Google Pixel 6A पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था और इसी महीने में नथिंग ने भी अपने Nothing Phone 1 स्मार्टफोन को पेश किया था। वैसे तो ये दोनों स्मार्टफोंस काफी दमदार परफॉरमेंस और फीचर्स ऑफर करते हैं। लेकिन देखना यह है कि इनकी कीमतों के आधार पर दोनों में से किसे बेस्ट माना जा सकता है। तो आइए देखें दोनों फोंस के बीच स्पेक्स और कीमत की तुलना:
इसे भी देखें: OPPO Find N3 के स्पेक्स हुए लीक, पिछले फोन से होगा इतना अलग
Google Pixel 6A का बैक डिज़ाइन प्लास्टिक का बनाया गया है। वॉटर रेसिस्टेंस के लिए फोन IP67 रेटेड है और यह डस्ट प्रूफ भी है। इसकी मोटाई 8.9 mm और वजन 178 ग्राम है। हैंडसेट का डाइमेंशन 152.2mm x 71.8mm है।
Nothing Phone 1 को एक युनीक डिजाइन दिया गया है। फोन को ट्रैन्स्पैरन्ट ग्लास बैक दिया गया है जिसके अंदर LED लगी है। LED स्ट्रिप में 900 से अधिक LED लगी हैं जो फोन को एक अलग डिजाइन देती हैं। यह फोन के ग्लिफ इन्टरफेस का हिस्सा है।
Google Pixel 6A में 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है। यह एक बेजल-लेस पंच होल डिस्प्ले है। यह 60Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है।
Nothing Phone 1 एक 6.55-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस दी गई है।
इसे भी देखें: Apple लाएगा किफायती iPhone SE 4, Google Pixel 7a से होगी आमने सामने की टक्कर
Google Pixel 6A 5nm प्रोसेस पर बने गूगल के टेन्सर चिपसेट, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 4410 mAh की बैटरी मिलती है।
Nothing Phone 1 फोन के अंदर, स्नैप्ड्रैगन 778G+ चिपसेट, एंडरोइड 12, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज, 4500mAh बैटरी के साथ 33W चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
गूगल के फोन में ड्यूअल कैमरा सेटअप है जिसमें 12.2 MP का OIS प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रन्ट पर 8MP का सेन्सर दिया गया है।
Nothing Phone 1 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेंगे। फोन के फ्रन्ट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
इसे भी देखें: Realme GT Neo 5 SE को दिया जाएगा इतना अधिक स्टॉरिज, होगा बेहद खास
Google Pixel 6A की असली कीमत 43,999 रुपये है लेकिन इस समय फ्लिपकार्ट पर 13000 रुपये का डिस्काउंट चल रहा है जिसके बाद यह 30,999 रुपये में उपलब्ध है।
वहीं दूसरी ओर बात करें Nothing Phone 1 की तो यह भी इस समय फ्लिपकार्ट पर 21% की छूट के बाद 29,999 रुपये में मिल रहा है, हालांकि इसकी असली कीमत 37,999 रुपये है।