Galaxy S25 Ultra Vs Pixel 9 Pro XL: स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की तुलना में किसका पलड़ा भारी?

Galaxy S25 Ultra Vs Pixel 9 Pro XL: स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की तुलना में किसका पलड़ा भारी?

क्या आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बाजार में उपलब्ध ढेर सारे ऑप्शंस को लेकर कंफ्यूज़ हैं? जहां कई लोग फ्लैगशिप सेगमेंट में Apple iPhones खरीदना पसंद करते हैं, तो वहीं कई लोग हैसल-फ्री ईकोसिस्टम्स के कारण Android ईकोसिस्टम को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। वर्तमान में फ्लैगशिप सेगमेंट में कुछ पॉप्युलर एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स हाल ही में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S25 Ultra और पिछले साल का Google Pixel 9 Pro XL है।

इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को इनकी एडवांस्ड कैमरा क्षमताओं, AI फीचर्स और पॉवरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। लेकिन इन दोनों में कौन सा स्मार्टफोन सही चॉइस होगा? आइए जानने के लिए इन दोनों के स्पेक्स का डिटेल में कम्पैरिज़न करते हैं।

Galaxy S25 Ultra Vs Pixel 9 Pro XL: कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 1,29,999 रुपए की शुरुआती कीमत में आता है। वहीं दूसरी ओर, गूगल पिक्सल 9 प्रो XL की कीमत 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के लिए 1,24,999 रुपए है।

Galaxy S25 Ultra Vs Pixel 9 Pro XL: डिजाइन

इस साल सैमसंग ने गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के डिजाइन में फ्लैट डिस्प्ले और कर्व्ड किनारों के साथ कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, और साथ ही इसने स्मार्टफोन को ज्यादा पतला और ज्यादा पतला भी बनाया है। वहीं दूसरी ओर, पिक्सल 9 प्रो XL एक बड़ी डिस्प्ले, नए कैमरा मॉड्यूल और अन्य के साथ इस लाइनअप में नया मॉडल है। ये मॉडल्स एक-दूसरे से काफी अलग हैं, जबकि दोनों ही एक प्रीमियम लुक और फ़ील ऑफर करते हैं। Galaxy S25 Ultra एक टाइटेनियम फ्रेम के साथ आता है, जबकि Pixel 9 Pro XL एक एलुमिनियम फ्रेम के साथ आता है। हालांकि, दोनों ही डिवाइसेज़ वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग ऑफर करते हैं।

यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे Haseen Dilruba का क्लाईमैक्स, सस्पेंस से ऐसा दिमाग घुमाएंगी ये वाली OTT फिल्में, हर मिनट बढ़ता जाता है सस्पेंस थ्रिलर

Galaxy S25 Ultra Vs Pixel 9 Pro XL: डिस्प्ले

डिस्प्ले के लिए, सैमसंग फोन एक 6.9-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले से लैस है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1440p रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इसी बीच, पिक्सल 9 प्रो XL में 6.8-इंच LTPO OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1344p रिज़ॉल्यूशन देती है।

Galaxy S25 Ultra Vs Pixel 9 Pro XL: परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 इलीट प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB रैम के साथ पेयर किया गया है। इसकी तुलना में गूगल पिक्सल 9 प्रो XL एक गूगल टेंसर G4 चिप के साथ आता है जिसे 16GB के साथ पेयर किया गया है। दोनों हैंडसेट्स लैग-फ्री परफॉर्मेंस और आसान मल्टीटास्किंग ऑफर करते हैं, जो इन दोनों को ही शानदार विकल्प बनाती है। इन दोनों फोन्स को पॉप्युलर AI स्मार्टफोन्स के तौर पर जाना जाता है।

Galaxy S25 Ultra Vs Pixel 9 Pro XL: बैटरी

लंबी परफॉर्मेंस के लिए सैमसंग फोन 5000mAh की बैटरी पर चलता है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं गूग का फोन थोड़ी बड़ी 5060mAh की बैटरी से लैस है और यह 37W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel छोड़िए, इस कंपनी के पास है सबसे बेस्ट वैलीडिटी रिचार्ज, इतने सस्ते में और कहीं नहीं मिलेगा पूरे साल वाला प्लान

Galaxy S25 Ultra Vs Pixel 9 Pro XL: कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा एक क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें एक 200MP मेन कैमरा, एक 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 10MP टेलीफ़ोटो लेंस और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 50MP का टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है। वहीं दूसरी ओर, गूगल पिक्सल 9 प्रो XL में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50MP OIS मेन कैमरा, एक 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 48MP टेलीफ़ोटो लेंस शामिल है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo