Google Pixel 9 Pro Fold VS Samsung Galaxy Z Fold 6: प्राइस, डिस्प्ले-डिजाइन, कैमरा, बैटरी और अन्य फीचर्स की तुलना

Google Pixel 9 Pro Fold VS Samsung Galaxy Z Fold 6: प्राइस, डिस्प्ले-डिजाइन, कैमरा, बैटरी और अन्य फीचर्स की तुलना

Google ने आखिरकार अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Google Pixel 9 Pro Fold लॉन्च कर दिया है। यह Google का दूसरा जेनरेशन फोल्ड डिवाइस है, शायद इसीलिये इस फोन में इतने सारे अपग्रेड देखने को मिल रहे हैं। इसका सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Fold 6 से है। ये दोनों ही बेहतरीन फ्लैगशिप फोल्डेबल हैं जो सबसे बेहतरीन स्पेक्स के अलावा इस समय के ट्रेंड यानि AI फीचर्स से लैस हैं। आज हम आपके लिए Google Pixel 9 Pro Fold के लॉन्च के साथ ही इसकी तुलना Samsung Galaxy Z Fold 6 से कर रहे हैं। यहाँ आपको पता चल जाने वाला है कि आखिर Pixel 9 Pro Fold या Samsung Galaxy Z Fold 6 आपके लिए कौन सा Foldable Phone सबसे बेस्ट होने वाला है। आइए इस तुलना को शुरू करते हैं और जानते हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold VS Samsung Galaxy Z Fold 6: दोनों Foldable Phones के बीच की तुलना

सबसे पहले डिज़ाइन से शुरुआत करते हैं। Pixel 9 Pro Fold में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसका वजन 257 ग्राम है और ओपन हो जाने पर यह केवल और केवल 5.1mm का ही रह जाता है, यानि यह बेहद ही स्लिम बन जाता है। Google का दावा है कि यह भारत का सबसे पतला फोल्ड है। इसे कंपनी की ओर से IPX8-प्रमाणन के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं, इसे आप ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर में खरीद सकेंगे।

इसके अलावा, Samsung Galaxy Z Fold 6 को देखते हैं तो इसमें भी ग्राहकों को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। इसका वजन 239 ग्राम है और ओपन होने पर यह केवल 5.6mm ही रह जाता है, इसका मतलब है कि यह भी स्लिम है लेकिन Pixel 9 Pro Fold के मुकाबले कम है। यह IP48 रेटिंग के साथ आता है उस फोन को तीन अलग अलग कलर ऑप्शन में चुना जा सकता है, फोन को सिल्वर शैडो, नेवी और पिंक कलर में खरीदा जा सकता है।

दोनों फोन्स के डिस्प्ले की तुलना

अब डिस्प्ले की बात करें तो Pixel 9 Pro Fold में 8 इंच का फोल्डेबल LTPO OLED पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR सपोर्ट और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। अब, बाहरी डिस्प्ले को देखते हैं यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.3 इंच का OLED पैनल है। दूसरी ओर, Samsung Galaxy Z Fold 6 में 7.6 इंच का फोल्डेबल LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ को सपोर्ट करता है और इसमें 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसके बाहरी डिस्प्ले की बात करें तो यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.3 इंच का LTPO AMOLED है। इसमें 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

  • जाहिर तौर पर Pixel 9 Pro Fold में एक बेहतर डिस्प्ले मिलती है।
  • Pixel 9 Pro Fold में एक बड़ी डिस्प्ले भी मिलती है।
  • दोनों ही फोन्स में डिस्प्ले का बाद अंतर देखने को मिलता है।
  • हालांकि, Pixel 9 Pro Fold स्मार्टफोन यहाँ डिस्प्ले के मामले में बाजी मार लेता है।

दोनों फोन्स की परफॉरमेंस कैसी है?

परफॉरमेंस की बात करें तो Pixel 9 Pro Fold Google के लेटेस्ट Google Tensor G4 प्रोसेसर पर काम करता है। इसका टॉप-एंड वैरिएंट 256GB स्टोरेज और 16GB रैम के साथ आता है। वहीं, Galaxy Z Fold 6 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसका टॉप-एंड वैरिएंट 1TB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ आता है।

  • यहाँ दोनों ही फोन्स में लेटेस्ट प्रोसेसर मिलते हैं, अब देखना होगा कि आखिर Pixel 9 Pro Fold परफॉरमेंस के मामले में कैसा है।
  • कुछ दिनों में Pixel 9 Pro Fold के रिव्यू से आपको यह जानकारी मिल जाने वाली है।

दोनों ही फोन्स के सॉफ्टवेयर में अंतर

  • Pixel 9 Pro Fold और Galaxy Z Fold 6 दोनों को Android 14 के साथ लॉन्च किया गया है, बस Galaxy Z Fold 6 Android 14-आधारित One UI 6 पर चलता है।
  • आपको दोनों के साथ 7 साल का OS और सुरक्षा अपडेट मिलते हैं।

दोनों फोन्स के कैमरा में अंतर

दोनों फोन्स के कैमरा के बारे में चर्चा करते हुए सबसे पहले Pixel 9 Pro Fold पर चले चलते हैं, इस फोन में एक 48-मेगापिक्सल का में कैमरा मिलता है, फोन में एक 10.5-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और दूसरा 10.8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है, कुलमिलाकर इस फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, वहीं इसमें सेल्फ़ी आदि के लिए इनर डिस्प्ले पर 10-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर और दूसरा 10-मेगापिक्सल का एक अन्य लेंस भी सेल्फ़ी के लिए मिलता है।

अगर Samsung Galaxy Z Fold 6 के कैमरा को देखा जाए तो इसमें भी एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसके आउटर डिस्प्ले में 10 मेगापिक्सल का शूटर है और फोल्डेबल डिस्प्ले में 4 मेगापिक्सल का शूटर है।

दोनों फोन्स की बैटरी में अंतर

आखिर में, Pixel 9 Pro Fold की बैटरी को देखते हैं तो पता चलता है कि इसमें एक 45-वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली 4650 mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, Galaxy Z Fold 6 में 25-वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4400mAh की बैटरी है। दोनों ही वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

दोनों ही फोन्स में मिलते हैं कुछ सबसे दमदार AI फीचर्स

दोनों ही फोल्डेबल डिवाइस में AI फीचर्स दिए गए हैं। Pixel 9 Pro Fold में कुछ फीचर्स दिए गए हैं: ऐड मी, ऑटो फ्रेम इन मैजिक एडिटर, Pixel वेदर ऐप, मैजिक लिस्ट, स्क्रीनशॉट ऐप, Pixel Studio और क्लियर कॉलिंग आदि। वहीं, Galaxy Z Fold 6 में आपको ट्रांसलेशन और समरी, ऑटो फॉर्मेटिंग, ट्रांसक्रिप्ट फीचर, सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट, स्केच टू इमेज और बहुत कुछ मिलता है।

दोनों फोन्स के प्राइस की तुलना

Google ने Pixel 9 Pro Fold को 1,72,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। जबकि, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की कीमत 1,64,999 रुपये है।

Google Pixel 9 Pro Fold बनाम Samsung Galaxy Z Fold 6
विशेषता Google Pixel 9 Pro Fold Samsung Galaxy Z Fold 6
डिज़ाइन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन, वजन 257 ग्राम, 5.1mm पतला, IPX8 प्रमाणन, ओब्सीडियन और पोर्सिलेन कलर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन, वजन 239 ग्राम, 5.6mm पतला, IP48 रेटिंग, सिल्वर शैडो, नेवी, पिंक कलर
इनर डिस्प्ले 8 इंच LTPO OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR, 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस 7.6 इंच LTPO AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस
बाहरी डिस्प्ले 6.3 इंच OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस 6.3 इंच LTPO AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसर Google Tensor G4 Snapdragon 8 Gen 3
रैम और स्टोरेज 16GB रैम, 256GB स्टोरेज 12GB रैम, 1TB स्टोरेज
सॉफ्टवेयर Android 14, 7 साल OS और सुरक्षा अपडेट Android 14 आधारित One UI 6, 7 साल OS और सुरक्षा अपडेट
बैटरी 4650mAh, 45W फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट 4400mAh, 25W फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
रियर कैमरा 48MP मेन, 10.5MP अल्ट्रावाइड, 10.8MP टेलीफोटो 50MP मेन, 10MP टेलीफोटो, 12MP अल्ट्रावाइड
फ्रंट कैमरा 10MP + 10MP (इनर डिस्प्ले) 10MP (आउटर डिस्प्ले), 4MP (फोल्डेबल डिस्प्ले)
AI फीचर्स ऐड मी, ऑटो फ्रेम, Pixel वेदर ऐप, मैजिक लिस्ट, स्क्रीनशॉट ऐप, Pixel Studio, क्लियर कॉलिंग ट्रांसलेशन और समरी, ऑटो फॉर्मेटिंग, ट्रांसक्रिप्ट फीचर, सर्कल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट, स्केच टू इमेज
कीमत ₹1,72,999 ₹1,64,999


यहाँ आपने इन दोनों नही फोन्स के स्पेक्स और फीचर्स की तुलना को देखा है। आप इन्हें देखकर ही अंदाजा लगा सकते है कि आखिर आपको Google Pixel 9 Pro Fold VS Samsung Galaxy Z Fold 6 में से कौन से फोन को खरीदना चाहिए।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo