खरीदने जा रहे हैं Google का Foldable Phone; कार्ट में डालने से पहले जान लें ये 5 खास फीचर

Updated on 04-Sep-2024

Google Pixel 9 Pro Fold इस कंपनी की ओर से पहला फोल्डेबल डिवाइस है जिसने भारतीय बाजार में एंट्री ली है। लॉन्च के दौरान टेक कंपनी ने Google Pixel 9 series में अपने AI की ताकत का अनावरण किया था। इस सीरीज के फोल्डेबल में भी जेमिनाई को गहराई से एकीकृत किया गया है, जो कई एक्सक्लूसिव फीचर्स ऑफर करता है। जेमिनाई के अलावा यह स्मार्टफोन कई सारे प्रभावशाली स्पेक्स और फीचर्स भी लेकर आता है जो इसे एक आकर्षक डील बनाते हैं।

आज से भारत में Pixel 9 Pro Fold की पहली सेल शुरू हो गई है। इससे पहले कि हम इसके स्पेक्स की डिटेल्स देखें, आइए एक नजर इसकी कीमत और ऑफर्स पर डालते हैं। उसके बाद हम आपको इसके टॉप 5 फीचर्स बताएंगे जो इसे सबसे अलग और सबसे खास बनाते हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत और ऑफर्स

भारत में Pixel 9 Pro Fold को एक सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 1,72,999 रुपए रखी गई है। यह दो कलर ऑप्शंस: ऑब्सीडियन और पोर्सलेन में आता है। यह फोल्डेबल डिवाइस फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा पर खरीदने के लिए उपलब्ध है, जो गूगल की फ्लिपकार्ट के साथ पारंपरिक विशेष साझेदारी से हटकर है।

लेकिन फ्लिपकार्ट आज प्रमुख सेल डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। बैंक ऑफर्स पर आप 10000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। ICICI बैंक कार्ड धारक इस डिवाइस पर 10000 रुपए की छूट पा सकते हैं, और वहीं एक्सिस फ्लिपकार्ट 8,650 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। अगर आप इस हैंडसेट को EMI पर खरीदना चाहते हैं, तब भी यही ऑफर्स उपलबद्ध हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold के टॉप 5 फीचर्स

डिस्प्ले

पिछली जनरेशन के पिक्सल फोल्ड की तुलना में गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड थोड़े लंबे और पतले डिजाइन के साथ आता है। इसमें एक 6.3-इंच OLED कवर डिस्प्ले और 8-इंच LTPO OLED सुपर एक्टुआ फ्लेक्स इनर डिस्प्ले दी गई है। गूगल का कहना है कि यह “एक फोन में अब तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले है।”

इसकी बाहरी स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 422 ppi पर 1080 x 2424 पिक्सल है। इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस HDR में 1800 निट्स तक जाती है, और इनर स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 2076 x 2152 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स तक है। ये दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR को सपोर्ट करती हैं और दोनों को ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से सुरक्षित किया गया है।

परफॉर्मेंस

पिक्सल 9 प्रो फोल्ड इस सीरीज के अन्य डिवाइसेज की तरह G4 Tensor चिप से लैस है, जो ऑन-डिवाइस एआई क्षमताएं लेकर आता है। यह 16GB रैम और 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और 7 साल के सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स की गारंटी देता है।

कैमरा

इसमें एक अपग्रेडेड कैमरा सिस्टम भी दिया गया है, जो 48MP वाइड कैमरा, 10.5MP अल्ट्रावाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 20x तक सुपर रेस ज़ूम के साथ एक 10.8MP का टेलीफ़ोटो सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फ़ी के लिए मेन और इनर दोनों डिस्प्ले पर 10MP के कैमरे मिलते हैं।

बैटरी

इस हैंडसेट एक 4650mAh की बैटरी से अपनी पॉवर लेता है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह Qi-सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

जेमिनाई

स्पेक्स के साथ गहराई से एकीकृत किया गया जेमिनाई अनुभव में सुधार लाने का वादा करता है। और हम जानते हैं क्योंकि Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL इसने काफी प्रभावशाली तरीके से काम किया था। पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड के एआई फीचर्स में ऐड मी, ऑटो फ्रेम, पिक्सल वेदर ऐप, मैजिक लिस्ट, स्क्रीनशॉट ऐप, पिक्सल स्टूडियो और क्लियर कॉलिंग आदि शामिल हैं।

Google Pixel 9 Pro Fold के ऑल्टरनेटिव

बाजार में कई अन्य विकल्प भी मौजूद हैं जो गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड के अच्छे ऑल्टरनेटिव हो सकते हैं। OnePlus Open 2, Vivo X Fold और Samsung Galaxy Z Fold 6 उनमें से कुछ विकल्प हैं। हालांकि, Pixel 9 Pro Fold कुछ बहुत ही आकर्षक फीचर्स ऑफर करता है, जो आपको दूसरे डिवाइसेज में नहीं मिलेंगे।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :