New Year 2025 पर दोस्तों को डायरेक्ट WhatsApp से बनाकर भेजें यूनिक Wishes, नया साल बन जाएगा एकदम स्पेशल
New Year के लिए साधारण WhatsApp ग्रीटिंग्स फॉरवर्ड कर-करके थक गए हैं? तो चिंता न करें, इसमें टेक्नोलॉजी आपके खूब काम आने वाली है। अब जैसा कि हम सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप में Meta AI इंटीग्रेट हो गया है, तो आप आसानी से अपने ऑफिस सहकर्मियों, सीनियर्स और यहाँ तक कि इंडस्ट्री कनेक्शंस के लिए कस्टमाइज्ड और प्रोफेशनल New Year 2025 Wishes जनरेट कर सकते हैं, और वो भी ऐप को बंद किए बिना।
WhatsApp पर Happy New Year ग्रीटिंग्स कैसे जनरेट करें?
मेटा एआई सीधे व्हाट्सएप में इंटीग्रेटेड है, जिससे कस्टमाइज्ड मैसेजेस बनाना बेहद आसान है। चाहे आप अपनी टीम, मैनेजर या किसी प्रोफेशनल कनेक्शन को विश करना चाहते हों, AI आपको चंद सेकंड्स में शानदार विकल्प जनरेट करके दे देगा। आइए देखें कि आप यह कैसे कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Kantara 2 का टीजर आउट, इस वाले OTT पर देख डालें Kantara का फर्स्ट पार्ट, दिमाग के साथ साथ हिल जाएगा दिल
- WhatsApp खोलें और Meta AI पर पर जाएं: आपकी चैट स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर पर दिख रहे मेटा एआई आइकन पर टैप करें। इससे आप एआई इंटरफेस पर पहुँच जाएंगे।
- प्रॉम्प्ट डालें: एक स्पष्ट और विशेष प्रॉम्प्ट लिखें। उदाहरण के लिए:
—सीनियर लीडरशिप के लिए: “व्हाट्सएप के लिए न्यू ईयर ग्रीटिंग्स जनरेट करें। टारगेट ऑडियन्स: सीनियर लीडरशिप। मार्गदर्शन के लिए आभार और भविष्य के लक्ष्यों के लिए आशावाद शामिल करें। इसे औपचारिक और सम्मान पूर्ण रखें।”
—टीम के सदस्यों के लिए: “व्हाट्सएप के लिए न्यू ईयर ग्रीटिंग्स जनरेट करें। टारगेट ऑडियन्स: टीम मेंबर्स। टीमवर्क के लिए सराहना और अगले साल के लिए प्रेरणा शामिल करें। इसे दोस्ती से भरा और आशा देने वाला रखें।”
—इंडस्ट्री के सहकर्मियों के लिए: “व्हाट्सएप के लिए न्यू ईयर ग्रीटिंग्स जनरेट करें। टारगेट ऑडियन्स: इंडस्ट्री कलीग्स। काम में सफलता की शुभकामनाएं और आपसी सहयोग शामिल करें। इसे प्रोफेशनल और दिल को छूने वाला रखें।”
—ग्राहकों के लिए: “व्हाट्सएप के लिए न्यू ईयर ग्रीटिंग्स जनरेट करें। टारगेट ऑडियन्स: ग्राहक। समर्थन के लिए आभार और भविष्य की साझेदारी के लिए प्रतिबद्धता शामिल करें। इसे पेशेवर और खूबसूरत रखें।”
—ऑफिस ग्रुप चैट के लिए: “व्हाट्सएप के लिए न्यू ईयर ग्रीटिंग्स जनरेट करें। टारगेट ऑडियन्स: ऑफिस ग्रुप चैट। साधारण सकारात्मक संदेश, व्यक्तिगत और पेशेवर सफलता के लिए शुभकामनाएं शामिल करें। इसे हल्का और हंसमुख रखें।”
- चुनें और कस्टमाइज़ करें: मेटा एआई आपके सामने 3-5 ग्रीटिंग ऑप्शंस पेश कर देगा। उनमें से जो भी आपको पसंद आए उसे कॉपी करलें। फिर आप उस मैसेज को भेजने से पहले अपने अनुसर पर्सनलाइज़ करने के लिए उसमें छोटे-मोटे बदलाव कर सकते हैं।
तो अब जब हम 2025 के एकदम नजदीक आ चुके हैं, तो क्रिएटिव बन जाएं और AI की थोड़ी सी मदद से अपने सहकर्मियों और प्रोफेशनल सर्कल के लिए यह नया साल स्पेशल बना दें।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile