कन्फ्यूज हैं कि 50,000 रुपए के आसपास वाला कौन सा मिड-रेंज फोन आपके लिए बेहतर रहेगा? तो आपको बता दें कि गूगल ने हाल ही में अपने Google Pixel 8a स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। यह हैंडसेट गूगल के अपने Tensor G3 चिपसेट पर चलता है और 7 साल के OS अपडेट्स, Gemini AI फीचर्स और ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। हालांकि, मार्केट में कई दूसरे शानदार ऑप्शंस भी मौजूद हैं जो आपको इससे कम या इतनी ही कीमत में कहीं बेहतर फीचर्स और परफॉर्मेंस दे सकते हैं। यहाँ हम खासतौर से बात कर रहे हैं Nothing Phone 2 की जो यूनिक डिजाइन के साथ-साथ बेहतरीन स्पेक्स और फीचर्स भी ऑफर करता है। तो चलिए, इन दोनों फोंस की विस्तार से तुलना करते हैं और यह पता लगाते हैं कि आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा!
Google Pixel 8a में आपको मेटल फ्रेम मिलता है। इसके अलावा इसकी डिस्प्ले पर गोरिला ग्लास 3 की सुरक्षा मिलती है। साथ ही यह स्मार्टफोन IP67 रेटिंग भी ऑफर करता है। दूसरी ओर, Nothing Phone 2 में iPhone जैसा बिल्ड मिलता है। जहां इस फोन में ग्राहकों को प्रीमियम एलुमिनियम फ्रेम मिलता है, वहीं इसमें ग्लास का भी इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें: कदर काटेगा Realme का ये फोन, मिला एंड्रॉयड 15 का अपडेट, भारतीय यूजर्स ऐसे करें डाउनलोड
आइए अब डिस्प्ले की बात करते हैं, नया Pixel 8a हैंडसेट एक 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसी बीच, नथिंग फोन में 6.7-इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।
गूगल का लेटेस्ट स्मार्टफोन गूगल टेन्सर G3 चिप से लैस है जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। Nothing Phone 2 में इसके अलावा स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है।
OS और सॉफ्टवेयर की बात करें तो गूगल का लेटेस्ट प्रीमियम मिडरेंज एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और कंपनी ने इस डिवाइस के लिए 7 साल के OS अपडेट्स और सिक्योरिटी पैच का वादा किया है। जबकि Phone (2) को Nothing OS 2.0 के साथ लॉन्च किया गया था जो एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
फोटोग्राफी के लिए Pixel 8a में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64MP मेन लेंस और 13 अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। वहीं फोन के फ्रन्ट पर 13MP का सेल्फ़ी शूटर मिलता है। इसकी तुलना में Nothing Phone 2 में 50MP प्राइमेरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 3 Trailer OUT: फुलेरा में फिर मचेगा कोहराम! इस दिन हंसी का तूफान लाएगी सचिव जी की फौज
इसके अलावा नए गूगल डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें एक 4492 mAh बैटरी दी गई है। जबकि Nothing Phone 2 में 4700mAh की बैटरी मौजूद है जो 45W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
नए लॉन्च हुए गूगल पिक्सल 8ए की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है जो AI से लैस फोटो और वीडियो एडिटिंग टूल्स के साथ आता है जिनमें बेस्ट टेक, मैजिक एडिटर और ऑडियो मैजिक इरेज़र शामिल है। यह हैंडसेट 8x तक के सुपर रेस ज़ूम और मैजिक इरेज़र, नाइट साइट और फ़ोटो अनब्लर जैसे जैसे फीचर्स के साथ भी आता है।
इसके अलावा Pixel 8a में Gemini भी आ गया है। यह बिल्ट-इन AI असिस्टेंट आपको टाइप करने, बात करने और हर तरह की इमेजेस ऐड करने की अनुमति देता है – चाहे आपको तूफ़ानी आइडिया चाहिए हों, कोई थैंक यू नोट लिखना हो या फिर आपको अपनी अगली छुट्टियों की योजना बनानी हो, इससे आप सबकुछ कर सकते हैं। डिवाइस के अन्य फीचर्स में सर्कल टू सर्च, AI से लैस पिक्सल कॉल असिस्ट फीचर्स, ऑडियो इमोजी और अन्य शामिल हैं।
दूसरी ओर बात करें नथिंग के फोन की तो उसमें ये खास फीचर्स मौजूद नहीं हैं। अपने इन AI फीचर्स की बदौलत Pixel 8a को स्पष्ट तौर पर दोनों में से बेस्ट फोन का खिताब दिया जा सकता है।
गूगल पिक्सल 8ए का 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 52,999 रुपए रखी गई है। वहीं दूसरी ओर 8GB + 256GB वेरिएंट 59,999 रुपए की कीमत में आया है। इसकी तुलना में नथिंग फोन 2 का वनीला वेरिएंट यानि 8GB + 128GB वेरिएंट वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 37,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। इसके अलावा 12GB + 256GB और 12GB + 512GB मॉडल्स की कीमत क्रमश: 40,999 रुपए और 49,999 रुपए है।