लॉन्च से पहले सामने आए Google के नए फोन के टॉप 5 स्पेक्स, मिलेगा 64MP मेन कैमरा, Android 13 और बहुत कुछ…
Google Pixel 7a की लाइव इमेजिस और स्पेक्स लीक
Google Pixel 7a टेन्सर जी2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है
यहाँ पिक्सल 7ए के संभावित स्पेक्स दिए गए हैं जो नए लीक में सामने आए हैं
Google Pixel 7a इस साल के प्रत्याशित मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में से एक है। यह Google I/O 2023 में लॉन्च हो सकता है जो 10 मई को आयोजित होने वाला है। पिक्सल फैंस में उत्साह जगाने के लिए हम Debayan Roy (Gadgetsdata) की ओर से एक टिप लेकर आए हैं जिसमें पिक्सल 7ए के मुख्य स्पेक्स की ओर इशारा किया गया है। उनकी पोस्ट में हमें फोन की अनुमानित लाइव इमेजिस भी देखने को मिली हैं।
इसे भी देख: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
Pixel 7A
• 6.1" FHD+ 90Hz OLED
• Tensor G2 , LPDDR5 RAM, UFS 3.1
• 64MP Sony IMX787 + 12MP UW
• 5W wireless charging
• Android 13 pic.twitter.com/qGVzFQoKiZ— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) March 9, 2023
Google Pixel 7a स्पेक्स और फीचर्स (अनुमानित)
1. Google Pixel 7a में FHD+ रिफ्रेश रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है।
2. गूगल Pixel 7a में टेन्सर जी2 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकता है। हमने आखिरी बार इस चिप को Pixel 7 और Pixel 7 Pro में देखा था। यह 2x 2.85GHz कोर्टेक्स X1 प्राइम कोर्स, 2x 2.35GHz कोर्टेक्स A78 रेगुलर परफॉर्मेंस कोर्स और 4x 1.80GHz कोर्टेक्स A55 एफ़िशिएन्सी कोर्स के साथ एक 5nm चिप है। इसके साथ Mali-G710 MP7 GPU है।
इसे भी देख: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
3. मेमोरी कॉम्बिनेशन में कम से कम 6GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज शामिल हो सकता है।
Google I/O 2023 में Pixel 7a और Android 14 की घोषणा होने की उम्मीद है
इसे भी देख: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
4. Pixel 7a के रियर कैमरा सेटअप में 64MP (Sony IMX787) मेन शूटर और एक 12MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर शामिल हो सकता है। अभी तक फ्रन्ट कैमरा ऑप्टिक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, यह अपनी पिछली पीढ़ियों की तरह 10.8MP सेन्सर के साथ आ सकता है।
5. Pixel 7a एंड्रॉइड 13 के साथ कुछ एक्सक्लूसिव ट्रीट्स जैसे कॉल स्क्रीन, होल्ड फॉर मी, फेस अनब्लर, मैजिक इरेज़र आदि के साथ काम कर सकता है।
Mr. Roy यह भी दावा करते हैं कि फोन 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
इसे भी देख: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile