 1080 x 2424 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, ब्राइटनेस: 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR सपोर्ट ऑफर करती है।

इसके बाद सैमसंग का स्मार्टफोन एक 7.6-इंच LTPO AMOLED स्क्रीन से लैस है जो 16 मिलियन कलर्स ऑफर करती है। वहीं इसकी आउटर डिस्प्ले एक 6.3-इंच डायनेमिक AMOLED 2x स्क्रीन है। इन स्क्रीन्स को भी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से सुरक्षित किया गया है।

  • इसकी इनर डिस्प्ले 374 ppi पर 1856 x 2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 2600 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
  • जबकि बाहरी डिस्प्ले 968 x 2376 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस को के साथ आती है।

Google Pixel 9 Pro Fold Vs Samsung Galaxy Z Fold 6: परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के लिए Pixel 9 Pro Fold एक गूगल टेंसर जी4 चिपसेट से लैस है जिसे जिसे 16GB तक रैम, 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज, और Mali-G715 MC7 GPU के साथ पेयर किया गया है। इसकी तुलना में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है और इसे Adreno 750 GPU, 12GB तक रैम और 256GB तक UFS 4.0 स्टोरेज का साथ दिया गया है।

  • सॉफ्टवेयर के मामले में दोनों ही फोल्डेबल स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold Vs Samsung Galaxy Z Fold 6: कैमरा

फोटोग्राफी के लिए गूगल हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम ऑफर करता है, जिसमें f/1.7 अपर्चर वाला मेन वाइड एंगल कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ एक 10.5MP अल्ट्रावाइड सेंसर और f/3.1 अपर्चर के साथ एक 10.8MP टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल है। इसमें 60 fps UHD पर 1080 पिक्सल 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है। बात करें फ्रन्ट कैमरा की तो इसमें 10MP का f/2.2 फ्रन्ट कैमरा और 10MP f/2.2 इनर कैमरा मिलता है।

इसी बीच, सैमसंग फोन एक 50MP प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा के साथ आता है, जो ड्यूल पिक्सल PDAF, OIS और f/1.8 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा इसमें PDAF, OIS 3x ऑप्टिकल ज़ूम, f/2.4 अपर्चर वाला 10MP टेलीफ़ोटो कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा भी मिलता है। इसमें 30 fps UHD पर 8K और 60 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा यह फोन एक 4MP f/1.8 अंडर डिस्प्ले वाइड एंगल कैमरा और एक 10MP का वाइड एंगल कैमरा ऑफर करता है।

Samsung Galaxy Z Fold 6
  • गूगल का फोन मैजिक इरेज़र, फ़ोटो अनब्लर, मोशन मोड, रियल टोन, फेस अनब्लर, पनोरमा, मैनुअल व्हाइट बैलेंसिंग जैसे बढ़िया एआई कएमर फीचर्स ऑफर करता है।
  • जबकि सैमसंग फोन में ड्यूल रिकॉर्डिंग, मैक्रो, नाइट, पनोरमा, पोर्ट्रेट, सिंगल टेक, 30x तक डिजिटल ज़ूम, ऑप्टिकल क्वालिटी ज़ूम 2x और की अन्य कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold Vs Samsung Galaxy Z Fold 6: बैटरी

गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड एक 4650mAh बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक सिंगल चार्ज में 24 घंटों से ज्यादा की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी ज़ी फोल्ड 6 एक 4400mAh बैटरी से लैस है, जो 25W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 4.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 23 घंटों का वीडियो प्लेबैक और 77 घंटों का म्यूज़िक प्लेबैक ऑफर करती है।

Google Pixel 9 Pro Fold Vs Samsung Galaxy Z Fold 6: कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के मामले में गूगल का फोल्डेबल स्मार्टफोन VoLTE, वाईफ़ाई 7, ब्लूटूथ 5.4, USB-C 2.0, और अन्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त फीचर्स में आपको GPS, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक NFC, स्टीरियो स्पीकर्स, तीन माइक्रोफोन आदि भी मिलते हैं।

आखिर में सैमसंग का फोल्डेबल फोन VoLTE, वाईफ़ाई, ब्लूटूथ 5.3, USB-C 3.2 ऑफर करता है। इसके अलावा इस डिवाइस में GPS, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, NFC, IPX8, ई-सिम सपोर्ट, स्टीरियो स्पीकर्स, फ़ोटो असिस्ट, चैट असिस्ट आदि जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल हैं।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo